Aaj Ki Taza Khabar: महाराष्ट्र चुनावों में लगाया धांधली का आरोप, सुप्रीम कोर्ट में जाएगा विपक्ष
Advertisement
trendingNow12551562

Aaj Ki Taza Khabar: महाराष्ट्र चुनावों में लगाया धांधली का आरोप, सुप्रीम कोर्ट में जाएगा विपक्ष

Breaking News 10 December 2024: देश और दुनिया की से जुड़ी से अहम खबरें सही समय पर, मुख्तसर अंदाज में पढ़ने के लिए बना रहे हैं हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ. 

Aaj Ki Taza Khabar: महाराष्ट्र चुनावों में लगाया धांधली का आरोप, सुप्रीम कोर्ट में जाएगा विपक्ष
LIVE Blog

आज की ताजा खबर 10 दिसंबर 2024: संसद का शीतकालीन सत्र दिलचस्प होता जा रहा है. एक तरफ जहां विपक्ष केंद्र सरकार को अडानी मामले पर घेरने में लगा हुआ है. सोमवार को विपक्ष के दो सांसदों ने मोदी-अडानी का मुखौटा लगाया, जिनसे बाद में राहुल गांधी बाचतीत की. इस चर्चा के दौरान मोदी-अडानी के रिश्ते के अलावा अमित शाह के संबंध जाहिर करने की कोशिश की. वहीं दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले यह भी खबर है कि भाजपा सरकार जल्द ही 'वन नेशन वन इलेक्शन' से संबंधित बिल लोकसभा में पेश कर सकती है. इतना ही नहीं राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को विपक्ष बड़ा कदम उठाने की तैयारी में नजर आ रहा है. 

दूसरी तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म को लेकर भारत में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज चौराहे तक विरोध प्रदर्शन रैली को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस प्रदर्शन में कई हिंदू संगठन शामिल होंगे. लखनऊ में होने जा रही रैली को लेकर ट्रेफिक रूट्स में भी बदलाव किए गए हैं.

10 December 2024
23:00 PM

Mumbai bus accident case: मुंबई बस हादसा

Mumbai Bus Accident: कुर्ला में बेकाबू बस ने 30 लोगों को कुचला, तीन की मौत हुई थी. अब इस केस में मुख्य प्रबंधक ट्रैफिक की अगुवाई में एक कमेटी बनाई गई है जो मामले की जांच करेगी.

22:30 PM

महाराष्ट्र चुनावों में लगाया धांधली का आरोप: विपक्ष सुप्रीम कोर्ट में लगाएगा याचिका

इंडिया गठबंधन ने महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में चुनाव प्रक्रियाओं और ईवीएम के लिए एसओपी में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाया है. चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने का फैसला लिया है.
 

22:01 PM

Ajmer News: अजमेर लाइव

अजमेर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की सुरक्षा में सेंध मामला. पिछले तीन दिन में दूसरी बार सुरक्षा में सेंध लगी. घटना के बाद चेता पुलिस प्रशासन,अजमेर शहर में नाकेबंदी की गई. शहर में प्रवेश के सभी मार्गों पर पुलिस की नाकेबंदी हुई शुरू. एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर पुलिस बरत रही अतिरिक्त सतर्कता देवनानी के निवास स्थान पर भी बढ़ाई गई अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था आज जयपुर से अजमेर लौटते समय गाड़ी सवार चार युवकों ने लगाई थी सुरक्षा में सेंध.

21:35 PM

Opposition leaders met Sharad Pawar in Delhi: शरद पवार के घर मुलाकात

विपक्षी दलों के नेता दिल्ली में एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे.

