Aaj Ki Taza Khabar: महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर मुठभेड़, पुलिस ने 4 नक्सलियों को उतारा मौत के घाट
Advertisement
trendingNow12481340

Aaj Ki Taza Khabar: महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर मुठभेड़, पुलिस ने 4 नक्सलियों को उतारा मौत के घाट

Breaking News 21 October 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Aaj Ki Taza Khabar: महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर मुठभेड़, पुलिस ने 4 नक्सलियों को उतारा मौत के घाट
LIVE Blog

आज की ताजा खबर 21 अक्टूबर 2024 : एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने टारगेट किलिंग की है. दहशतगर्दों ने डॉक्टर समेत 7 लोगों की हत्या कर दी, जबकि 5 मजदूर के जख्मी होने की खबर है. दनादन गोलियों की बौछार से एक बार फिर जम्मू-कश्मीर दहल गया. इस बार ये दहशत गांदरबल में हुई और आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देकर फिर बताने की कोशिश की है कि उनका मकसद क्या है? मारे गए सभी मजदूर इस कैंप में ठहरे हुए थे और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगनगीर में जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण कार्य में जुटे थे.

दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम धमाके से हड़कंप मच गया. हालांकि, इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि वे मोबाइल नेटवर्क का डेटा एकत्र कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि विस्फोट के समय आसपास कौन-कौन मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि एक देसी बम के कारण यह धमाका हो सकता है. इसके साथ ही पुलि ने सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम को लेटर लिखकर टेलीग्राम चैनल 'Justice League India' के बारे में जानकारी मांगी है. रोहिणी ब्लास्ट के बाद रविवार शाम टेलीग्राम चैनल पर धमाके का CCTV डालकर धमाके की जिम्मेदारी ली गई थी. टेलीग्राम की तरफ से अभी तक कोई जवाब दिल्ली पुलिस को नहीं मिला है. रोहिणी ब्लास्ट मामले की जांच जारी है और जांच में अभी तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है.

 

21 October 2024
22:59 PM

बुलंदशहर में फटा सिलेंडर, मकान जमींदोज

बुलंदशहर के सिकंदराबाद में सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हुआ है. ज़ोरदार धमाके से मकान ज़मीदोज़ हो गया. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. कई लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है. अभी भी महिलाओं व बच्चों समेत कई लोगों के दबे होने की आशंका है. थाना प्रभारी समेत पुलिस मौके पर मौजूद है. घटना बुलंदशहर के सिकंदराबाद के आशापुरी कॉलोनी की है.

22:37 PM

इजराइल के संभावित हमले की योजना के दस्तावेजों के जारी होने से बाइडन ‘बेहद चिंतित’: व्हाइट हाउस

 अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ईरान पर संभावित जवाबी हमले को लेकर इजराइल की तैयारी के गुप्त दस्तावेजों के जारी होने से “गहरी चिंता” में हैं. यह जानकारी व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने दी है. अमेरिकी अधिकारियों ने शनिवार को पुष्टि की कि प्रशासन गुप्त दस्तावेजों के अनधिकृत प्रकाशन की जांच कर रहा है, जिसमें ईरान पर हमला करने की इजराइल की योजना की जानकारी है. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा कि प्रशासन अब भी निश्चित नहीं है कि सार्वजनिक हुई गुप्त जानकारी “लीक” हुई थी या “हैक” की गई थी. किर्बी के मुताबिक, प्रशासनिक अधिकारियों के पास इस बाबत कोई जानकारी नहीं है कि इस तरह के और सार्वजनिक हो सकते हैं या नहीं. 

21:59 PM

भारत के अरबपति की बेटी युगांडा की जेल में क्यों हैं बंद, जानें कौन हैं वसुंधरा ओसवाल?

