Satyendar Kumar Jain News: सत्येंद्र जैन की मन जाएगी दिवाली, कोर्ट से आ गई AAP के लिए बड़ी खुशखबरी
Advertisement
trendingNow12478207

Satyendar Kumar Jain News: सत्येंद्र जैन की मन जाएगी दिवाली, कोर्ट से आ गई AAP के लिए बड़ी खुशखबरी

Satyendar Kumar Jain Latest News: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन को कोर्ट से जमानत मिल गई है. आज हुई सुनवाई में जैसे ही अदालत ने अपना फैसला सुनाया, वहां मौजूद सत्येंद्र जैन की पत्नी रो पड़ीं.

 

Satyendar Kumar Jain News: सत्येंद्र जैन की मन जाएगी दिवाली, कोर्ट से आ गई AAP के लिए बड़ी खुशखबरी

Satyendar Kumar Jain Bail News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेन्द्र जैन को जमानत मिल गई है. कोर्ट ने कहा कि सतेन्द्र जैन लंबे वक़्त से जेल में है, लिहाजा अब उन्हें जमानत मिलनी चाहिए. इस टिप्पणी के साथ ही कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. अदालत खा आदेश सुनते ही वहां मौजूद सतेंद्र जैन की पत्नी रो पड़ीं.

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज हुई सुनवाई में पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई. सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में मई 2022 से जेल में बंद हैं. कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन लंबे वक़्त से जेल में बंद हैं और उन पर चल रहे ट्रायल के जल्द पूरा होने कोई संभावना नहीं है. ऐसे में कोर्ट जमानत के नियम का पालन करते हुए उन्हें शर्तों के साथ बेल पर रिहा करने का आदेश देती है. 

सत्येंद्र जैन की रिहाई के लगाई ये शर्तें

कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को जमानत देते हुए उन पर कई शर्तें भी लगाईं. अदालत ने कहा कि जमानत के लिए उन्हें 50 हजार रुपये का निजी मुचलका भरना होगा और इस दौरान वे जेल से बाहर नहीं जा सकेंगे. सत्येंद्र जैन को बेल देते हुए कोर्ट ने उनकी लंबी न्यायिक हिरासत का हवाला भी दिया. अदालत ने कहा कि वे पिछले करीब 2 साल से जेल में बंद हैं. इसी तरह के प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट मनीष सिसोदिया को जमानत दे चुकी है. लिहाजा मनीष सिसोदिया की रिहाई के आधार पर सत्येंद्र जैन भी जमानत के हकदार हो जाते हैं.

ईडी ने जमानत दिए जाने का किया विरोध

इस दौरान ईडी के वकील ने सत्येंद्र जैन की जमानत का विरोध किया. हालांकि कोर्ट ने उनकी दलीलों पर कोई ध्यान नहीं दिया. अदालत ने कहा कि ईडी की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभी ट्रायल ही चल रहा है. निकट भविष्य में उसके मुकदमा शुरू होने की संभावना नहीं है, ऐसे में नतीजा आने की बात तो छोड़ ही दीजिए. इसके साथ ही अदालत ने निजी मुचले पर सत्येंद्र जैन को रिहा करने का आदेश जारी कर दिया. 

तानाशाह की तानाशाही पर एक बार फिर तमाचा- सिसोदिया

सत्येंद्र जैन की रिहाई पर आम आदमी पार्टी ने खुशी जताई है. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'सत्यमेव जयते. देश का संविधान ज़िंदाबाद. तानाशाह की तानाशाही पर एक बार फिर तमाचा. झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर सत्येंद्र जैन को इतने लंबे समय तक जेल में रखा. चार बार उनके घर पर रेड की. कुछ मिला नहीं फिर भी PMLA का झूठा केस बनाकर जेल में डालकर रखा. देश की न्यायपालिका को सच और न्याय का साथ देने के लिए धन्यवाद.' 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news