Weather: आज यानी कि गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं आज हल्की हवाएं चलेगी. धूप की चटक कम रहेगी. हवा की वजह से लोगों को दोपहर के समय गर्मी से राहत मिलेगी
Trending Photos
Weather: दिल्ली के मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली के तापमान अब धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है. बीते बुधवार के दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली में तापमान गिरने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. क्योंकि अक्टूबर के इस महीने में तेज धूप के साथ-साथ दिल्ली का तापमान काफी दिनों से 35 डिग्री के आसपास बना हुआ था. हालांकि अब दिन में धूप की चटक कम होने लगी है. हवाएं भी चलने लगी है. लोगों को सुबह और रात के समय ठंड का एहसास होने लगा है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
आज यानी कि गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं आज हल्की हवाएं चलेगी. धूप की चटक कम रहेगी. हवा की वजह से लोगों को दोपहर के समय गर्मी से राहत मिलेगी. फिलहाल 28 अक्टूबर तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना काफी कम होगी.
ये भी पढ़ें: खिड़की डोला टोल को बनाया जाएगा इंटरचेंज? नायब सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
आज इन इलाकों में बारिश की संभावना
वहीं आज यानी की गुरुवार के दिन देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी झारखंड में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के भारी बारिश के होने का अनुमान है. वहीं 25 अक्टूबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. इसके साथ ही ढेंकनाल, पुरी, खोर्दा, मयूरभंज, केंद्रपाड़ा, केंदुझार, जगतसिंगपुर, जाजपुर और कटक में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है.