 सोशल मीडिया पर 26 साल की वसुंधरा ओसवाल का नाम इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. भारतीय मूल के स्विस उद्योगपति पंकज ओसवाल की बेटी को युगांडा में हिरासत में लिया गया है. इस मामले को लेकर उद्योगपति ने संयुक्त राष्ट्र में अपील दायर की है.
दरअसल, वसुंधरा ओसवाल भारतीय मूल के स्विस उद्योगपति पंकज ओसवाल की बेटी हैं. उनका जन्म 1999 में हुआ था. वह भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और स्विट्जरलैंड में पली बढ़ीं. उन्होंने प्रो इंडस्ट्रीज की स्थापना की और वे इसकी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी महीने 1 अक्टूबर को युगांडा के एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल प्लांट के दौरे के दौरान वसुंधरा ओसवाल को कई हथियारबंद लोगों ने हिरासत में लिया था. पता चला है कि उन्होंने खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताया था. लेकिन, वसुंधरा को हिरासत में लेने के दौरान उनके पास न तो कोई वारंट था और न ही उन्होंने किसी तरह का कोई आईडी प्रूफ दिखाया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के मुताबिक, वसुंधरा ओसवाल को बहुत ही खराब हालत में रखा गया है. उन्हें 90 घंटे से अधिक समय तक एक जूते से भरे कमरे में रहने के लिए मजबूर किया गया. इसके अलावा नहाने भी नहीं दिया गया है और खाने-पीने की सुविधाओं से वंचित रखा गया है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वसुंधरा को शेफ की हत्या और उसके अपहरण के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
इस बीच, वसुंधरा की रिहाई को लेकर परिवार ने संयुक्त राष्ट्र में अपील दायर की है. उन्होंने युगांडा सरकार से भी मदद की अपील की है और पंकज ओसवाल ने युगांडा के राष्ट्रपति को भी पत्र लिखकर बेटी की रिहाई के लिए हस्तक्षेप का आग्रह किया है.

21:13 PM

गर्मियों में हवाओं के उत्तर की ओर चलने से उत्तर-मध्य भारत में बिगड़ रही स्थिति : आईआईटीबी अध्ययन 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बंबई (आईआईटीबी) के जलवायु अध्ययन केंद्र द्वारा किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि 1998 के बाद से गर्मियों में हवाओं का रुख उत्तर की ओर होने से उत्तर-मध्य भारत में गर्मी की स्थिति बिगड़ रही है. अध्ययन में कहा गया है कि हवाओं का यह रुख क्षेत्र में गर्मियों में पड़ने वाली भीषण गर्मी की आवृत्ति, अवधि और कुल संचयी गर्मी में 25 प्रतिशत भिन्नताओं के लिए जिम्मेदार है. अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि हवाओं के रुख में यह परिवर्तन संभवतः प्रशांत महासागर के तापमान में 1998 के आसपास हुई वृद्धि के कारण हुआ है जो संभवतः पृथ्वी के औसत तापमान में क्रमिक वृद्धि (ग्लोबल वार्मिंग) के कारण और भी बदतर हो गया. अध्ययन के प्रमुख लेखक आईआईटी बंबई के डॉ. रोशन झा ने कहा, ‘‘हमने पाया कि 1998 से लेकर अब तक, उत्तर-मध्य भारत में मानसून-पूर्व गर्मी के मौसम में तापमान में लगभग 0.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. 

20:12 PM

  पिछले पांच वर्षों में विद्यार्थियों की फीस से होने वाली डीयू की आय दोगुनी हुई 

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) का विद्यार्थियों की फीस से होने वाला राजस्व संग्रह पिछले पांच वर्षों में बढ़कर दोगुना से अधिक हो गया है. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. आंकड़ों के मुताबिक डीयू को पिछले वित्त वर्ष में विद्यार्थियों की फीस से 200 करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई थी. डीयू के वित्त विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, विश्वविद्यालय की आंतरिक प्राप्तियां (फंड इनफ्लो), जिसमें मुख्य रूप से छात्रों की फीस शामिल है, 2019-20 में लगभग 100 करोड़ रुपये थी.

 वर्ष 2023-24 में यह आंकड़ा बढ़कर 200 करोड़ रुपये से अधिक हो गया. पिछले पांच वर्षों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से डीयू को मिलने वाले अनुदान में निरपेक्ष रूप से वृद्धि हुई है, लेकिन कुल निधि प्रवाह (प्राप्तियों) में यूजीसी अनुदान की हिस्सेदारी में गिरावट दर्ज की गयी है. आंकड़ों से पता चलता है कि 2019-2020 में डीयू को यूजीसी से लगभग 600 करोड़ रुपये और 2023-2024 में 800 करोड़ रुपये से थोड़ी कम धनराशि प्राप्त हुई थी. डीयू में वाणिज्य के एक प्रोफेसर ने कहा कि यूजीसी से मिलने वाला अनुदान 2019-20 और 2023-24 के बीच लगभग 83 प्रतिशत से घटकर 77 प्रतिशत हो गया है, जो यह दर्शाता है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के संचालन में सार्वजनिक वित्त पोषण की भूमिका घट रही है. 

