Breaking News 18 November 2024 Hindi: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
आज की ताजा खबर 18 नवंबर 2024: दिल्ली में मौसम ने करवट ले ली है. ठंडी हवाओं के साथ ही धुंध और स्मॉग छाया हुआ है. एक तरफ कोहरा तो दूसरी तरफ पॉल्यूशन लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. पॉल्यूशन से गैस चैंबर में तब्दील हुआ दिल्ली-एनसीआर में आज से ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. इसके साथ ही 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की क्लास ऑनलाइन होगी.
आज महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और शाम पांच बजे चुनावी शोर थम जाएगा. आखिरी दिन राज्य में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की महाराष्ट्र में तीन रैलियां तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी हुंकार भरेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा और 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इससे पहले 13 नवंबर को पहले चरण ें 41 सीटों पर वोट डाले गए थे. दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी.
नागपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास पी. ठाकरे ने कहा,'ऐसा लगता है कि अनिल बाबू को टांके लगे हैं और वे एनेस्थीसिया के कारण किसी से बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन इस राज्य में जब पूर्व गृह मंत्री के साथ ऐसा कुछ होता है, तो आम आदमी कितना सुरक्षित है? यह महाराष्ट्र है, यह कहां जा रहा है? क्या यहां मतदाता सुरक्षित हैं? चुनाव आयोग को भी इस पर गौर करना चाहिए.'
अनिल देशमुख पर हुए हमले पर डीसीपी नागपुर राहुल मदने ने कहा,'अनिल देशमुख को इलाज के लिए एलेक्सिस (मैक्स) अस्पताल लाया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है. संयुक्त सीपी और एसपी भी यहां मौजूद हैं.' इसके अलावा अस्पताल के बाहर अनिल देशमुख के समर्थकों का प्रदर्शन जारी है.
#WATCH | Maharashtra: DCP Nagpur Rahul Madne says, "Anil Deshmukh has been brought here to Alexis (Max) Hospital for treatment. He is undergoing treatment here. Joint CP and SP are also present here..." https://t.co/dxwAqMpwYM pic.twitter.com/C7YXKZ5DYz
— ANI (@ANI) November 18, 2024
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) का दौरा किया और प्रार्थना की. बताया जा रहा है कि यहां पर उन्होंने सेवा भी की है.
#WATCH | Punjab: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi visited and offered prayers at Sri Harmandir Sahib (Golden Temple) in Amritsar pic.twitter.com/xf2Aw25mBI
— ANI (@ANI) November 18, 2024
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गाड़ी नागपुर के पास हमला हो गया. उनके गाड़ी पर किए गए पथराव में उनका सिर फूट गया. साथ ही उनकी गाड़ी का शीशा भी टूटा हुआ है. अनिल देशमुख अपने बेटे के लिए प्रचार करके लौट रहे थे.
दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण के चलते दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ट्वीट किया,'कल से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए भी शारीरिक कक्षाएं निलंबित कर दी जाएंगी और सभी अध्ययन ऑनलाइन होंगे.'
From tmrw physical classes shall be suspended for Class 10 and 12 as well, and all studies will be shifted online
— Atishi (@AtishiAAP) November 18, 2024
ब्राजील में चल रहे जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,'पिछले 10 वर्षों में हमने 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. 800 मिलियन से ज्यादा लोगों को मुफ्त में खाना दिया जा रहा है. 550 मिलियन लोग दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. अब 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के 60 मिलियन सीनियर नागरिक भी मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकेंगे. भारत वैश्विक खाद्य सुरक्षा में भी योगदान दे रहा है. हमने हाल ही में मलावी, जाम्बिया और जिम्बाब्वे को मानवीय सहायता प्रदान की है.' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,'हम भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन के लिए ब्राजील की पहल का समर्थन करते हैं.'
दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है, जिसके मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने एक परिपत्र जारी कर शीर्ष अदालत परिसर में वादियों और अधिवक्ताओं को मास्क पहनने और स्वास्थ्य संबंधी उपाय सुनिश्चित करने की सलाह दी है.
UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं कक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. इस बार परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च यानी 17 दिनों तक चलेंगी.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
जी-20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा कई अन्य विश्वनेता नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात कर रहे हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and other world leaders, at the G-20 Summit in Rio de Janeiro, Brazil
(Source: G20 Pool via Reuters) pic.twitter.com/lvz0VriaII
— ANI (@ANI) November 18, 2024
लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि उसे कैलिफोर्निया में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भारत में कई हाई प्रोफाइनल मामलों में वांछित अनमोल बिश्नोई पर NIA ने 10 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया था.
ईडी ने सैंटियागो मार्टिन और उसकी कंपनी मेसर्स फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड समेत अन्य सहयोगियों के खिलाफ जांच के सिलसिले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मेघालय और पंजाब राज्यों में 22 परिसरों में तलाशी अभियान चलाई. तलाशी अभियान के दौरान, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, 12.41 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई, साथ ही 6.42 करोड़ रुपये की एफडीआर भी जब्त की गई.
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के जहाज ने 17 नवंबर को सात भारतीय मछुआरों को सफलतापूर्वक बचाया, जिन्हें भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा के पास पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के जहाज ने पकड़ा था. पीएमएसए जहाज द्वारा पीछे हटने की कोशिश के बावजूद, आईसीजी जहाज ने पीएमएसए जहाज को रोक लिया और उन्हें भारतीय मछुआरों को छुड़ाने के लिए राजी कर लिया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया,'रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन की कार्यवाही की प्रतीक्षा कर रहा हूं. गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए राष्ट्रपति लूला का आभार.'
PM Narendra Modi tweets, "Looking forward to the proceedings at the G20 Summit in Rio de Janeiro. Thankful to President Lula for the warm welcome." pic.twitter.com/OlffugAvjC
— ANI (@ANI) November 18, 2024
नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हनुमान मंदिर के पास बहलोलपुर में एक मकान ढह गया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है. घटना से संबंधित और जानकारी का इंतेजार है.
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: A house collapsed in Bahlolpur near Hanuman Mandir under the Sector 63 police station area. Police and administration officials are present. Rescue operation is underway.
More details awaited. pic.twitter.com/3sXT9aQADB
— ANI (@ANI) November 18, 2024
पिछले 24 घंटों में कश्मीर में सुरक्षा बलों ने तीन अलग-अलग अभियानों में एक आतंकवादी, एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा बलों ने पुलवामा के त्राल में आतंकवादी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. कल देर रात सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पिंगलिश गांव के बागों में तलाशी अभियान चलाया. गिरफ्तार किए गए आतंकवादी के पास से एक पिस्तौल और अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया. सुरक्षाबलों ने उसकी पहचान इरशाद अहमद चोपन के रूप में की है. पिछले महीने त्राल में गैर-स्थानीय मजदूर पर हमले समेत कई घटनाओं में शामिल था.
(इनपुट- सैय्यद खालिद हुसैन)
खुफिया एजेंसियों की तरफ से 120 प्रशिक्षित आतंकवादियों के साथ 4 लॉन्च पैड के बारे में इनपुट साझा किए जाने के बाद नियंत्रण रेखा से लेकर भीतरी इलाकों और कस्बों तक सुरक्षा हाई अलर्ट पर है. इलाकों में भारी बर्फबारी के बावजूद घुसपैठ की तमाम कोशिशों को नाकाम बनाने के लिए तैयार है.
(इनपुट- सैय्यद खालिद हुसैन)
दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा,'इसमें कोई शक नहीं है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है, लोग बहुत परेशान हैं. डीडीए ने एक बहुत ही सफल प्रयोग किया है. यहां करीब 550 मीटर में बिजली के खंभों पर एंटी स्मॉग मिस्ट सिस्टम लगाया गया है. अभी तक 3-4 दिनों की टेस्टिंग में मुझे बताया गया है कि यहां करीब 20% प्रदूषण कम हुआ है. अभी 550 मीटर का पैच है. अब हम इसका विस्तार 4 और जगहों पर करने जा रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि अगर धीरे-धीरे पूरी दिल्ली में ऐसे सिस्टम लगाने की कोशिश की जाए तो दिल्ली के प्रदूषण में काफी फर्क आ सकता है.'