21:30 PM

ticketless travel in government bus cases: बेटिकट यात्रा बंद होगी

अब जल्द खत्म होंगे सरकारी बस में बे–टिकट यात्रा के मामले. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बयान. कहा - विदेश में चल रही है बिना कंडक्टर की बसें. एक ही गेट होता है एंट्री और एग्जिट के लिए. कार्ड या मोबाइल स्कैनर से अपने आप कट जाता है टिकट का पैसा. यात्री बैरियर हटने पर ही चढ़ या उतर सकता है. गडकरी ने किया राजस्थान के ऐसे ही एक पुराने मामले का जिक्र. कहा - एक बार टीवी पर खबर चल रही थी. राजस्थान की किसी बस में 30–40 बे–टिकट यात्री पकड़े थे. लेकिन अब ऐसे बे–टिकट नहीं हो पाएगा संभव - गडकरी.

21:27 PM

शरद पवार के घर पहुंचे केजरीवाल 

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में NCP-SCP प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे. 

21:15 PM

Nitin Gadkari news: गडकरी ने दिया टॉयलेट वाटर बेचने का सुझाव

नितिन गडकरी ने दिया सार्वजनिक टॉयलेट का पानी बेचने का सुझाव। कहा - मैं खुद इस प्रयोग को कर चुका हूं। हमने पब्लिक टॉयलेट का पानी इकट्ठा किया। उसको ट्रीट कराया और ऑयल कंपनी को बेच दिया। ऑयल कंपनी यूपी सरकार को देती थी पानी का पैसा। 25 करोड़ रूपया पानी के लिए देती थी कंपनी। हमने कहा - 20 करोड़ में पानी हम दे देंगे। ऑयल कंपनी का 5 करोड़ रूपया बच गया। और हमारे 20 करोड़ की कमाई हो गई - गडकरी।

20:55 PM

मॉस्को में पुतिन राजनाथ मुलाकात

भारत के रक्षा मंत्र राजनाथ सिंह रूस पहुंचे हैं. उनकी पुतिन से मुलाकात हुई है.

18:52 PM

हरियाणा को मिल रहा नए कानूनों का फायदा: सीएम सैनी

दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "भारतीय दंड संहिता के तहत 3 नए कानून आए हैं और इनसे प्रदेश और देश की जनता को फायदा हुआ है. किसी के साथ गलत न हो, किसी निर्दोष को सजा न मिले और अगर किसी ने अपराध किया है तो उसे बख्शा न जाए, इसपर चर्चा हुई है. हम हरियाणा में इस पर काम कर रहे हैं. (इनपुट: ANI)

18:11 PM

AAP MLA Resigns: आप विधायक का इस्तीफा

18:00 PM

AAP MLA ressign: आम आदमी पार्टी के विधायक का इस्तीफा

दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा से विधायक अब्दुल रहमान ने कहा- 'आज मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. पार्टी ने सत्ता की राजनीति में उलझकर मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया, अरविंद केजरीवाल ने हमेशा जनता के मुद्दों से भागकर अपनी राजनीति की. इंसाफ़ और हक़ की लड़ाई लड़ता रहूंगा.'

17:55 PM

Delhi News: दिल्ली में आप को झटका

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. सीलमपुर से आप विधायक अब्दुल रहमान (Abdul Rehman) ने पार्टी छोड़ दी है.

17:25 PM

Delhi News: दिल्ली ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र. LG ने अपने अफसरों को दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बंगलादेशियों पर करवाई करने को कहा है. उन्होने कहा कि एक विशेष अभियान चलाकर 2 महीने में चिन्हित करके सभी को हटाया जाए. इस तरह से उन्होंने अवैध बंगलादेशियों और रोहिंग्या पर कार्यवाही करने का आदेश दिया है. 

(इनपुट: प्रमोद शर्मा)

16:30 PM

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP की रीढ़ बनेगा RSS

हरियाणा-महाराष्ट्र की तर्ज पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस (RSS) दिल्ली में भी बीजेपी को पूरा समर्थन देगा. RSS ने BJP को जनसंपर्क का अतिरिक्त स्तर और एक्सेस दोनों प्रदान किया है. इस काम के लिए RSS के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार को दिल्ली में तैनात किया गया है. अरुण कुमार अब से बीजेपी (BJP) और संघ (RSS) के बीच समन्वय की जिम्मेदारी संभालेंगे. इस तरह सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में टीमों ने पहले से ही संभाल रखा है मोर्चा.

