Election 2023: कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई हैं इतनी संपत्ति के मालिक, हलफनामे में दिया पूरा ब्योरा
Advertisement
trendingNow11653999

Election 2023: कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई हैं इतनी संपत्ति के मालिक, हलफनामे में दिया पूरा ब्योरा

Karnataka assembly elections 2023: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई चुनावी हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति की ब्योरा दिया है. आपको बता दें कि CM बसवराज बोम्मई ने शिगगांव सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है.

फाइल फोटो

Karnataka Election 2023 News: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai) के पास 49.70 करोड़ रुपये की संपत्ति है. यह जानकारी उनके चुनावी हलफनामे से मिली है. सीएम बोम्मई ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) के लिए शिगगांव सीट (Shiggaon seat) से नामांकन दाखिल किया है और इस दौरान उन्होंने निर्वाचन अधिकारी (Returning Officer) को अपना हलफनामा दिया. सीएम बोम्मई ने इस हलपनामे में अपनी कुल संपत्ति का ब्योरा दिया गया है.

सीएम बोम्मई के पास 5.98 करोड़ रुपये की चल संपत्ति

कर्नाटक मुख्यमंत्री के दिए हलफनामे से उनके निवेश विवरण (Investment Details) का पता चलता है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बोम्मई के पास 5.98 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि हिंदू अविभाजित परिवार से प्राप्त संपत्ति के रूप में उन्हें 1.57 करोड़ रुपये मिले हैं. उनकी पत्नी चन्नम्मा ने 1.14 करोड़ रुपये और बेटी अदिति ने 1.12 करोड़ रुपये का निवेश किया है, हालांकि उनके बेटे भरत बोम्मई अपने पिता पर आश्रित नहीं हैं, इसलिए उनके निवेश विवरण का उल्लेख नहीं किया गया है.

बेटे भरत को 14.74 लाख रुपये मिले

हालांकि बसवराज बोम्मई ने अपने बेटे भरत को 14.74 लाख रुपये दिए हैं. मुख्यमंत्री के पास 42.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जिसमें हिंदू अविभाजित परिवार के 19.2 करोड़ रुपये शामिल हैं. बोम्मई पर 5.79 करोड़ रुपये की देनदारी भी है. हलफनामे से पता चलता है कि बोम्मई ने 26 मार्च, 2022 को मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए धारवाड़ के हुबली तालुक के तरिहाला गांव में लगभग तीन एकड़ जमीन खरीदी है. बोम्मई और उनके आश्रितों के पास कुल मिलाकर 52.12 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

(इनपुट: एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news