#WATCH | Delhi L-G Vinai Kumar Saxena says, "There is no doubt that pollution is increasing in Delhi, people are very troubled. DDA has done a very successful experiment. Anti-smog mist system has been installed on electricity poles in about 550 meters here... So far, in 3-4 days… https://t.co/BgCiBBiEE5 pic.twitter.com/OPUxWQAwTr
— ANI (@ANI) November 18, 2024
तेलंगाना के रंगारेड्डी में एक मंदिर के पास धमाके की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि मैलारदेवपल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मीगुडा रोड पर एक मंदिर के पास विस्फोट हुआ. यह घटना उस समय हुई जब मंदिर का पुजारी मंदिर के पास परिसर की सफाई कर रहा था. विस्फोट में मंदिर का पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी.
भारत सरकार ने निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की दूसरी किश्त जारी की. जिससे वर्ष 2024-25 के लिए 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का उसका वार्षिक योगदान पूरा हो गया. यह जानकारी फिलिस्तीन राज्य में भारतीय प्रतिनिधि कार्यालय की तरफ से दी गई है.
मानखुर्द शिवाजी नगर में प्रचार रैली के दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी जी की अचानक तबियत ख़राब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
मणिपुर फिर से सुलग उठा है. बिगड़ते हालात को लेकर केंद्रीय सरकार इस पर मीटिंगे कर रही है. इसी बीच खबर आई है कि हालात को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार मणिपुर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की अतिरिक्त 50 कंपनियां तैनात करेगी, जिनमें कुल 5,000 से ज्यादा कर्मी होंगे. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की मीटिंग में लिया गया है.
केंद्र सरकार से एमएसपी, किसानों की कर्ज माफी समेत अपनी कई मांगों को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा,'सरदार जगजीत सिंह दलेवाल 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे. 10 दिन बाद हम शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर बढ़ेंगे, हम जत्थों में चलेंगे. हमने रामलीला मैदान और जंतर-मंतर पर जगह मांगी है. सरकार हमें वहां पहुंचने दे या हमसे बात करे. हम 30 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे और जो लोग जाना चाहते हैं, वे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.'
#WATCH | Chandigarh: On their various demands from the central government including MSP, farmer loan waiver, Farmer leader Sarwan Singh Pandher says, "Sardar Jagjit Singh Dalewal will start an indefinite fast from November 26. After 10 days, we will move towards Delhi from the… pic.twitter.com/lNcbUh9xc2
— ANI (@ANI) November 18, 2024
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,'आज किसानों के लिए धान का एमएसपी 2400 रुपये प्रति क्विंटल है. आने वाले समय में जब हमारी सरकार बनेगी तो हमारी सरकार झारखंड के किसानों को धान के लिए 3200 रुपये प्रति क्विंटल देगी.' इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा,'अगले 5 सालों में हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का प्रयास करेंगे. 1.36 लाख करोड़ रुपये झारखंड सरकार के हैं, केंद्र सरकार यह पैसा नहीं दे रही है, यह जमीन मुआवजे का पैसा है, कोयले की रॉयल्टी का पैसा है और भाजपा सरकार झारखंड के खिलाफ काम कर रही है.'
#WATCH | #JharkhandAssemblyElection2024 | Ranchi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says "Today the MSP of paddy for farmers is Rs 2400 per quintal. In the coming time when our government will be formed, our government will give Rs 3200 per quintal to the farmers of… pic.twitter.com/GItiDjNfuE
— ANI (@ANI) November 18, 2024
Delhi Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में GRAP-4 के प्रभावी हल के लिए सभी संबंधित विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की.
