Modi Surname Case : सूरत की अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मानहानि के मामले में आज दो साल की सजा सुनाई. उन्हें यह सजा 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में दी गई है. हालांकि कोर्ट ने उनकी सजा को एक महीने के लिए निलंबित किया है. राहुल गांधी को अदालत ने जमानत दे दी है. कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने के लिए राहुल गांधी के पास 30 दिन हैं. दरअसल राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में आयोजित रैली में मोदी सरनेम को चोरों से जोड़ दिया था. इस पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. पूर्णेश का आरोप था कि राहुल ने पूरे मोदी समुदाय का अपमान किया है.