अब कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया क्‍यों नहीं जाना चाहते भारतीय छात्र? लगातार घट रही संख्‍या
Advertisement
trendingNow12592824

अब कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया क्‍यों नहीं जाना चाहते भारतीय छात्र? लगातार घट रही संख्‍या

Indian Students in Canada: विदेशों में जाकर प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में पढ़ने का सपना कई छात्र देखते हैं. दुनिया भर की यूनिवर्सिटीज भी इसके लिए छात्रों को प्रोत्‍साहित करती हैं लेकिन बीते कुछ समय से भारतीय छात्र कुछ देशों में पढ़ने जाने से बच रहे हैं.

अब कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया क्‍यों नहीं जाना चाहते भारतीय छात्र? लगातार घट रही संख्‍या

Indian Students in Australia: विदेशों से आए छात्र अपने साथ ना केवल टैलेंट लेकर आते हैं, बल्कि यह देश की संस्‍कृति, आर्थिक व्‍यवस्‍था, समाज में भी अहम रोल निभाते हैं. इसलिए सदियों से छात्रों के दूसरे स्‍थानों पर जाकर पढ़ने की परंपरा चली आ रही है. लेकिन बीते कुछ समय में कुछ देशों की सरकारों ने नियमों में ऐसी सख्‍ती बरती है कि भारतीय छात्रों का इन देशों से मोहभंग हो रहा है. अब छात्र इन देशों की यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेने की बजाय स्‍थानीय यूनिवर्सिटीज में ही एडमिशन ले रहे हैं. इस वजह से विदेश जाने वाले छात्रों की संख्या में भारी गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें: एलन मस्‍क ने बताया दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा क्‍या? भारत-चीन पर होगा सबसे ज्‍यादा असर

कनाडा जाने वाले छात्रों में 40 फीसदी कमी
 
इमिग्रेशन एक्सपर्ट हरविंदर सिंह ने बताया कि कनाडा में 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं यूके और ऑस्ट्रेलिया में 16-16 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. कनाडा में निज्जर हत्याकांड मामले के बाद से भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास आई, जिस वजह से कनाडा सरकार लगातार नियमों में बदलाव कर रही है. हालांकि, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से इस्तीफा दे दिया है. फिर भी छात्रों का विदेश जाने का रुझान कम है.

यह भी पढ़ें: म्‍यांमार चल रहा बांग्‍लादेश-सीरिया की राह पर...दिनोंदिन खो रहा अपने शहर, बनेगा नया देश!

पैरेंट्स भी ज्‍यादा दिन तक बच्‍चों के पास नहीं रुक सकते
   
हरविंदर सिंह ने हाल ही में कनाडा सरकार द्वारा माता-पिता के वीजा पर रोक लगाने के मामले में कहा कि कुछ कैटेगरी है, जिसमें पीआर के लिए पहले पेरेंट्स वीजा अप्लाई कर सकते थे. ऐसे ही कुछ कैटेगरी हैं, जिसमें सुपर वीजा के जरिए पेरेंट्स लंबे समय तक बच्चों के पास रह सकते थे. इस मामले को लेकर अब कनाडा सरकार ने इस लंबे समय को कुछ कम किया है.

यह भी पढ़ें: इस देश की आर्मी में नहीं है एक भी हिंदू, फिर भी दुनिया की सबसे बड़ी शाकाहारी सेना, हर 18 में से 1 सैनिक वेजिटेरियन-वीगन

उन्होंने कहा कि कनाडा में हाउसिंग क्राइसेस (वित्तीय संकट) काफी ज्यादा है. इसी के चलते प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भी पद से इस्तीफा देना पड़ा. कनाडा ने उतनी तेजी से खुद का विकास नहीं किया, जितनी तेजी से बच्चों को कनाडा बुलाने में किया है. कनाडा में जीडीपी ग्रोथ सहित कई बिजनेस में बढ़ोतरी होती है. कनाडा में लास्ट बजट की ओर ध्यान दें तो वहां पर हाउसिंग के ऊपर था और यह मुद्दा वहां पर प्रमुख तौर पर देखने को मिला.

कनाडा-भारत में आई दरार ने किया छात्रों का मोहभंग

कनाडा-भारत में आई दरार के चलते छात्रों के कनाडा जाने का रुझान काफी कम देखने को मिला. जिसके चलते भारी मात्रा में छात्रों ने स्थानीय कॉलेज में एडमिशन लेने का रुख किया. वहीं, पंजाब सरकार द्वारा बच्चों को नौकरी देने को लेकर हरविंदर सिंह ने कहा कि युवा हमारी पहचान हैं. अगर युवाओं की ओर ध्यान दिया जाए तो वह पंजाब में काफी बेहतर बदलाव ला सकते है.  

1991 का रिकॉर्ड देखें तो पंजाब नंबर 1 पर था, लेकिन अब 18वें से 19वें नंबर पर पहुंच गया. ऐसे में पंजाब और केंद्र सरकार अगर मिलकर काम करें तो बच्चों के लिए कुछ बेहतर बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं, मीनू बग्गा और विशाल ने कहा कि विदेशों में लगातार नियमों में बदलाव होने के चलते वह अपने देश में रहना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि विदेश में माता-पिता के आने पर रोक लगाई गई है. विदेश में हालत दिन ब दिन खराब हो रहे है, इसलिए वह विदेश नहीं जाना चाहते है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news