Jagdeep Dhankhar: मंदिरों में VIP लाइन का सिस्टम बंद हो, यह पूरा कल्चर ही खराब है... भड़के उपराष्ट्रपति धनखड़
Advertisement
trendingNow12592126

Jagdeep Dhankhar: मंदिरों में VIP लाइन का सिस्टम बंद हो, यह पूरा कल्चर ही खराब है... भड़के उपराष्ट्रपति धनखड़

Jagdeep Dhankhar on VIP Culture: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को मंदिरों में VIP दर्शन की व्यवस्था को लेकर कड़ा विरोध जताया. उन्होंने कहा कि यह पूरी संस्कृति देवत्व के खिलाफ है और इसे खत्म किया जाना चाहिए.

Jagdeep Dhankhar: मंदिरों में VIP लाइन का सिस्टम बंद हो, यह पूरा कल्चर ही खराब है... भड़के उपराष्ट्रपति धनखड़

Jagdeep Dhankhar on VIP Culture: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को मंदिरों में VIP दर्शन की व्यवस्था को लेकर कड़ा विरोध जताया. उन्होंने कहा कि यह पूरी संस्कृति देवत्व के खिलाफ है और इसे खत्म किया जाना चाहिए. धनखड़ ने कहा, "VIP संस्कृति समानता के सिद्धांतों के विपरीत है. खासकर धार्मिक स्थलों पर इसका कोई स्थान नहीं होना चाहिए." वे श्री मंजूनाथ मंदिर में देश के सबसे बड़े प्रतीक्षा परिसर ‘श्री सानिध्य’ के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे.

विघटनकारी राजनीति पर जताई चिंता

धनखड़ ने मौजूदा राजनीतिक माहौल पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आजकल लोग संवाद के बजाय लोकतांत्रिक मूल्यों को बाधित कर रहे हैं. उन्होंने इसे "जलवायु परिवर्तन से भी अधिक खतरनाक" बताया और कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने वाली ताकतों का परिणाम है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे इन विभाजनकारी ताकतों को बेअसर करें.

देश को एकजुट और विकासोन्मुख बनाने की अपील

उप राष्ट्रपति ने कहा कि भारत विकास के कई मोर्चों पर आगे बढ़ रहा है. ऐसे में हमें विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर काम करना चाहिए. उन्होंने समाज से आग्रह किया कि भौतिकवाद से ऊपर उठकर सामाजिक सद्भाव, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक अधिकारों को मजबूत करने पर ध्यान दें.

CSR फंड के उपयोग पर कॉरपोरेट जगत से अपील

धनखड़ ने भारत के कॉरपोरेट जगत से आग्रह किया कि वे अपने CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड का उपयोग शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में करें. उन्होंने कहा कि यह समाज के कल्याण और समावेशी विकास के लिए जरूरी है.

‘पंच प्रण’ के जरिए मजबूत लोकतंत्र का संदेश

उप राष्ट्रपति ने आधुनिक भारत के लिए पांच सिद्धांत, जिन्हें उन्होंने ‘पंच प्रण’ कहा, प्रस्तावित किए. ये सिद्धांत हैं.. सामाजिक सद्भाव, पारिवारिक स्थिरता, पर्यावरण संरक्षण, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का संतुलन, और देश के प्रति निस्वार्थ सेवा. उन्होंने कहा कि देश के विकास को अपनी प्राथमिकता बनाना चाहिए.

श्रद्धालुओं के लिए अत्याधुनिक प्रतीक्षा परिसर का उद्घाटन

धनखड़ ने ‘श्री सानिध्य’ नामक प्रतीक्षा परिसर का उद्घाटन किया, जो 2.75 लाख वर्ग फुट में फैला है. इसमें 16 हॉल हैं, जिनमें एक समय में 10,000 से 12,000 भक्तों के बैठने की क्षमता है. उप राष्ट्रपति ने मंदिर ट्रस्ट की इस पहल की सराहना की, जो श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

ग्रामीण छात्रों के लिए ‘ज्ञान दीप परियोजना’ की शुरुआत

अपने दौरे के दौरान धनखड़ ने ग्रामीण छात्रों के लिए ‘ज्ञान दीप परियोजना’ नामक छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शुरुआत की. यह श्री क्षेत्र धर्मस्थल ग्रामीण विकास परियोजना (SKDRDP) का हिस्सा है. उन्होंने इसे समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news