Pakistan Drug Smuggling: पाकिस्तान भले ही ऊपरी तौर पर शांत दिख रहा हो लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है. वह अब समंदर के जरिए अपनी साजिशों को अंजाम देने में जुटा है.
Trending Photos
India Pakistan News in Hindi: भारत ने सरहद पार आतंकवाद पर जब से सख्ती के साथ नकेल कसी है, उससे पाकिस्तान में डर तो बढ़ा है लेकिन वह अपनी हरकतों से अब भी बाज नहीं आ रहा है. उसने अब समुद्र के जरिए भारत में ड्रग्स की सप्लाई शुरू करवाकर देश को खोखला करने की साजिश शुरू कर दी है. इस काले धंधे पर रोक लगाने के लिए समुद्री सुरक्षा से जुड़ी सभी प्रमुख एजेंसियों ने आज समंदर में संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान समुंदर में 90 किलो ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानियों को अरेस्ट किया गया. वे इस ड्रग्स को भारत में पहुंचाने के लिए ला रहे थे.
Indian Coast Guard undertook an intelligence-based anti-narcotics operation at sea on 28th April. Approx 86 kg of narcotics worth Rs 600 crore has been apprehended along with 14 crew from the Pakistani boat. The operation was the epitome of inter-agency coordination wherein the… pic.twitter.com/9p4jJAmeeY
— ANI (@ANI) April 28, 2024
खुफिया सूचना पर समंदर में चला ऑपरेशन
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय तटरक्षक बल (ICG) को समंदर के जरिए पाकिस्तान से ड्रग्स की बड़ी खेप भारत आने की सूचना मिली थी. इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और गुजरात एटीएस (ATS) के साथ कोस्ट गार्ड ने समुंद्र में जॉइंट ऑपरेशन चलाने का फैसला लिया. गहरे समुद्र में पहुंचने पर एक नाव संदिग्ध हालत में भारत की ओर आती दिखाई दी. जब उसे घेरकर तलाशी ली गई तो एजेंसियों के होश उड़ गए.
करीब 600 करोड़ रुपये की ड्रग्स हुई बरामद
उस नाव में करीब 90 किलो ड्रग्स भरी हुई थी. बाजार में उस ड्रग्स की कीमत करीब 600 करोड़ रुपये है. एजेंसियों ने नाव पर सवार 14 पाकिस्तानी तस्करों को भी अरेस्ट कर लिया. वे उस ड्रग्स को पाकिस्तान से भारत लेकर जा रहे थे. जिसे भारत के किसी सुनसान तट पर उतारकर तस्कर वापस पाकिस्तान लौट जाते और उसके बाद उनके भारतीय हैंडलर उस ड्रग्स को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में डिलीवर करवा देते हैं.
अब तस्करों से पूछताछ करेंगी एजेंसियां
कोस्ट गार्ड ने पकड़े गए आरोपियों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हवाले कर दिया है, जहां पर अब उनसे उनके नेक्सस के बारे में पूछताछ की जाएगी. तस्करों से पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं और भारत में छुपे हुए हैंडलर्स के बारे में पूछा जाएगा. साथ ही इस काम में उनके मददगारों की भी पहचान की जाएगी. इसके साथ एटीएस भी इस ड्रग्स रैकेट के आतंकी वारदातों से जुड़े होने की संभावना पर जांच करेगी.