Geeta: पाकिस्तान से भारत लौटीं गीता दे रहीं 8वीं की परीक्षा, अपना पहला पेपर संस्कृत में दिया
Advertisement
trendingNow12258059

Geeta: पाकिस्तान से भारत लौटीं गीता दे रहीं 8वीं की परीक्षा, अपना पहला पेपर संस्कृत में दिया

Geeta: पाकिस्तान से भारत लौटीं गीता एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वह राजा भोज स्कूल में कक्षा 8वीं की परीक्षा देने के लिए मंगलवार को भोपाल पहुंची. उन्होंने अपना पहला पेपर संस्कृत में दिया. पाकिस्तान से 2015 में अपने देश भारत लौटीं गीता आठवीं की परीक्षा को लेकर उत्साहित हैं.

Geeta: पाकिस्तान से भारत लौटीं गीता दे रहीं 8वीं की परीक्षा, अपना पहला पेपर संस्कृत में दिया

Geeta: पाकिस्तान से भारत लौटीं गीता एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वह राजा भोज स्कूल में कक्षा 8वीं की परीक्षा देने के लिए मंगलवार को भोपाल पहुंची. उन्होंने अपना पहला पेपर संस्कृत में दिया. पाकिस्तान से 2015 में अपने देश भारत लौटीं गीता आठवीं की परीक्षा को लेकर उत्साहित हैं. 33 साल की मूक-बधिर गीता ने परीक्षा के लिए अर्जी दी थी जिसे मंजूर कर लिया गया था.

राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के संचालक प्रभात राज तिवारी ने बताया कि गीता का आवेदन मंजूर करते हुए हमने उन्हें कक्षा आठ की परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है. उन्हें परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है और आज उन्होंने अपनी पहला पेपर संस्कृत में दिया. अधिकारियों ने बताया कि राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की आयोजित कक्षा आठ की परीक्षा 21 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगी.

इंदौर की गैर सरकारी संस्था ‘आनंद सर्विस सोसायटी’ कक्षा आठ की परीक्षा में बैठने में गीता की मदद कर रही है. संस्था के सचिव ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया कि गीता का असली नाम राधा है और वह इन दिनों महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में अपनी मां मीना पांढरे के साथ रह रही हैं. उन्होंने बताया, 'पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद गीता करीब पांच साल तक इंदौर में रही थीं. इस दौरान उन्होंने 2020 में कक्षा पांच उत्तीर्ण कर ली थी, लेकिन बाद में कोविड-19 के प्रकोप और अन्य कारणों से उनकी पढ़ाई आगे बढ़ नहीं सकी.’

पुरोहित ने बताया कि पढ़-लिखकर गीता आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं. अगर गीता आठवीं पास कर लेती हैं, तो वह दिव्यांग कोटा के तहत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए होने वाली सरकारी भर्ती की पात्र बन सकती हैं. पुरोहित ने बताया कि गीता, औरंगाबाद के गैर सरकारी संगठन 'प्रोग्रेसिव लाइफ सेंटर' की मदद से कक्षा आठ की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं.

पुरोहित की पत्नी और सांकेतिक भाषा की जानकार मोनिका पुरोहित भी गीता को ऑनलाइन कक्षा के जरिये परीक्षा की तैयारी करा रही हैं. मोनिका ने कहा, ‘गीता पूरी लगन से आठवीं की परीक्षा की तैयारी की है. उन्हें हालांकि हिन्दी और संस्कृत में थोड़ी मुश्किलें हो रही हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि वह अपनी लगन के जरिये इन मुश्किलों से पार पा लेंगी.’ अधिकारियों के मुताबिक गीता की उम्र 33 साल के आस-पास आंकी जाती है. वह बचपन में गलती से रेल में सवार होकर सीमा लांघने के कारण करीब 23 साल पहले पाकिस्तान पहुंच गयी थीं. पाकिस्तानी रेंजर्स ने गीता को लाहौर रेलवे स्टेशन पर समझौता एक्सप्रेस में अकेले बैठा हुआ पाया था.

मूक-बधिर लड़की को पाकिस्तान की सामाजिक संस्था 'ईधी फाउंडेशन' की बिलकिस ईधी ने गोद लिया और अपने साथ कराची में रखा था. तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (अब दिवंगत) के विशेष प्रयासों के कारण गीता 26 अक्टूबर 2015 को स्वदेश लौट सकी थीं. इसके अगले ही दिन उन्हें इंदौर में एक गैर सरकारी संस्था के आवासीय परिसर भेज दिया गया था. वर्ष 2021 में महाराष्ट्र में अपने परिवार का पता चलने के बाद गीता इस राज्य में रह रही हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news