Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश-दुनिया की हर खबर...
Trending Photos
ताजा खबर (22 नवंबर 2024):
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी पिकअप से टकराई, हालत गंभीर
- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कवर्धा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की रात बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में राज्य सरकार के कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कृषि मंत्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. साथ ही उनका पीएसओ भी घायल है और उसे रायपुर रेफर किया गया है. यह दुर्घटना तब हुई जब कृषि मंत्री का काफिला बेमेतरा से रायपुर लौट रहा था.
- उसी वक्त जेवरा के पास उनकी कार एक पिकअप वाहन से टकरा गई. दुर्घटना में उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी से पिकअप की टक्कर के बाद उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना के बाद उन्हें तुरंत सिमगा के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके तुरंत बाद उन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
- घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और तमाम प्रशासनिक अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. इसी बीच घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने बिना देर किए घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले को लेकर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर पुलिस पिकअप वाहन के ड्राइवर की तलाश कर रही है. मंत्री की हालत स्थिर बताई जा रही है. उनकी पूरी चिकित्सा देखभाल की जा रही है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. ians
लाल पत्थरों से सजाया जा रहा प्राचीन प्रयागराज का नागवासुकी मंदिर
- महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में विशेष तैयारियां जारी है. मंदिर के पुजारी ने शुक्रवार को आईएएनएस से खास बात करते हुए बताया कि यहां के गंगा तट पर स्थित प्राचीन 'नाग वासुकी मंदिर' को राजस्थान के लाल पत्थरों से सजाया जा रहा है. इसके तहत दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन को लेकर पौराणिक मान्यता वाले 'नागवासुकी मंदिर' को लाल पत्थरों से सजाने और संवारने का काम चल रहा है. ऐसी मान्यता है कि महाकुंभ में समुद्र मंथन करने वाले नागवासुकी के दर्शन मात्र से ही कालसर्प दोष दूर हो जाता है.
- पौराणिक और धार्मिक मान्यता के अनुसार देवताओं और राक्षसों ने नागवासुकी के सहयोग से ही समुद्र मंथन किया था. नागवासुकी को सुमेरु पर्वत में लपेटकर उनका प्रयोग रस्सी के तौर पर किया गया था. प्राचीन 'नागवासुकी मंदिर' के पुजारी पंडित श्याम बिहारी मिश्र ने आईएएनएस को बताया कि समुद्र मंथन के बाद नागराज वासुकी लहूलुहान हो गए थे. भगवान विष्णु के कहने पर उन्होंने प्रयागराज में इसी जगह आराम किया था. इसी वजह से 'नागवासुकी मंदिर' में श्रद्धालु दर्शन-पूजन करते हैं. ऐसी भी मान्यता है कि नागवासुकी के दर्शन के बिना तीर्थराज प्रयाग की यात्रा अधूरी मानी जाती है.
- राजस्थानी लाल पत्थर अपनी खूबसूरती एवं गुणवत्ता के कारण देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं. ये पत्थर न तो जल्दी ठंडे होते हैं और न ही गर्म. इन पर पानी गिरने के बाद और निखार आ जाता है. इस पत्थर पर नक्काशी करना आसान होता है. इसीलिए यहां राजस्थानी लाल पत्थर का इस्तेमाल लिया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश सरकार आस्था की नगरी प्रयागराज में लगने जा रहे 'महाकुंभ 2025' की तैयारियां युद्ध स्तर पर कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तय समय सीमा में तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं. महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. खास बात यह है कि महाकुंभ में डिजिटल टेक्नोलॉजी का भी खूब इस्तेमाल करने की बात सामने आई है. जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी आसानी होगी. agency
महाकुंभ 2025 के लिए सरकार ने 220 नए वाहनों की खरीद का लिया फैसला
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इनमें महाकुंभ 2025 के लिए देश के तमाम बड़े शहरों और विदेशों में भव्य रोड शो के आयोजन के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूर कर लिया है. इसके अलावा महाकुंभ के लिए 220 वाहनों की खरीद का रास्ता भी साफ हो गया है.
