Nambi Narayanan Video: 'मैं हिंदू हूं, क्या ये पाप है?' पहचान पर सवाल उठाने वालों को इसरो के पूर्व साइंटिस्ट ने दिया करारा जवाब
Advertisement
trendingNow11263817

Nambi Narayanan Video: 'मैं हिंदू हूं, क्या ये पाप है?' पहचान पर सवाल उठाने वालों को इसरो के पूर्व साइंटिस्ट ने दिया करारा जवाब

Nambi Narayanan Video: अपनी नौकरी के वक्त गलत तरीके से हटाए गए नंबी ने कहा कि उनका किसी भी पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है. अगर कोई राजनीति के लिए उनका नाम उछाल रहा है तो उसे ऐसा नहीं करना चाहिए. 

Nambi Narayanan Video: 'मैं हिंदू हूं, क्या ये पाप है?' पहचान पर सवाल उठाने वालों को इसरो के पूर्व साइंटिस्ट ने दिया करारा जवाब

Rocketry- The Nambi Effect: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने उनके जीवन पर बनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' में दिखाई गई उनकी हिंदू पहचान को टारगेट किया था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नंबी नारायणन को अपनी बात समझाते हुए और यह पूछते हुए देखा जा सकता है कि क्या हिंदू होना पाप है?

वीडियो में क्या बोले नारायणन

वीडियो में नंबी नारायणन कहते हैं, 'यह कभी-कभी मजाक लगता है. किसी ने एक रिव्यू लिखा, जिसमें उसने कहा कि नंबी नारायणन को हिंदू दिखाया गया है. नंबी नारायणन कुछ उत्सव कर रहे हैं. सुप्रभातम का पाठ कर रहे हैं. और भी बाकी तरह की चीजें, वह 'ब्राह्मण' है; वह एक हिंदू है. हिंदुत्व दिखाया जा रहा है. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि मैं हिंदू हूं. मेरा मतलब है कि मुझे ये कहने में कोई शर्म नहीं है. क्या हिंदू होना शर्म की बात है? '

'हिंदू हूं तो फिल्म में दिखाया गया'

नंबी ने आगे कहा कि वह हिंदू हैं और इसलिए फिल्म में भी उन्हें हिंदू दिखाया गया है. उन्हें मुसलमान या ईसाई नहीं दिखाया जा सकता था. उन्होंने आगे कहा कि वह ब्राह्मण नहीं थे, और अगर वह थे भी, तो लोग उन्हें (ब्राह्मण) क्यों काटना चाहेंगे. 

नंबी नारायणन ने कहा, 'क्या ब्राह्मण होना पाप है. मैं ब्राह्मण नहीं हूं, ये एक अलग सवाल है. अगर कोई ब्राह्मण सहयोगी है तो क्या आप उसे छोटा मानोगे. ऐसे कितने ही ब्राह्मण हैं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जिंदगी दे दी. सिर्फ एक नहीं. मैं आपको पूरी लिस्ट दे सकता हूं. इसलिए बात सिर्फ इतनी है कि हम बेवजह ही मुद्दे को बढ़ावा दे रहे हैं.'

अपनी नौकरी के वक्त गलत तरीके से हटाए गए नंबी ने कहा कि उनका किसी भी पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है. अगर कोई राजनीति के लिए उनका नाम उछाल रहा है तो उसे ऐसा नहीं करना चाहिए. नंबी ने कहा कि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन दोनों से तारीफ मिली हैं और दोनों की राजनीति अलग है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news