प्रोफेसर ने कहा, ‘‘ इसके अलावा, कुल प्राप्तियों का परिमाण अब दिल्ली विश्वविद्यालय के कुल व्यय से अधिक है और यह प्रवृत्ति पिछले दो वर्षों में सामने आई है. यह दर्शाता है कि कुल प्राप्तियों में से धनराशि का कम उपयोग हुआ है. ’’ विश्वविद्यालय के अधिकारियों की ओर से इन आंकड़ों को लेकर अब तक तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. डीयू ने जुलाई में अपने सभी डिग्री पाठ्यक्रमों में फीस वृद्धि लागू की थी, जिसमें पीएचडी पाठ्यक्रमों में 60 प्रतिशत की वृद्धि भी शामिल थी. 

पिछले वर्ष दिसंबर में डीयू ने अपने वार्षिक शुल्क में 46 प्रतिशत की वृद्धि की थी, जो एक वर्ष के भीतर दूसरी वृद्धि थी. विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसरों ने आरोप लगाया है कि यह छात्रों की जेब से उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी (एचईएफए) ऋण पर ब्याज वसूलने का एक प्रयास था. एचईएफए केनरा बैंक और शिक्षा मंत्रालय का एक संयुक्त उद्यम है, जो भारत के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षिक बुनियादी ढांचे और अनुसंधान सुविधाओं के विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है. 

18:16 PM

वक्फ संबंधी समिति की बैठक में नोकझोंक, अल्पसंख्यक मंत्रालय ने दी प्रेजेंटेशन

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने सोमवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर सोमवार को संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में सांसदों के सवालों के जवाब दिए और विस्तृत प्रस्तुति दी, जिस दौरान कुछ विपक्षी सदस्यों ने तर्क दिया नए कानून को लेकर मंत्रालय से वर्षों से कभी भी परामर्श नहीं किया गया. वर्ष 1976 में संविधान में ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्दों को शामिल करने को चुनौती के लिए उच्चतम न्यायालय में दायर याचिकाओं का असर भी बैठक पर पड़ा क्योंकि विपक्षी सांसदों द्वारा कुछ वकीलों से बयान लेने के समिति के फैसले पर सवाल उठाने के बाद नोकझोंक भी हुई.

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद ने कहा कि किसी भी प्रस्तावित कानून में सभी भारतीय हितधारक जुड़े हैं और समिति अपने विवेक से किसी को भी मूल्यवान सुझाव देने के लिए बुला सकती है जिसे वह उचित समझे. उन्होंने दावा किया कि वक्फ कानून ने बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय से इतर लोगों को को प्रभावित किया है. याचिका दायर करने वालों में भाजपा सदस्य अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय और विष्णु शंकर जैन शामिल हैं. वे पिछले सप्ताह भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति के सामने पेश हुए थे. मंत्रालय की प्रस्तुति के दौरान, कुछ सांसदों ने दावा किया कि वक्फ अधिनियम में संशोधन के निर्णय के लिए परामर्श के मिनटों में मौजूदा क़ानून को खत्म करने की आवश्यकता का कोई उल्लेख नहीं किया गया था. 

कुछ विपक्षी सांसदों ने दावा किया कि मंत्रालय ने पिछले साल नवंबर में इस मुद्दे पर अपनी आखिरी बैठक में अधिनियम से उत्पन्न होने वाली जटिलताओं से निपटने के लिए प्रशासनिक और तकनीकी उपाय सुझाए थे. समिति की सदस्य और भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने पुणे स्थित एक गैर सरकारी संगठन ‘अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत’ का एक आवेदन पाल को सौंपा, जिसमें राज्य वक्फ बोर्ड के 19 ऐसे मामलों के बारे में बताया गया है, जो दूसरों की संपत्तियों पर दावे से जुड़े हुए हैं.

