Trending Photos
Delhi Traffic Police Advisory: नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को ED कार्यालय में पेश होना है. इसी बीच कांग्रेस ने कहा है कि उनके सांसद, सदस्य और प्रमुख नेता भी ED कार्यालय जाएंगे. ऐसे में दिल्ली में ट्रैफिक जाम होने की आशंका है. इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रास्तों को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली में भारी ट्रैफिक जाम रहने की आशंका है. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्तों को बंद किया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन की तरफ से ना जाया जाए.
Kindly avoid Motilal Nehru Marg, Akbar Road, Janpath & Man Singh Road between 0700 hrs & 1200 hrs. Due to special arrangements traffic movement will not be possible on these roads.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 12, 2022
इसके साथ ही मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड से भी नहीं जाने को कहा गया है. नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा.
राहुल गांधी की पेशी को लेक कांग्रेस धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. इस बीच धरना प्रदर्शन के चलते कांग्रेस के मुख्यालय के सामने से पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. ये लोग राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.
कांग्रेस अपने मुख्यालय से एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय (ED Headquarters) तक रैली निकालने की तैयारी कर रही थी, लेकिन इन तैयारियों को तब झटका लगा, जब दिल्ली पुलिस ने रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
LIVE TV