#WATCH | Delhi: Delhi Environment Minister Gopal Rai holds a meeting with HoDs of all concerned departments for effective implementation of GRAP-IV in Delhi. pic.twitter.com/5xdKu8Xe6X
— ANI (@ANI) November 18, 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रैली को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा,'वे (भाजपा) कह रहे हैं कि वे 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देंगे, उनसे पूछिए कि असम, बिहार, उत्तर प्रदेश में लोगों को किस कीमत पर सिलेंडर मिलते हैं. वे आपको फंसाने के लिए झूठे वादे कर रहे हैं। आपको सावधान रहना होगा.'
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,'कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम ने अटल जी के विजन को बर्बाद करने का काम किया है. स्वाभाविक रूप से समृद्ध झारखंड विकास में पिछड़ गया है. राज्य इसलिए पिछड़ गया क्योंकि यह केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास से वंचित था. कांग्रेस और जेएमएम नेताओं के घरों पर पैसा मिल रहा है. क्या यह पैसा कांग्रेस, आरजेडी या जेएमएम का है? नहीं, यह पैसा पीएम ने राज्य के विकास के लिए भेजा था जिसे जेएमएम के लोगों ने लूट लिया. इसलिए मैं आज आप सभी से अपील करने आया हूं कि राज्य के लिए, राज्य के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है.'
#WATCH | #JharkhandAssemblyElection2024 | Sahibganj: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "Congress, RJD, and JMM have worked towards ruining the vision of Atal ji. Naturally rich Jharkhand has lagged in development...The state lagged because it was deprived of the schemes by… pic.twitter.com/B5oF0JUjFn
— ANI (@ANI) November 18, 2024
नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मौत की जांच से जुड़ी एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. जस्टिस सूर्यकांत ने याचिका को लेकर कहा कि हम हर चीज के एक्सपर्ट नहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट हर चीज की दवा नहीं है. उच्चतम न्यायालय ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि याचिका में उन नेताओं के खिलाफ 'लापरवाहीपूर्वक और गैरजिम्मेदाराना आरोप' लगाए गए हैं जो अब जीवित नहीं हैं. पिनाक पानी मोहंती की तरफ से दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप राजनीतिक कार्यकर्ता हैं ना? अपनी पार्टी में जाइए और मुद्दा उठाइए. सरकार को चलाना कोर्ट का काम नहीं है.
केंद्र सरकार ने मणिपुर के मुद्दों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया- कांग्रेस
मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने कहा, 'केंद्र ने मणिपुर के मुद्दों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और यहां तक कि मणिपुर के मुख्यमंत्री ने मणिपुर के मुद्दों को पूरी तरह नजरअंदाज किया है. NPP ने जो किया है वो NDA गठबंधन के अंदर की बात है. हम किसी भी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते, हम मणिपुर में हिंसा की स्थिति को खत्म करना चाहते हैं. हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री सीधे मामले में हस्तक्षेप करें. उन्हें इंतजार नहीं करना चाहिए. उन्हें मणिपुर की सभी पार्टियों के प्रतिनिधिमंडलों से मिलना चाहिए. मणिपुर के मुख्यमंत्री से मिलना चाहिए.'
#WATCH दिल्ली: मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने कहा, "केंद्र ने मणिपुर के मुद्दों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है...प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और यहां तक कि मणिपुर के मुख्यमंत्री ने मणिपुर के मुद्दों को पूरी तरह नजरअंदाज किया है...NPP ने जो किया है वो NDA गठबंधन के… pic.twitter.com/xGnFcCVW1F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2024
राजनीति से ऊपर उठकर प्रदूषण को देखना होगा: सिसोदिया
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, 'इस समय पूरा भारत आपदा से गुजर रहा है। हमें राजनीति से ऊपर उठकर प्रदूषण को देखना होगा और भाजपा को भी इसे गंभीरता से लेना होगा. प्रदूषण ऐसा विषय नहीं है जिसके लिए आप आम आदमी पार्टी को दोषी नहीं ठहरा सकते. इस समय पूरा उत्तर भारत भयंकर पराली जलाने की चपेट में है. भाजपा को समझना होगा कि केंद्र में उनकी सरकार है. इतने सालों से केंद्र में उनकी सरकार क्या कर रही है? आम आदमी पार्टी को दोष देने के बजाय केंद्र सरकार क्या कर रही है? उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए और सिर्फ बयानबाजी से क्या हासिल होगा.'