 उन्होंने कहा, ‘‘सभी मामलों से यह स्पष्ट है कि वक्फ बोर्ड अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहा है और आम लोगों को, चाहे वे किसी भी धर्म के हों, परेशान कर रहा है.’’ उन्होंने इस्माइली मुसलमानों के एक प्रतिवेदन भी साझा किया, जिन्होंने विधेयक में उनके समुदाय को आम बोलचाल की भाषा में ‘‘आगा खानी’’ के रूप में संबोधित किए जाने पर आपत्ति जताई है.

17:51 PM

महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर एनकाउंटर, 4 नक्सलियों की मौत

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर महाराष्ट्र पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. गढ़चिरौली जिले की भामरागढ़ तहसील के कोपरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हो गया है, जिसमें 3 से 4 नक्सलियों की मौत हो गई है. मुठभेड़ में एक पुलिस का जवान भी घायल हुआ है. घटनास्थल पर नक्सली विरोधी विशेष दस्ता सी 60 को भेजा गया है. 

16:50 PM

चीन के युद्धाभ्यास के एक सप्ताह बाद अमेरिकी और कनाडाई युद्धपोत ताइवान जलडमरूमध्य से गुजरे 

 चीन द्वारा ताइवान के पास बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास किए जाने के लगभग एक सप्ताह बाद अमेरिका और कनाडा के युद्धपोत रविवार को ताइवान जलडमरूमध्य से गुजरे. चीन ताइवान को अपना क्षेत्र बताता है.

अमेरिकी नौसेना के 7वें बेड़े ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि सभी देशों के लिए नौवहन की स्वतंत्रता के सिद्धांत को कायम रखने के लिए विध्वंसक पोत ‘यूएसएस हिगिंस’ और कनाडाई युद्धपोत ‘एचएमसीएस वैंकूवर’ ताइवान जलडमरूमध्य से ‘‘नियमित’’ रूप से गुजरे. अमेरिकी नौसेना के पोत चीन को ताइवान से अलग करने वाले संवेदनशील जलमार्ग से नियमित रूप से गुजरते हैं.

 ऐसे में कभी-कभी अमेरिका के मित्र देशों के पोत भी उसके साथ होते हैं. चीन ने अमेरिका और कनाडा के इस संयुक्त युद्धाभ्यास की निंदा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, ‘‘ताइवान का मुद्दा नौवहन की स्वतंत्रता के बारे में नहीं है बल्कि यह चीन की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता से संबंधित है. चीन किसी भी देश द्वारा नौवहन की स्वतंत्रता के नाम पर चीन की संप्रभुता और सुरक्षा को खतरा पैदा करने या उकसावे की कार्रवाई किए जाने का कड़ा विरोध करता है.’’ 

16:12 PM

पाक संसद ने संविधान संशोधन विधेयक पारित किया, राष्ट्रपति की भी मंजूरी 

 पाकिस्तान की ‘नेशनल असेंबली’ (संसद) ने प्रधान न्यायाधीश के कार्यकाल को सीमित करने वाले संशोधित विधेयक को रातभर चली चर्चा के बाद सोमवार तड़के मंजूरी दे दी. सीनेट ने रविवार को दो तिहाई बहुमत से 26वें संविधान संशोधन विधेयक को हरी झंडी दे दी. फिर, रविवार देर रात शुरू हुए और सोमवार सुबह पांच बजे तक जारी रहे सत्र के दौरान, ‘नेशनल असेंबली’ ने भी विधेयक को पारित कर दिया. विपक्ष का आरोप है कि विधेयक का उद्देश्य स्वतंत्र न्यायपालिका की शक्तियों को कम करना है . नेशनल असेंबली के 336 सदस्यों में 225 ने प्रस्तावित विधेयक का समर्थन किया. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बाद में विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी, जो उनके हस्ताक्षर के बाद कानून बन गया. ‘नेशनल असेंबली’ सचिवालय की अधिसूचना के अनुसार, ‘संविधान (26वां संशोधन) अधिनियम, 2024’ को ‘‘राष्ट्रपति की स्वीकृति मिल गई है’’. 