- 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य महाकुंभ आयोजित हो रहा है. सनातन धर्म के इस सबसे बड़े उत्सव को भव्य बनाने को लेकर योगी सरकार मिशन मोड में जुटी हुई है.
- शुक्रवार को लोकभवन में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने मीडिया को बताया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. भारत की सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार देश और देश के बाहर अनेक देशों में किए जाने का मुख्यमंत्री योगी द्वारा सुझाव दिया गया था. इसके अंतर्गत देश के विभिन्न बड़े शहरों और विदेशों में भी मंत्रिगणों के नेतृत्व में रोड शो का आयोजन होगा.
- उन्होंने बताया कि भारत के अंदर नई दिल्ली, मुंबई पुणे, जयपुर, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में रोड शो का आयोजन होगा. वहीं, विदेश में नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरिशस के साथ ही अन्य राष्ट्रों में भी रोड शो होगा. रोड शो का खर्च भी नगर विकास विभाग वहन करेगा.
- उन्होंने बताया कि प्रत्येक शहर में रोड शो पर 20 से 25 लाख का खर्च आएगा. फिक्की और सीआईआई को इस रोड शो में पार्टनर बनाया जाएगा. मंत्री एके शर्मा ने बताया कि महाकुंभ के लिए सरकार ने 220 वाहन खरीदने का फैसला लिया है. इसके लिए 27.48 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इनमें 40 महिंद्रा बोलेरो नियो, 160 बोलेरो बी6 बीएसवीआई और 20 बसों की खरीद की जाएगी. agency
उत्तर प्रदेश कैबिनेट का फैसला, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा मेट्रो लाइन का होगा विस्तार
- उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने शुक्रवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा की एक्वा लाइन के विस्तार को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक यातायात को सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
- कैबिनेट ने राज्य के नौ शहरी विकास प्राधिकरणों के विस्तारीकरण के लिए आरंभिक राशि मुहैया कराने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी है. साथ ही साथ चित्रकूट में 800 मेगावॉट की सौर परियोजना में ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन के लिए धन आंवटन को भी मंजूरी दी गई है.
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में 80 गांव को जोड़ने के प्रस्ताव पर भी योगी कैबिनेट की मुहर लग गई है. यह फैसला कानपुर नगर के विकास को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यहां लोकभवन में मीडिया को बताया कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा के लिए यातायात को सुगम बनाने के लिए 17.435 किमी लंबी सेक्टर-51 नोएडा स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार के संबंध में कैबिनेट द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है.
- इसके लिए 394 करोड़ रुपये भारत सरकार और इतनी ही राशि राज्य सरकार ने खर्च की. राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी. नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच 11 नए स्टेशन नोएडा सेक्टर-51, नोएडा सेक्टर-61, नोएडा सेक्टर-70, नोएडा सेक्टर-122, नोएडा सेक्टर-123, ग्रुप नोएडा सेक्टर-4, इको टेक-12, ग्रुप नोएडा सेक्टर-2, ग्रुप नोएडा सेक्टर-3, ग्रेड नोएडा सेक्टर-10, ग्रेड नोएडा सेक्टर-12 और ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 होंगे. (agency)
लंदन में अमेरिकी दूतावास के पास धमाका, पूरे ब्रिटेन में अलर्ट.. पुलिस ने इलाके को घेरा
- लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पुष्टि की है कि शुक्रवार को नाइन एल्म्स स्थित अमेरिकी दूतावास के पास एक संदिग्ध पैकेज मिलने पर नियंत्रित विस्फोट किया गया. यह घटना उस समय हुई जब इलाके में संदिग्ध वस्तु की सूचना मिली थी. अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि स्थानीय अधिकारी लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर संदिग्ध पैकेज की जांच कर रहे हैं. मेट्रोपॉलिटन पुलिस मौके पर मौजूद है, और एहतियात के तौर पर पोंटन रोड को बंद कर दिया गया है.
