New Year Celebration in Kashmir: कड़ी सुरक्षा के बीच बर्फ की चोटियों से घिरा विंटर वंडरलैंड गुलमर्ग में नए साल की शुरुआत के लिए हजारों पर्यटकों से भरा हुआ है.
Trending Photos
सैयद खालिद हुसैन, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हिमालय से लगी विशाल पहाड़ियों में बर्फ की चादर छाई है. नए साल के जश्न के लिए हजारों सैलानी कश्मीर घाटी में मौजूद हैं. खासकर गुलमर्ग तो फिलहाल बर्फ से लदे स्वर्ग में बदल गया है. गुलमर्ग पहुंचे सैलानी खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. क्योंकि गुलमर्ग का आकर्षक विंटर लुक सोशल मीडिया के जरिए लोगों को खूब रास आ रहा है. सुर्ख बर्फ की चमचमाती चादर से सजे इस पॉपुलर स्की रिसॉर्ट का कोना-कोना अलग छटा बिखेर रहा है. यहां की बर्फीली वादियों में पर्यटक नाचते-घूमते हुए पुराने साल को विदा कर रहे हैं. नए साल के वेलकम की खुमारी कुछ ऐसी छाई है कि वो अपनी जिंदगी के हर पल को कुछ इस तरह पूरी शिद्दत से जी लेना चाहते हैं, मानो कल हो ना हो.
गुलमर्ग की कहानी सैलानियों की जुबानी
दिल्ली से घूमने पहुंचे मनोज श्रीवास्तव ने ज़ी न्यूज़ के कैमरे पर कहा, इससे पहले वो न्यू इयर मनाने दो बार हिमाचल गए थे मगर इस बार उन्होंने कश्मीर चुना क्योंकि यहां गुलमर्ग के बारे में बहुत सुना था. उन्होंने जैसा सुना था उससे भी ज्यादा खूबसूरत इसे पाया. लोग सच ही बोलते हैं. जन्नत यही है. खूबसूरत नजारों के मामले में यहां की कोई भी जगह किसी के कम नहीं है. यानी खूबसूरती में 19-20 का फ़र्क़ भी नहीं है.
मनोज की पत्नी आरती तो खुशी से झूमती नजर आईं, उन्होंने कहा, 'यहां आना उनका वो अधूरा सपना था तो सालों बाद पूरा हुआ. न्यू इयर ईव से पहले मैंने अपना बर्थ डे मनाया और अब नए साल का जश्न मना रहे हैं. इस दुगनी खुशी के साथ उम्मीद है कि पूरा साल अच्छा जाएगा. इसलिए सब को जीवन में एक बार कश्मीर आना चाहिए.'
नए साल का जश्न
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से देश में राष्ट्रीय शोक है. सरकारी खर्च पर हर्षोल्लास से जुड़े आयोजन स्थगित हैं. दिल्ली से सैकड़ों किलोमीटर दूर यहां भारी तादाद में सैलानी नए साल का जश्न मनाने कश्मीर पहुंचे हैं. गुलमर्ग बीते कुछ दिनों से सैलानियों से हाउस फुल है. होटल्स बुक हो चुके हैं. सात दिन पहले ही गुलमर्ग में भारी बर्फबारी से माहौल बना हुआ था. आईएमडी ने नए साल के पहले हफ़्ते में बर्फबारी होने की दो भविष्यवाणियां की थीं.
महाराष्ट्र से आए राजीव त्रिपाठी मानते हैं कि इससे बेहतर नये साल की शुरुआत नहीं हो सकती थी. उनकी जिंदगी के ये पल अनमोल हैं, क्योंकि चारों ओर बेमिसाल नज़ारे है.
नए साल के मौके पर बर्फबारी होते ही कश्मीर में पर्यटकों की अच्छी खासी आमद हुई है, खास तौर पर गुलमर्ग के मशहूर स्की रिसॉर्ट में. आंकड़ों के मुताबिक, नए साल के अवसर पर गुलमर्ग में 100%, श्रीनगर में 60% और पहलगाम में 60% पर्यटक बुकिंग है. यह भीड़ इसलिए है बढ़ गई है क्योंकि आईएमडी ने नए साल के पहले हफ्ते में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों की भविष्यवाणी की है और कश्मीर में फिर बर्फबारी का अनुमान जताया है जिसके कारण देश भर से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नए साल के मौके पर कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है. खास तौर पर गुलमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर के मुख्य लाल चौक और डल झील के किनारे जहां बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. वहां कड़े सुरक्षा इंतजाम हैं. अधिकारियों के मुताबिक पुलिस प्रशासन ने शहर में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कड़ी निगरानी और अन्य सुरक्षा इंतजाम किए हैं. भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. सीसीटीवी से स्थिति पर नजर रखी जा रही है. सभी महत्वपूर्ण सड़कों और गलियों में पुलिस चेक-पोस्ट बनाए गए हैं.
नए साल की शुरुवात के साथ ही कश्मीर में पर्यटकों की इतनी तादाद में आगमन के साथ यह अनुमान लगाया जा सकता है कि नए साल में भी यहां पर्यटकों की तादाद अच्छी रहेगी. इस साल कश्मीर 30 लाख सैलानी कश्मीर घूमने आए. इसके साथ ही 2024 में सैलानियों के यहां आने के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं.