Twitter India: ट्विटर पर सरकार ने अब तक कितने अकाउंट कराए बंद? IT मंत्री ने बता दी पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow11276296

Twitter India: ट्विटर पर सरकार ने अब तक कितने अकाउंट कराए बंद? IT मंत्री ने बता दी पूरी लिस्ट

Twitter Account Ban in India: लोकसभा में एक लिखित उत्तर में सरकार ने बताया कि 2014 के बाद अब तक कितने ट्विटर अकाउंट बंद किए गए हैं. इलेक्ट्रॉनिकी और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लिखित उत्तर में इसकी जानकारी दी.

Twitter India: ट्विटर पर सरकार ने अब तक कितने अकाउंट कराए बंद? IT मंत्री ने बता दी पूरी लिस्ट

Twitter Account Ban in India: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर को भारत सरकार ने इस साल 1122 Twitter URL बंद करने के लिये कहा. इस बात का खुलासा लोकसभा में एक लिखित जवाब में हुआ. सरकार की तरफ से सदन के सामने ट्विटर से जुड़े सवालों का जवाब दिया गया.

लोकसभा में पूछा गया था सवाल

लोकसभा में कार्यवाही के दौरान सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने सवाल किया था कि क्या सरकार ने ट्विटर से किसी अकाउंट को बंद करने का अनुरोध किया है. अगर हां तो इसका डेटा क्या है और 2014 से अब तक ट्विटर पर बंद किए गए अकाउंट की संख्या कितनी है? उन्होंने आगे पूछा कि क्या ट्विटर द्वारा बंद किए गए अकाउंट को 2014 से हैंडल किया जा रहा है? आखिर इन अकाउंट को बंद करने की वजह क्या है?

IT मंत्री ने दिया जवाब

सांसद प्रद्युत बोरदोलोई के सवाल का इलेक्ट्रॉनिकी और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लिखित जवाब दिया. उन्होंने बताया कि सरकार ने इस साल ट्वीटर को 1122 Twitter URL बंद करने के लिए कहा. पिछले साल 2851 ट्विटर अकाउंट बंद किए गए.

साल

बंद अकाउंट

2014

8

2015

15

2016

194

2017

588

2018

225

2019

1041

2020

2851

2021

2851

2022

1122 (जून तक)

क्यों किए अकाउंट डिलीट?

इसके अलावा राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि सेफ और विश्वसनीय और जवाबदेह इंटरनेट सुनिश्चित करने के लिए सरकार के उद्देश्य के अनुरूप IT मंत्रालय ने IT एक्ट, 2000 की धारा 69 A के तहत ट्विटर अकाउंट सहित URL को ब्लॉक करने के लिए निर्देश जारी किए. उन्होंने बताया कि IT मंत्रालय ट्विटर द्वारा सस्पेंड किए गए अकाउंट का डेटा का रखरखाव नहीं करता.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news