India China Border News: भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया पिछले सप्ताह पूरी हो चुकी है. देपसांग में भारतीय सेना ने गश्त भी शुरू कर दी है.
Trending Photos
Indian Army News: भारतीय सेना ने सोमवार को पूर्वी लद्दाख के देपसांग क्षेत्र में गश्त वाले स्थानों में से एक स्थान पर सफलतापूर्वक गश्त की. कुछ दिन पहले ही भारतीय और चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख के गतिरोध वाले दो स्थानों-डेमचोक और देपसांग से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी की थी. डेमचोक में गश्त सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के एक दिन बाद शुक्रवार को शुरू हुई.
देपसांग में भारतीय सेना ने शुरू की पैट्रोलिंग
लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने X पर पोस्ट किया, 'भारतीय और चीनी पक्षों के बीच देपसांग और डेमचोक में गश्त फिर से शुरू करने और सैनिकों की वापसी के लिए सहमति बनने के बाद, आज देपसांग में गश्ती स्थलों में से एक पर भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक गश्त की. यह वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति और सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक और सकारात्मक कदम है.'
Following the consensus reached between the Indian and Chinese Side for disengagement and resumption of patrolling in Depsang and Demchok, the Indian Army patrol to one of the patrolling points in Depsang was successfully conducted today. This is yet another positive step towards… pic.twitter.com/iJrt6Hcd9z
— @firefurycorps_IA (@firefurycorps) November 4, 2024
यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि सैनिकों ने किस स्थल पर गश्त की. सरकार ने शनिवार को कहा था कि भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में दूसरे टकराव स्थल देपसांग में सत्यापन गश्त शुरू कर दी है.
LAC पर चार साल बाद शांति की आहट
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा था कि सैनिकों को पीछे हटाने पर चीन के साथ समझौते के बाद डेमचोक और देपसांग में पारस्परिक सहमति वाली शर्तों पर सत्यापन गश्त शुरू कर दी गई है.
पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर सैनिकों को पीछे हटाने और गश्त करने पर सहमति बनी, जो चार साल से जारी गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है. जून 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई भीषण झड़प के बाद दोनों देशों के संबंधों में गिरावट आई थी. (भाषा)