16:00 PM

Hathras Road Accident: हाथरस में भीषण सड़क हादसा

यूपी के हाथरस जिले में मंगलवार दोपहर मथुरा-कासगंज हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

15:50 PM

Education news UGC : यूजीसी का बयान

दिल्ली: यूजीसी के चेयरमैन ममीडाला जगदीश कुमार ने कहा, "सीयूईटी में पिछले साल की तरह 13 भाषाएं ही होंगी. लेकिन भाषाओं के लिए अलग से परीक्षा केवल इन 13 भाषाओं में ही आयोजित की जाएगी. हम पिछले साल से 20 भाषा के पेपर बंद कर रहे हैं.

15:30 PM

Hathras news: हाथरस न्यूज़

उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा, जैतपुर गांव के पास दोपहर 2 बजे करीब हुआ. सवारियों से भरी MAX पिकअप और कंटेनर के बीच आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार लोग उछलकर सड़कों पर आ गिरे. हादसे में MAX पिकअप बुरी तरह डैमेज हो गई. घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे की वजह से सड़क पर जाम लग गया. मौके पर तमाम अधिकारी भी पहुंचे हैं.

14:14 PM

60 सांसदों ने किए हस्ताक्षर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ पेश किए गए नोटिस में कांग्रेस, टीएमसी, आप, सपा, डीएमके, सीपीआई और आरजेडी जैसी पार्टियों के 60 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं. 

14:09 PM

जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

कांग्रेस नेता जय राम रमेश ने X हैंडल के ज़रिए बताया कि राज्य सभा के माननीय सभापति द्वारा अत्यंत पक्षपातपूर्ण तरीक़े से उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन करने के कारण INDIA ग्रुप के सभी घटक दलों के पास उनके ख़िलाफ़ औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. INDIA की पार्टियों के लिए यह बेहद ही कष्टकारी फैसला रहा है, लेकिन संसदीय लोकतंत्र के हित में यह अभूतपूर्व कदम उठाना पड़ा है. यह प्रस्ताव अभी राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को सौंपा गया है.

14:05 PM

ऑटो रिक्शा वालों के घर पहुंचे अरविंज केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को ऑटो रिक्शा वालों के घर पहुंचे हैं. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ हैं. इससे पहले सोमवार को केजरीवाल ने ऑटो रिक्शा वालों को अपने घर पर बुलाया था. 

13:26 PM

जॉर्ज सोरोस पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के बीच संबंधों के भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा,'यह सबसे हास्यास्पद बात है जो वे कह सकते हैं. वे 1994 की किसी बात के बारे में बात कर रहे हैं, किसी के पास इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. कोई नहीं जानता कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं. वे ऐसा सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे अडानी मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहते.'

13:09 PM

आंखें सेकने जा रहे हैं... बयान पर घिरे लालू यादव

नीतीश कुमार को लेकर दिए विवादित बयान के बाद लालू यादव घिर गए हैं. महिलाओं से संवाद के लिए नीतीश कुमार यात्रा पर निकलने वाले हैं. ऐसे में लालू यादव ने कह दिया कि वो आंखें सेकने जा रहे हैं. उनके इस बयान को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. इसी प्रतिक्रिया देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा,'लालू यादव को क्या हो गया है? वह वही हैं जो नीतीश कुमार को अपना भाई, साथी और दोस्त मानते थे.क्या वह सीएम के बारे में यही सोचते थे?'

12:12 PM

राज्यसभा के बाद लोकसभा भी स्थगित

राज्यसभा के बाद लोकसभा में को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. अडानी मुद्दे पर बहस को लेकर हुए हंगामे के बाद लोकसभा को भी पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया है. 