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने की सुप्रिया सुले के बैग की जांच
एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के बैग की आज पुणे में हडपसर के मंजरी स्थित हेलीपैड पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच की. इससे पहले उद्धव ठाकरे के बैग की जांच पर काफी बवाल हुआ था.
पकड़ा गया 30 साल से फरार आतंकी
30 साल से फरार आतंकी पकड़ा गया है, जिसने साल 1993 में देवबंद में विस्फोट किया था. 1994 में जमानत के बाद फरार हो गया था. आतंकी मुस्तफा बाणी को एटीएस देवबंद ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. एटीएस देवबंद ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से आतंकी नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी उर्फ जावेद इकबाल को गिरफ्तार किया है. नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी 1993 में देवबंद में विस्फोट का आरोपित है और 1994 में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था. एटीएस तभी से उसकी तलाश में जुटी थी. वह सुरक्षा बलों से बचने के लिए हुलिया और नाम बदलकर अलग-अलग स्थान पर रह रहा था.
सनातन बोर्ड की मांग को लेकर महाकुंभ में होगी धर्म संसद
सनातन बोर्ड की मांग को लेकर महाकुंभ में धर्म संसद होगी. दुनियाभर के साधु संतो को धर्म संसद का निमंत्रण भेजा जाएगा. धर्म संसद में पारित प्रस्ताव को केंद्र और राज्य सरकारों को भेजा जाएगा. साधु संत सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड के गठन की मांग कर रहें हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही तारीख का भी हो ऐलान किया जाएगा.
दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत BJP में शामिल, बोले- आसान नहीं था AAP छोड़ना
दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता कैलाश गहलोत भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. गहलोत को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य भाजपा नेताओं ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. बीजेपी में सामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा कि आप को छोड़ना आसान नहीं था, लेकिन अब आप की हालत ठीक नहीं है.
#WATCH | Delhi: Former Delhi Minister and AAP leader Kailash Gahlot joins BJP, in the presence of Union Minister Manohar Lal Khattar and other BJP leaders. pic.twitter.com/l2Ol8Umxe1
— ANI (@ANI) November 18, 2024
>
मणिपुर के हालात पर सीएम एन बिरेन सिंह ने बुलाई बैठक
मणिपुर में हिंसात्मक स्थिति के बारे में सरकार क्या कर रही है, इसे बताने के लिए मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने बैठक बुलाई है. बैठक में मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य और NDA के घटक दल के नेता शामिल होंगे. कल मुख्यमंत्री पर अविश्वास जताते हुए कोनार्ड संगमा की नेशनलिस्ट पीपल्स पार्टी (NPP) ने बिरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. इसके बाद आज की बैठक बाकी घटक दलों को साथ में रखने के लिए मुख्यमंत्री का राजनैतिक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
महाराष्ट्र का चुनाव 1-2 अरबपति और गरीबी के बीच का चुनाव... राहुल गांधी ने किस पर साधा निशाना
महाराष्ट्र विधानसभा चनाव के बीच राहुल गांधी ने बीजेपी के 'एक हैं तो सेफ हैं' का जवाब दिया है और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वो एक लॉकर लेकर आए, जिस पर लिखा था एक हैं तो सेफ हैं. लॉकर को खोलकर राहुल गांधी ने 2 पोस्टर निकाले, जिनमें से क पर पीएम मोदी और अडानी की फोटो थी, जबकि दूसरे पोस्टर में धारावी का मैप दिख रहा था. इस दौरान राहुल ने कहा, 'महाराष्ट्र का चुनाव विचारधारा का चुनाव है. ये एक-दो अरबपति और गरीबी के बीच का चुनाव है. अरबपति चाहते है कि मुंबई की जमीन उन्हें मिल जाए. 1 लाख करोड़ देने की है. हमारा मुद्दा महंगाई और बेरोजगार के प्रति है. सोयाबीन के 7 हज़ार प्रति क्विंटल, कपास के किसानों को फेयर प्राइस, जातिगत जनगणना, हम महाराष्ट्र में करवाएंगे. करीबन 50 फ़ीसदी पिछड़ा वर्ग है, जिनका कोई पार्टिसिपेशन नहीं है. इसी तरह से दलित वर्ग भी है. 50 फ़ीसदी रिजर्वेशन की सीमा हम तोड़ेंगे. वो भी मोदी जी नहीं करना चाहते. एक तरफ़ अडानी का धारावी पर निशाना है. महाराष्ट्र के धन पर इनका निशाना है.'
