Money Laundering: प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम ईडी की चार्जशीट में आने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. आज नागपुर में पवन खेड़ा ने कहा कि यह पहली बार नहीं हो रहा है. वे चुनाव आते ही षडयंत्र रचते हैं. यह तो सिर्फ शुरुआत है, देखिए चुनाव से पहले और क्या-क्या करते हैं. हालांकि बड़े बेफिक्रे अंदाज में उन्होंने कहा, उन्हें षडयंत्र करने दीजिए. दरअसल हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन खरीद मामले में ईडी ने बिना आरोपी बनाए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम चार्जशीट में डाला है. आरोप पत्र में प्रियंका को जमीन खरीद के आरोपी से जुड़ा बताया गया है. ये जमीन प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने खरीदी थी.