16:12 PM

पाक संसद ने संविधान संशोधन विधेयक पारित किया, राष्ट्रपति की भी मंजूरी 

 पाकिस्तान की ‘नेशनल असेंबली’ (संसद) ने प्रधान न्यायाधीश के कार्यकाल को सीमित करने वाले संशोधित विधेयक को रातभर चली चर्चा के बाद सोमवार तड़के मंजूरी दे दी. सीनेट ने रविवार को दो तिहाई बहुमत से 26वें संविधान संशोधन विधेयक को हरी झंडी दे दी. फिर, रविवार देर रात शुरू हुए और सोमवार सुबह पांच बजे तक जारी रहे सत्र के दौरान, ‘नेशनल असेंबली’ ने भी विधेयक को पारित कर दिया. विपक्ष का आरोप है कि विधेयक का उद्देश्य स्वतंत्र न्यायपालिका की शक्तियों को कम करना है . नेशनल असेंबली के 336 सदस्यों में 225 ने प्रस्तावित विधेयक का समर्थन किया. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बाद में विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी, जो उनके हस्ताक्षर के बाद कानून बन गया. ‘नेशनल असेंबली’ सचिवालय की अधिसूचना के अनुसार, ‘संविधान (26वां संशोधन) अधिनियम, 2024’ को ‘‘राष्ट्रपति की स्वीकृति मिल गई है’’. 

16:10 PM

गांदरबल से विधायक रहेंगे उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने गंदेरबल विधानसभा सीट बरकरार रखी और बडगाम से इस्तीफा दिया. इसकी जानकारी जेके विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने दी.

15:38 PM

बहराइच कांड के बाद अफसरों पर गिरी गाज

बहराइच कांड के बाद दूसरी कतार के अफसरों पर एक्शन हुआ है. डिप्टी एसपी के बाद एडिशनल एसपी हटाए गए. डिप्टी एसपी सस्पेंड किए गए थे. एडिशनल एसपी का तबादला हुआ और ASP ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी को हटा दिया गया है. DGP HQs से संबद्ध किये गए ASP दुर्गा प्रसाद तिवारी को मिली बहराइच में तैनाती. 

15:11 PM

भारत, चीन पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त पर सहमत हुए

 विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को कहा कि भारतीय और चीनी वार्ताकार पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त के लिए एक समझौते पर पहुंचे हैं. विदेश सचिव ने कहा कि भारतीय और चीनी वार्ताकार बाकी मुद्दों को सुलझाने के लिए पिछले कुछ हफ्तों से संपर्क में थे. समझा जाता है कि यह समझौता देपसांग और डेमचोक इलाकों में गश्त से संबंधित है. इस सफलता की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूसी शहर कजान की यात्रा से एक दिन पहले हुई है. हालांकि, कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे. 

15:08 PM

भदोही में इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या

भदोही जिले में एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की सोमवार को कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल चौराहे पर स्थित इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह (56), अमिलौरी गांव स्थित अपने घर से कार में सवार होकर निकले थे तभी घर से दो सौ मीटर की दूरी पर पूर्वाह्न करीब 10 बजे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने कार के टायर पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने कार के पास पहुंचकर सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिंह को पास के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

14:45 PM

रूस से 85 भारतीय नागरिक आए वापस, युद्ध के दौरान रूसी सेना का थे हिस्सा

रूस से 85 भारतीय नागरिक वापस आ गए हैं, जो युद्ध के दौरान रूसी सेना का हिस्सा थे. हालांकि, करीब 20 और नागरिक अभी भी रूस में हैं और जल्द ही रूस से भारत आएंगे.

14:29 PM

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे से जुड़े मामले पर नहीं हो सकी सुनवाई

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे से जुड़े मामले पर आज कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. परिवादी विष्णु गुप्ता के वाद पर जिला एवं सत्र न्यायधीश के नहीं होने से आज सुनवाई टल गई. अब वाद पर कल सुनवाई होगी और विधिक प्रक्रिया तय होगी. हिन्दू सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने वाद दायर किया है.