11:56 AM

जॉर्ज सोरोस पर राज्यसभा में हंगामा, पूरे दिन के लिए स्थगित

राज्यसभा में मंगलवार को एक फिर सत्ता और विपक्षी सांसदों के बीच हंगामा देखने को मिला. अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सरोस के मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में पूछा कि सोरोस और कांग्रेस के बीच क्या रिश्ता क्या है? इस पर कांग्रेस सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया और उन्होंने अडानी मुद्दे पर बहस करने को कहा. दोनों पक्षों में हंगामे को देखते हुए राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने पूरे दिन के लिए कार्यवाही को बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 

11:54 AM

ममता दीदी को मिले इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व: कल्याण बनर्जी

लालू यादव की इस टिप्पणी पर कि ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने दिया जाना चाहिए, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा,'हमने पहले ही कहा था कि कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि इंडिया ब्लॉक उसके नेतृत्व में विफल हो गया है. यह अच्छा होगा अगर ममता दीदी को (इंडिया ब्लॉक का) नेतृत्व करने के लिए लाया जाए. सभी नेताओं में से, जब राजनीतिक रूप से लड़ने की बात आती है, तो ममता दीदी का नाम सबसे ऊपर है.'

11:26 AM

बर्तन धोते दिखे सुखबीर सिंह बादल

बठिंडा में मौजूद दमदमा साहिब में अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल बर्तन धोते हुए दिखाई दे रहे हैं.

11:09 AM

लखनऊ में हिमाचल-प्रदेश के राज्यपाल के काफिले की गाड़ियां भिड़ीं, स्टाफ के लोग घायल

लखनऊ में एयरपोर्ट से राजभवन की ओर जाते समय मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला की फ्लीट के कई वाहन अचानक शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास आपस में टकरा गए. गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि राज्यपाल की गाड़ी आगे थी, उनके वाहन को कुछ नहीं हुआ. घायल स्टाफ को हास्पिटल भेजा गया है.

10:33 AM

संसद के बाहर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन जारी, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सांसद लगातार अडानी मामले पर सरकार को घेरने में लगे हुए हैं, साथ ही प्रदर्शन के अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. सोमवार को जहां राहुल गांधी रिपोर्टर की भूमिका में नजर आए थे वहीं आज विपक्षी सांसद एक खास बैग लेकर आए हैं. 

इसके अलावा हंगामे की वजह से संसद को कुछ ही मिनट की कार्यवाही के स्थिगित कर दिया गया है. 

10:28 AM

सड़क चौड़ीकरण के चलते गिराया फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद का अवैध हिस्सा

बताया जा रहा है कि सड़क चौड़ीकरण की वजह से अतिक्रमण के दायरे में आ रही ललौली में मौजूद नूरी जामा मस्जिद पर बुलडोजर चला है. इस दौरान एएसपी, एडीएम , आरएएफ, पीएसी समेत कई थानों की फ़ोर्स मौक़े पर मौजूद थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 सितंबर को पीडब्ल्यूडी ने यह मुहिम छेड़ी थी और मस्जिद कमेटी से जुड़े लोगो ने खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए एक माह की मोहलत मांगी थी लेकिन तय समय के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटने के बाद प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया है. 

देखिए वीडियो

09:59 AM

फतेहपुर में मस्जिद के अवैध हिस्से पर चला बुलडोजर

मस्जिद मंदिर के दावों के बीच उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि फतेहपुर में नूरी जामा मस्जिद का अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला दिया गया है.

09:52 AM

मीटिंग में पहुंचे राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसदीय सौध के मुख्य समिति कक्ष में कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक में शामिल होने पहुंचे. बैठक की अध्यक्षता विपक्ष के नेता राहुल गांधी करेंगे.