Delhi Pollution: प्रदूषण को लेकर CM आतिशी का केंद्र पर हमला
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'आज दिल्ली के लोग परेशान हैं. दिल्ली के लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं. मेरे पास फोन आते रहे, किसी को अपने बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती करना था. बच्चे-बुजुर्ग सांस नहीं ले पा रहे हैं, इसलिए देशभर में पराली जल रही है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में हर जगह पराली जल रही है. केंद्र सरकार हाथ पर हाथ पर रख कर बैठी है. देशभर के शहर में बेहद खराब श्रेणी में AQI बना हुआ है, देशभर के लोग सांस नहीं ले पा रहे है. राजस्थान हो, हरियाणा, उत्तर प्रदेश हो, मध्य प्रदेश हो पराली जल रही है. केंद्र सरकार क्या कर रही है. एक अकेला राज्य पंजाब है, जहां पराली की जलने की घटना कम हुई है.'
Pollution पर SC का सवाल- ग्रैप 3 लागू करने में देरी क्यों की गई
प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि ग्रैप 3 लागू करने में देरी क्यों की गई? SC ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से पूछा कि आपने 3 दिन तक का इतंजार क्यों किया. AQI जब 300 से 400 तक पहुंच गया, तब जाकर आपने ग्रैप 3 लागू किया. SC को बताया गया कि अब ग्रैप 4 लागू हो गया है. SC ने दिल्ली सरकार से पूछा कि आप ग्रैप 4 पर अमल सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं. SC ने साफ किया कि अगर दिल्ली में AQI 300 से भी नीचे जाता है तो भी बिना कोर्ट की इजाजत के ग्रैप 4 से कम की स्टेज लागू नहीं किया जाएगा.
Kailash Gehlot Next Move: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं गहलोत- सूत्र
आज BJP ज्वाइन कर सकते हैं कैलाश गहलोत. कैलाश गहलोत आज दोपहर साढ़े 12 बजे बीजेपी केंद्रीय कार्यालय दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर ज्वाइन कर सकते हैं. कल ही कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था.
Manipur Violence: अब NIA करेगी मणिपुर हिंसा से जुड़े 3 मामलों की जांच
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मणिपुर में हिंसा के कारण जानमाल की हानि और सार्वजनिक व्यवस्था में व्यवधान से जुड़े तीन मामलों को अपने हाथ में ले लिया है. गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश के बाद एजेंसी ने इन मामलों को मणिपुर पुलिस से अपने हाथ में ले लिया.
Delhi Pollution: दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर BJP नेता फ्री में बांट रहे मास्क
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच बीजेपी नेता दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों पर फ्री मास्क बांट रहे हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर जनता को मास्क वितरित किए. इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'दिल्ली में हालात बदतर होते जा रहे हैं. दिल्ली सरकार के शासन के कारण दिल्ली के लोग परेशान हैं. धूल पर नियंत्रण करना होगा और पंजाब में पराली जलाना बंद करना होगा. प्रदूषण की स्थिति दिल्ली सरकार के खराब काम की वजह से है और लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. हम पिछले करीब एक महीने से लगातार कह रहे हैं कि प्रदूषण कोई मुद्दा नहीं है. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हमें 12 महीने काम करना होगा.'