13:40 PM

SC से अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, पीएम मोदी की डिग्री को लेकर की थी विवादित टिप्पणी

प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर विवादित टिप्पणी के चलते मानहानि का मामला झेल रहे अरविंद केजरीवाल को SC से राहत नहीं. SC ने केजरीवाल के खिलाफ अहमदाबाद की निचली अदालत ने चल रही मानहानि के मामले की कार्यवाही पर रोक लगाने से इंकार किया. कोर्ट ने केजरीवाल की अर्जी खारिज की. गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पीयूष पटेल ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की टिप्पणियों के खिलाफ निचली अदालत में मानहानि का मामला दाखिल कर रखा है. (इनपुट- अरविंद सिंह)

13:28 PM

अखिलेश यादव बोले- बहराइच में चुनावी फायदे के लिए जानबूझकर दंगा कराया

बहराइच हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि बहराइच में बीजेपी ने जानबूझकर दंगा कराया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपने  फायदे के लिए दंगा कराती है.

13:02 PM

Maharashtra Chunav: महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे पर पेंच

उद्धव ठाकरे गुट का कहना है कि लोकसभा चुनावों के वक्त शिवसेना ने रामटेक, अमरावती सहित तीन लोकसभा सीट कांग्रेस को दी थी, लेकिन अब कांग्रेस विदर्भ में 62 में से एक भी सीट शिवसेना को देने के लिए तैयार नहीं है. जबकि, शिवसेना इस इलाके में 12-15 सीट मांग रही है और अब यही पेंच महाविकास अघाड़ी को चुनावों में एक साथ आगे बढ़ने से रोक रहा है.

12:45 PM

संजौली में अवैध मस्जिद तोड़ने का काम शुरू

हिमाचल प्रदेश के शिमला में संजौली मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने का का शुरू हो गया है. वक्फ बोर्ड ने मस्जिद के 3 मंजिल तोड़ने की अनुमति दे दी है. संजौली मस्जिद कमेटी की ओर से वक्फ बोर्ड से अनुमति मांगी गई थी. अनुमति मिलने के बाद मस्जिद कमेटी ने 3 मंजिल तोड़ने का काम शुरू कर दिया है.

11:51 AM

UP Bypolls: सीट पर चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे संजय निषाद

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सीट बंटवारे के लिए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद दिल्ली पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि दो सीटों पर चर्चा के लिए संजय निषाद संजय निषाद अपने बेटे के साथ दिल्ली में मौजूद हैं. बीजेपी के आला कमान से सीटों को लेकर आखिरी बात होगी. सूत्रों के अनुसार, निषाद पार्टी को एक सीट पर मिल सकती है.

11:35 AM

Maharashtra Chunav: आज आ सकती है शिंदे गुट और शरद पवार गुट की पहली लिस्ट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आज शाम तक एकनाथ शिंदे गुट और शरद पवार गुट एनसीपी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. इससे पहले बीजेपी ने रविवार को पहली सूची जारी की थी, जिसमें कुल 99 कैंडिडेंट के नाम घोषित किए गए थे. बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे.

11:16 AM

कंपनीज एक्ट में बड़े बदलाव की तैयारी में सरकार

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार की कंपनीज एक्ट में बड़े बदलाव की तैयारी है. कंपनी घाटे में हो तो डिस्काउंट पर शेयर जारी करने की छूट संभव है. Special Purpose Acquisition Companies (SPAC) की भी मंजूरी का सुझाव मंजूर किया जा सकात है. लेकिन, फ़्रैक्शनल शेयर को लागू करने पर बात नहीं बन रही. प्रमोटर को ESOP की सुविधा देने का भी रास्ता साफ़ होगा. कंपनीज एक्ट में बदलाव संसद के शीतकालीन सत्र में मंजूरी के लिए आएंगे. कम्पनीज एक्ट में बदलाव के लिए दूसरे मंत्रालयों से चर्चा पूरी हुई.

10:44 AM

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले पर आया राहुल गांधी का रिएक्शन

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में एक डॉक्टर और प्रवासी मज़दूरों समेत कई लोगों की हत्या बहुत ही कायरतापूर्ण और अक्षम्य अपराध है. सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. आतंकियों का यह दुस्साहस जम्मू-कश्मीर में निर्माण का क्रम और लोगों का विश्वास कभी नहीं तोड़ पाएगा। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है.'

