Arvind kejriwal: ईडी दो बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुला चुकी है. लेकिन केजरीवाल दूसरे समन पर भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए. इसी विषय को लेकर आज वरिष्ठ पत्रकार पीयूष पंत ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए ईडी समन पर केजरीवाल के न पहुंचने पर इसे चूहे बिल्ली का खेल बताया है. वहीं पंत ने कहा कि अगर केजरीवाल की गिरफ्तारी हो जाती है तो यह बीजेपी के लिए 2024 लोकसभा चुनाव दिल्ली में नुकसान कर सकती है, क्योंकि दिल्ली के लोग केजरीवाल का काम से खुश हैं, जिसके चलते केजरीवाल की गिरफ्तारी से जनता बीजेपी की खिलाफ हो सकती है.