Aaj Ki Taza Khabar Live: रोहिणी ब्लास्ट पर एक्शन में पुलिस, टेलीग्राम ऐप को लिखा लेटर, मांगी ये जानकारी
Advertisement
trendingNow12481340

Aaj Ki Taza Khabar Live: रोहिणी ब्लास्ट पर एक्शन में पुलिस, टेलीग्राम ऐप को लिखा लेटर, मांगी ये जानकारी

Breaking News 21 October 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Aaj Ki Taza Khabar Live: रोहिणी ब्लास्ट पर एक्शन में पुलिस, टेलीग्राम ऐप को लिखा लेटर, मांगी ये जानकारी
LIVE Blog

आज की ताजा खबर 21 अक्टूबर 2024 LIVE: एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने टारगेट किलिंग की है. दहशतगर्दों ने डॉक्टर समेत 7 लोगों की हत्या कर दी, जबकि 5 मजदूर के जख्मी होने की खबर है. दनादन गोलियों की बौछार से एक बार फिर जम्मू-कश्मीर दहल गया. इस बार ये दहशत गांदरबल में हुई और आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देकर फिर बताने की कोशिश की है कि उनका मकसद क्या है? मारे गए सभी मजदूर इस कैंप में ठहरे हुए थे और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगनगीर में जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण कार्य में जुटे थे.

दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम धमाके से हड़कंप मच गया. हालांकि, इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि वे मोबाइल नेटवर्क का डेटा एकत्र कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि विस्फोट के समय आसपास कौन-कौन मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि एक देसी बम के कारण यह धमाका हो सकता है. इसके साथ ही पुलि ने सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम को लेटर लिखकर टेलीग्राम चैनल 'Justice League India' के बारे में जानकारी मांगी है. रोहिणी ब्लास्ट के बाद रविवार शाम टेलीग्राम चैनल पर धमाके का CCTV डालकर धमाके की जिम्मेदारी ली गई थी. टेलीग्राम की तरफ से अभी तक कोई जवाब दिल्ली पुलिस को नहीं मिला है. रोहिणी ब्लास्ट मामले की जांच जारी है और जांच में अभी तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है.

Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

21 October 2024
10:25 AM

पंजाब में पराली जलान की 1445 घटनाएं

पंजाब में इस मौसम में पराली जलाने की 1445 घटनाएं सामने आई हैं और हर गुजरते दिन के साथ हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है. पिछले 24 घंटों में दोषी किसानों के खिलाफ 49 एफआईआर दर्ज की गई हैं. राज्य के अधिकारियों ने इस मौसम में 136 एफआईआर दर्ज की हैं. रविवार को राज्य में पराली जलाने की 52 घटनाएं हुईं, जिसमें पटियाला में सबसे ज्यादा 11, तरन तारन में 10 और फिरोजपुर में नौ घटनाएं हुई हैं. 2022 में इसी दिन (20 अक्टूबर) पर 96 सक्रिय आग की घटनाएं दर्ज की गईं, जबकि 2023 में यह संख्या 174 थी.

10:01 AM

यूपी उपचुनाव के लिए 24 घंटे में आ सकती है बीजेपी की लिस्ट

लखनऊ यूपी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की अगले 24 घंटे में सकती है घोषणा केंद्रीय चुनाव समिति की अंतिम मुहर लगने के संकेत. नौ में 8 सीटों पर दलित और ओबीसी प्रत्याशियों को मौका दे सकती है. भाजपा विपक्ष के पीडीए फार्मूले की काट में जुटी है. केंद्रीय नेतृत्व भी दलित और ओबीसी नाम पर गंभीरता से मंथन कर रहा था. सूत्रों के अनुसार, भाजपा लोकसभा के नतीजों से बने भ्रम को उपचुनाव में जीत से मिटाना चाहती है. भाजपा हर सीट पर जीत के समीकरण के साथ उतरने की तैयारी में है. अलीगढ की खैर और कानपुर की सीसामऊ सीट पर दलित चेहरे पर दाव खेल सकती है, जबकि कटेहरी, फूलपुर, मझंवा, कुंदरकी पर ओबीसी कार्ड की संभावना है. गाजियाबाद से सामान्य वर्ग के प्रत्याशी उतारने के संकेत हैं.

09:46 AM

एमपी बीजेपी संगठन चुनाव से पहले दिल्ली में मंथन आज

एमपी में संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि नड्डा की क्लास 7 घंटे तक चल सकती है. एमपी से बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल होंगे. संगठन चुनाव प्रदेश प्रभारी विवेक शेजवलकर और चारों सह चुनाव अधिकारी और वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. संगठन चुनाव की गाइडलाइन और डेडलाइन तय होगी. एमपी सदस्यता अभियान पर भी चर्चा होगी. भाजपा के एमपी के नए कैप्टन की तैयारी. है. आज दिल्ली में 11 बजे बैठक शुरू होगी.

09:32 AM

रोहिणी ब्लास्ट पर एक्शन में पुलिस, टेलीग्राम ऐप को लिखा लेटर

रोहिणी ब्लास्ट को लेकर दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम को लेटर लिखकर टेलीग्राम चैनल 'Justice League India' के बारे में जानकारी मांगी है. रोहिणी ब्लास्ट के बाद रविवार शाम टेलीग्राम चैनल पर धमाके का CCTV डालकर धमाके की जिम्मेदारी ली गई थी. टेलीग्राम की तरफ से अभी तक कोई जवाब दिल्ली पुलिस को नहीं मिला है. रोहिणी ब्लास्ट मामले की जांच जारी है और जांच में अभी तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है.

 

09:24 AM

दिल्ली धमाके पर दिल्ली पुलिस की जांच तेज

दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम धमाके से हड़कंप मच गया. हालांकि, इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि वे मोबाइल नेटवर्क का डेटा एकत्र कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि विस्फोट के समय आसपास कौन-कौन मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि एक देसी बम के कारण यह धमाका हो सकता है.

09:16 AM

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में टारगेट किलिंग

एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने टारगेट किलिंग की है. दहशतगर्दों ने डॉक्टर समेत 7 लोगों की हत्या कर दी, जबकि 5 मजदूर के जख्मी होने की खबर है. दनादन गोलियों की बौछार से एक बार फिर जम्मू-कश्मीर दहल गया. इस बार ये दहशत गांदरबल में हुई और आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देकर फिर बताने की कोशिश की है कि उनका मकसद क्या है? मारे गए सभी मजदूर इस कैंप में ठहरे हुए थे और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगनगीर में जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण कार्य में जुटे थे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news