10:25 AM

पंजाब में पराली जलान की 1445 घटनाएं

पंजाब में इस मौसम में पराली जलाने की 1445 घटनाएं सामने आई हैं और हर गुजरते दिन के साथ हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है. पिछले 24 घंटों में दोषी किसानों के खिलाफ 49 एफआईआर दर्ज की गई हैं. राज्य के अधिकारियों ने इस मौसम में 136 एफआईआर दर्ज की हैं. रविवार को राज्य में पराली जलाने की 52 घटनाएं हुईं, जिसमें पटियाला में सबसे ज्यादा 11, तरन तारन में 10 और फिरोजपुर में नौ घटनाएं हुई हैं. 2022 में इसी दिन (20 अक्टूबर) पर 96 सक्रिय आग की घटनाएं दर्ज की गईं, जबकि 2023 में यह संख्या 174 थी.

10:01 AM

यूपी उपचुनाव के लिए 24 घंटे में आ सकती है बीजेपी की लिस्ट

लखनऊ यूपी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की अगले 24 घंटे में सकती है घोषणा केंद्रीय चुनाव समिति की अंतिम मुहर लगने के संकेत. नौ में 8 सीटों पर दलित और ओबीसी प्रत्याशियों को मौका दे सकती है. भाजपा विपक्ष के पीडीए फार्मूले की काट में जुटी है. केंद्रीय नेतृत्व भी दलित और ओबीसी नाम पर गंभीरता से मंथन कर रहा था. सूत्रों के अनुसार, भाजपा लोकसभा के नतीजों से बने भ्रम को उपचुनाव में जीत से मिटाना चाहती है. भाजपा हर सीट पर जीत के समीकरण के साथ उतरने की तैयारी में है. अलीगढ की खैर और कानपुर की सीसामऊ सीट पर दलित चेहरे पर दाव खेल सकती है, जबकि कटेहरी, फूलपुर, मझंवा, कुंदरकी पर ओबीसी कार्ड की संभावना है. गाजियाबाद से सामान्य वर्ग के प्रत्याशी उतारने के संकेत हैं.

09:46 AM

एमपी बीजेपी संगठन चुनाव से पहले दिल्ली में मंथन आज

एमपी में संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि नड्डा की क्लास 7 घंटे तक चल सकती है. एमपी से बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल होंगे. संगठन चुनाव प्रदेश प्रभारी विवेक शेजवलकर और चारों सह चुनाव अधिकारी और वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. संगठन चुनाव की गाइडलाइन और डेडलाइन तय होगी. एमपी सदस्यता अभियान पर भी चर्चा होगी. भाजपा के एमपी के नए कैप्टन की तैयारी. है. आज दिल्ली में 11 बजे बैठक शुरू होगी.

09:32 AM

रोहिणी ब्लास्ट पर एक्शन में पुलिस, टेलीग्राम ऐप को लिखा लेटर

रोहिणी ब्लास्ट को लेकर दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम को लेटर लिखकर टेलीग्राम चैनल 'Justice League India' के बारे में जानकारी मांगी है. रोहिणी ब्लास्ट के बाद रविवार शाम टेलीग्राम चैनल पर धमाके का CCTV डालकर धमाके की जिम्मेदारी ली गई थी. टेलीग्राम की तरफ से अभी तक कोई जवाब दिल्ली पुलिस को नहीं मिला है. रोहिणी ब्लास्ट मामले की जांच जारी है और जांच में अभी तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है.

 

09:24 AM

दिल्ली धमाके पर दिल्ली पुलिस की जांच तेज

दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम धमाके से हड़कंप मच गया. हालांकि, इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि वे मोबाइल नेटवर्क का डेटा एकत्र कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि विस्फोट के समय आसपास कौन-कौन मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि एक देसी बम के कारण यह धमाका हो सकता है.

09:16 AM

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में टारगेट किलिंग

एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने टारगेट किलिंग की है. दहशतगर्दों ने डॉक्टर समेत 7 लोगों की हत्या कर दी, जबकि 5 मजदूर के जख्मी होने की खबर है. दनादन गोलियों की बौछार से एक बार फिर जम्मू-कश्मीर दहल गया. इस बार ये दहशत गांदरबल में हुई और आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देकर फिर बताने की कोशिश की है कि उनका मकसद क्या है? मारे गए सभी मजदूर इस कैंप में ठहरे हुए थे और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगनगीर में जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण कार्य में जुटे थे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news