09:39 AM

ममता को मिलना चाहिए INDIA का नेतृत्व: लालू यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी के हवाले कर दिया जाए. आरजेडी प्रमुख ने आगे कहा कि कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है. ममता बनर्जी को (INDIA गठबंधन  का) नेतृत्व दिया जाना चाहिए. हम 2025 में फिर से सरकार बनाएंगे.'

09:17 AM

एसएम कृष्णा के निधन पर गहरा शोक

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के निधन के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई. उनका पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए बेंगलुरु में उनके आवास पर रखा गया.

09:06 AM

दमदमा साहिब में सेवा के लिए पहुंचे सुखबीर सिंह बादल

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल बठिंडा के श्री दमदमा साहिब में नजर आए. अकाली दल के प्रमुख श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से सुनाई गई धार्मिक सजा के बाद सेवा कर रहे हैं. अमृतसर में सेवा के दौरान उनपर फायरिंग भी हुई थी. 

08:51 AM

बोरवेल में गिरे 5 वर्षीय बच्चे को बचाने की जिद्दाजहद जारी

सोमवार को राजस्थान के दौसा जिले में एक 5 वर्षीय बच्चा 160 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. जिसे बचाने के लिए लगभग 15 घंटों से भी ज्यादा से 7 जेसीबी और 3 एनएलटी मशीनें खुदाई का काम कर रही हैं. 

08:31 AM

सीएम योगी ने किए जनता दर्शन

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन किया. सीएम ने लोगों की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए.

08:28 AM

इंडोनेशिया में भूस्खलन से 10 लोगों की मौत, कई लापता

इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से 10 लोगों की मौत हो गई और 2 लापता हैं. इंडोनेशिया के बचावकर्मियों ने 10 शव बरामद किए हैं जो अचानक आई बाढ़ में बह गए थे या देश के मुख्य द्वीप जावा के पहाड़ी गांवों में टनों कीचड़ और पत्थरों के नीचे दब गए थे. बताया जा रहा है कि दो लोग अभी भी लापता हैं. पिछले सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदियां अपने किनारों को तोड़कर पश्चिम जावा प्रांत के सुकाबुमी जिले के 170 से ज्यादा गांवों में फैल गई हैं और पहाड़ों से मिट्टी, पत्थर और पेड़ नीचे गिर रहे हैं.

08:22 AM

बांग्लादेश पर क्या बोले कैलाश सत्यार्थी?

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों और मंदिरों में तोड़फोड़ पर, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा,'मैं बांग्लादेश में सामने आ रही भयावह स्थिति से बहुत परेशान हूं. मैं 4 दशकों से ज्यादा समय से बांग्लादेश में शिक्षा और बाल अधिकारों के मुद्दों पर कई सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों से जुड़ा हुआ हूं और हमेशा लोगों के बीच विश्वास और सांप्रदायिक सद्भाव को संजोया है. अल्पसंख्यकों पर हाल के हमलों और धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ की घटनाओं ने अनगिनत लोगों को डर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. उनके मौलिक अधिकारों पर हमला हो रहा है.

08:20 AM

पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णी के निधन पर सिद्धारमैया ने कहा- मेरे मार्गदर्शक थे वो

पूर्व मुख्यमंत्री एसएम. कृष्णा के निधन से दुखी हूं. केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और नेता के रूप में उनके अद्वितीय योगदान ने एक अमिट छाप छोड़ी है. कर्नाटक हमेशा उनका कर्जदार रहेगा, खासकर मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान आईटी-बीटी इलाके को बदलने में उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए. एक राजनेता और बिना किसी विरोध के नेता, कृष्णा जी कांग्रेस पार्टी में मेरे शुरुआती दिनों के दौरान मार्गदर्शक और संरक्षक थे और हमेशा मेरे शुभचिंतक बने रहे. उनकी दूरदर्शिता, अनुशासित जीवन और दयालु स्वभाव महत्वाकांक्षी राजनेताओं के लिए प्रेरणा है. मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले. ।

08:18 AM

महाकालेश्वर पहुंचे दिलजीत दोसांझ

एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने आज यानी मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में मौजूद श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.

