Breaking News 18 November 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
आज की ताजा खबर 18 नवंबर 2024 LIVE: दिल्ली में मौसम ने करवट ले ली है. ठंडी हवाओं के साथ ही धुंध और स्मॉग छाया हुआ है. एक तरफ कोहरा तो दूसरी तरफ पॉल्यूशन लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. पॉल्यूशन से गैस चैंबर में तब्दील हुआ दिल्ली-एनसीआर में आज से ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. इसके साथ ही 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की क्लास ऑनलाइन होगी. आतिशी सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज प्रदूषण को लेकर अहम बैठक करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते पॉल्यूशन पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है और प्रदूषण की रोकथाम के लिए सुप्रीम अदालत बड़ा फैसला सुना सकता है.
आज महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और शाम पांच बजे चुनावी शोर थम जाएगा. आखिरी दिन राज्य में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की महाराष्ट्र में तीन रैलियां तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी हुंकार भरेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा और 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इससे पहले 13 नवंबर को पहले चरण ें 41 सीटों पर वोट डाले गए थे. दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी.
Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...