zee media Quiz Competition : भारत की सांस्कृतिक और बौद्धिक धरोहर से जुड़ी ‘अनवीलिंग इंडिया क्विज’ प्रतियोगिता का प्रोमो लॉन्च कर दिया गया है. डीपीआईआईटी ((Department for Promotion of Industry and Internal Trade) ) के सहयोग से ज़ी मीडिया देश के प्रतिभाशाली छात्रों को अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन करने के लिए उन्हें एक राष्ट्रीय मंच प्रदान कर रहा है. यह क्विज भारतीय उत्पादों, परंपराओं और विशिष्टता को उजागर करने का प्रयास है. प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के छात्र भाग लेंगे. स्टेट चैंपियनशिप राउंड क्लियर करने वाली चार शानदार टीमों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप राउंड में प्रवेश करने का मौका मिलेगा. अब स्टेट चैंपियनशिप राउंड में कौन चुनौती का सामना करेगा और अपना स्थान सुरक्षित करेगा. अनवीलिंग इंडिया क्विज़ का एपिसोड 3, 22 फरवरी को शाम 6:30 बजे ज़ी दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा पर प्रसारित किया जाएगा.