#WATCH | Delhi BJP President Virendraa Sachdeva and BJP MP Praveen Khandelwal distribute masks to the public at Central Secretariat Metro Station as air quality remains in the 'Severe' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/tyULsCoheb
— ANI (@ANI) November 18, 2024
Delhi Pollution: प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने बुलाई अहम बैठक
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने अहम बैठक बुलाई है. दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में बैठक होगी. दिल्ली सचिवालय में 12 बजे पर्यावरण मंत्री अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति के अलावा ग्रैप 4 को सख्ती से लागू करने पर चर्चा होगी. बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय दोपहर 1:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
UP Board Exam Schedule: यूपी में देर से होंगे बोर्ड परीक्षाएं
प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. इसी के चलते यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं देर से शुरू हो सकती है. सूत्रों की मानें तो महाशिवरात्रि के स्नान के बाद मार्च के पहले सप्ताह में परीक्षा शुरू होने की संभावना है. साथ ही बोर्ड परीक्षा के लिए सरकार की तैयारियां भी जारी है. परीक्षा केंद्रों की निगरानी ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी. बता दें दिसंबर 2024 से प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होंगी, जो जनवरी 2025 तक पूरी होंगी. इसके बाद मार्च में लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
Maharashtra-Jharkhand Chunav: महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन
आज महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और शाम पांच बजे चुनावी शोर थम जाएगा. आखिरी दिन राज्य में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की महाराष्ट्र में तीन रैलियां तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी हुंकार भरेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा और 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इससे पहले 13 नवंबर को पहले चरण ें 41 सीटों पर वोट डाले गए थे. दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी.
Manipur Violence: मणिपुर के हालात में अमित शाह की अहम बैठक आज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें मणिपुर के हालात की समीक्षा की जाएगी. मणिपुर में ताजा हिंसा के बीच अमित शाह ने कल महाराष्ट्र में अपनी चुनावी रैलियां रद्द कर दी थी और वापस दिल्ली लौटकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी. वहीं, मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी पूरी दुनिया में घूम रहे हैं, लेकिन उनके पास मणिपुर जाने का वक्त नहीं है.
Mumbai Pollution: मुंबई में भी छाई धुंध की मोटी परत
प्रदूषण का कहर दिल्ली-एनसीआर के साथ ही महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी नजर आने लगा है और सुबह-सुबह धुंध की मोटी परत छाई हुई है. मुंबई के बांद्रा रिक्लेमेशन इलाके में धुंध की चादर छाई हुई नजर आ रही है.
#WATCH | Maharashtra: A layer of smog envelops Mumbai. Visuals from Bandra Reclamation. pic.twitter.com/DCpBl3Rsyc
— ANI (@ANI) November 18, 2024
आगरा में धुंध की मोटी परत, नजर नहीं आ रहा ताजमहल
उत्तर प्रदेश के आगरा में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच ताजमहल पर धुंध की मोटी परत छाई हुई है. इस वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है और ताजमहल भी नजर नहीं आ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आगरा में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है.
#WATCH | Agra, Uttar Pradesh | A thick layer of haze engulfs the Taj Mahal amid the rise in air pollution levels.
As per the Central Pollution Control Board (CPCB) air quality in Agra remains in 'Poor' category pic.twitter.com/LAI6jNil5f
— ANI (@ANI) November 18, 2024
Supreme Court: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते पॉल्यूशन पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है और प्रदूषण की रोकथाम के लिए सुप्रीम अदालत बड़ा फैसला सुना सकता है. आतिशी सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज प्रदूषण को लेकर अहम बैठक करेंगे.
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर, ग्रैप-4 लागू
दिल्ली में मौसम ने करवट ले ली है. ठंडी हवाओं के साथ ही धुंध और स्मॉग छाया हुआ है. एक तरफ कोहरा तो दूसरी तरफ पॉल्यूशन लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. पॉल्यूशन से गैस चैंबर में तब्दील हुआ दिल्ली-एनसीआर में आज से ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. इसके साथ ही 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की क्लास ऑनलाइन होगी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.