08:15 AM

दिल्ली में छाया कोहरा

राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट की वजह से दिल्ली में कोहरा छाया हुआ है. अक्षरधाम मंदिर इलाके का मंजर देखिए. रविवार शाम को शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है.

08:13 AM

कांग्रेस की संसद परिसर में अहम मीटिंग

कांग्रेस के लोकसभा सांसद आज सुबह करीब 9.30 बजे संसद भवन परिसर में मीटिंग करेंगे. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे.

08:11 AM

सत्ता और विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे जगदीप धनखड़

संसद के ऊपरी सदन यानी राज्यसभा में मंगलवार को कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात का मकसद सदन में जारी गतिरोध खत्म करना है. राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को भी संसद भवन मौजूद अपने कक्ष में राज्यसभा में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा, नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य वरिष्ठ संसद सदस्यों से मुलाकात की.

08:08 AM

उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष

आज राज्यसभा चेयरमैन यानी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है. विपक्ष का आरोप है कि जगदीप धनकड़ सदन में पक्षपात करते हैं. सत्ता पक्ष को बोलने का ख़ूब मौक़ा देते हैं, जबकि विपक्ष की आवाज़ को दबाते हैं. ऐसा प्रस्ताव लाने के लिए विपक्ष को कम से कम 50 सांसदों के हस्ताक्षर की जरूरत होगी. विपक्ष के नेताओं का दावा है कि हस्ताक्षर का काम कल पूरा हो गया है. ऐसे में अगर आम सहमति बन जाती है तो चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आज ही पेश किया जाएगा.  बता दें कि आज तक कभी ऐसा प्रस्ताव आया नहीं आया है. पिछले सत्र में भी विपक्ष ने ऐसा कहा था लेकिन प्रस्ताव लाया नहीं.

08:06 AM

सऊदी अरब ने 1,75,025 भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए हज कोटा निर्धारित किया

सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि 2025 के लिए सऊदी अरब ने 1,75,025 भारतीय तीर्थयात्रियों की खातिर हज कोटा निर्धारित किया है जिसे भारतीय हज समिति और हज समूह आयोजकों (एचजीओ) के बीच वितरित किया गया है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि साल 2025 के लिए कोटा 70:30 के अनुपात में भारतीय हज समिति और एचजीओ के बीच वितरित किया गया है. उन्होंने कहा कि हज 2025 के लिए एचजीओ को दिए गए हज यात्रियों के कोटा भारत के कुल 1,75,025 का 30 फीसद यानी 52,507 है. 

08:02 AM

पीएम मोदी को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नुकसान पहुंचाने के संबंध एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. राजस्थान के अजमेर से उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसने कथित तौर पर मुंबई यातायात पुलिस हेल्पलाइन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नुकसान पहुंचाने के संबंध में धमकी भरा संदेश भेजा. अधिकारी ने बताया कि झारखंड निवासी मोहम्मद नदीम बेग मिर्जा को वर्ली पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि वह इस बात से नाराज था कि उसके मालिक ने उसे शराब पीकर काम पर आने की वजह से घर जाने को बोल दिया था. गुस्से में आकर उसने शनिवार को मुंबई यातायात पुलिस हेल्पलाइन पर प्रधानमंत्री के खिलाफ धमकी भरा संदेश भेजा. इस संबंध में वर्ली थाने में मामला दर्ज किया गया.

08:01 AM

धर्मेंद्र को अदालत ने जारी किया समन, धोखाधड़ी का लगा आरोप

दिल्ली की एक अदालत ने गरम धरम ढाबा से जुड़े धोखाधड़ी के एक मामले में बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और दो अन्य को समन जारी किया है. यह समन दिल्ली के एक कारोबारी की तरफ से दाखिल की गई शिकायत पर जारी किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि गरम धरम ढाबा की फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच देकर धोखाधड़ी की गई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news