मां ने कान में कुछ कहा, फिर पूर्व ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने जो किया दिल जीत लेगा
Advertisement
trendingNow12626690

मां ने कान में कुछ कहा, फिर पूर्व ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने जो किया दिल जीत लेगा

Jaipur Literature Festival: ऋषि सुनक भारतवंशी परिवार से आते हैं. ब्रिटेन के पीएम रहे हैं. इस समय जयपुर में हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह मां के कहने पर कुछ करते हैं तो लोग तालियां बजाने लगे. मां ने ऋषि के कान में क्या कहा, इसके लिए आपको वीडियो देखना चाहिए.

मां ने कान में कुछ कहा, फिर पूर्व ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने जो किया दिल जीत लेगा

ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आए हुए हैं. कुछ देर पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें वह अपने ससुर, इन्फोसिस के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति के साथ शामिल हुए. वीडियो में वह आगे बैठे मुस्कुराते दिखाई देते हैं. उनके दाहिनी तरफ मां बैठी थी. पीछे बैठे लोग अपने मोबाइल से ऋषि सुनक का फोटो लेने में बिजी दिखे. तभी मंच से ऋषि सुनक का नाम अनाउंस हुआ, आगे जो हुआ आपका दिल जीत लेगा.

हां, मंच से नाम सुनते ही मुस्कुराते हुए ऋषि सुनक ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. लोगों ने तालियां बजाईं. ऋषि भी उस समय खुश दिख रहे थे. नारायण मूर्ति का नाम बोला गया तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए. दाहिनी तरफ बैठीं ऋषि की मां लोगों के रीएक्शन देख रही थीं. अचानक उन्होंने ऋषि को इशारा किया और कान में कुछ कहा. क्या कहा, यह तस्वीर में साफ समझ में आता है.

हां, मां ने हाथ जोड़कर इशारा किया और ऋषि को उठने के लिए कहा. मां की बात सुनते ही ऋषि सुनक अपनी जगह पर खड़े हो गए और पीछे मुड़कर बैठे और खड़े होकर वीडियो रिकॉर्ड कर रहे लोगों को हाथ जोड़कर प्रणाम किया. लोग उनका यह अंदाज देखकर खुश हो गए. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि यही तो भारतीय संस्कार हैं. बैठने के बाद ऋषि ने मां को शायद थैंक्यू कहा होगा. उस समय भी वह काफी खुश दिखाई दे रहे थे.

44 साल के ऋषि अक्टूबर 2022 में ब्रिटेन के पीएम बने थे और 5 जुलाई 2024 तक रहे. वह हिंदू धर्म का पालन करते हैं. दुनियाभर के हिंदू उनका जिक्र करते नहीं थकते.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news