महाराष्ट्र का कैश कांड.. विनोद तावड़े नाराज, राहुल-खरगे-सुप्रिया को भेजा मानहानि नोटिस
- बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कैश बांटने के मामले में कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेजा है. तावड़े ने कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता राहुल गांधी और प्रवक्ता सुप्रिया ने दावा किया कि नालासोपारा के एक होटल में मैं 5 करोड़ रुपये बांटते हुए पकड़ा गया. यह पूरी तरह से झूठ है. पिछले 40 वर्षों से मैं राजनीति में हूं और एक साधारण पृष्ठभूमि से आता हूं. ऐसे में मेरी छवि खराब करने की यह साजिश बेहद निंदनीय है."
- उन्होंने आगे कहा, "चुनाव आयोग और पुलिस को ऐसी किसी घटना का कोई सबूत नहीं मिला. कांग्रेस नेताओं की यह आदत बन गई है कि वे झूठे आरोप लगाकर लोगों की बदनामी करते हैं. इसलिए, मैंने इन तीनों को नोटिस जारी कर उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है. यदि वे ऐसा नहीं करते, तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा."
दिल्ली प्रदूषण: किसी को तो जवाब देना होगा, सुप्रीम कोर्ट नाराज
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान, जस्टिस अभय ओका ने कहा कि 'एक बात तो आपको स्वीकार करनी होगी कि चरण 3 और चरण 4 को लागू करने में आपकी ओर से देरी हुई. जहां तक ट्रकों के प्रवेश का सवाल है, उस पर कोई अमल नहीं हुआ. 100 प्रवेश बिंदु मानव रहित हैं. आतिशबाजी प्रतिबंध का कोई क्रियान्वयन नहीं हुआ. निर्माण पर रोक, कुछ भी लागू नहीं हुआ. किसी को तो जवाब देना ही होगा. इन ट्रकों से होने वाले प्रदूषण का प्रतिशत बहुत ज़्यादा है. यह पुलिस और दिल्ली सरकार के देखने के लिए है.'
दिल्ली प्रदूषण: कुछ बच्चों को स्कूल जाने दें, सुप्रीम कोर्ट में गुहार
सीनियर एडवोकेट मेनका गुरुस्वामी ने कुछ बच्चों के पिता की अपील का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'हम मुख्य रूप से कामकाजी वर्ग के माता-पिता हैं. स्कूल बंद करने के पीछे धारणा यह है कि हमारे घरों में स्वच्छ हवा है. हमारे पास स्कूल से वर्चुअल रूप से जुड़ने के लिए तकनीकी प्रणाली नहीं है. हमें अदालत से मदद की ज़रूरत है. ऐसे माता-पिता हैं जो ड्राइवर हैं.' जब अदालत ने सुझाव मांगे तो गुरुस्वामी ने कहा, 'कृपया उन अभिभावकों को अनुमति दें जो अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं. इस देश के गरीब लोग अपने बच्चों को पास के स्कूलों में भेजेंगे.
एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अर्चना दवे ने कहा कि 'हमें पूरी सहानुभूति है, लेकिन कृपया यह भी ध्यान रखें कि GRAP IV के परिणामों से बच्चे भी समान रूप से प्रभावित होंगे.' अदालत ने कहा कि वह इस विषय पर सोमवार को विचार करेगी.
दिल्ली पुलिस के साथ अमित शाह की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर, स्पेशल CP क्राइम ब्रांच और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
दिल्ली प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट के वकील करेंगे चेकपोस्ट की निगरानी
दिल्ली में वायु प्रदूषण के मामले पर अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि इस न्यायालय और CAQM द्वारा पारित आदेशों के बावजूद, दिल्ली पुलिस चरण IV के तहत धाराओं का पालन करने में विफल रही है. हमें सूचित किया गया है कि 13 प्रवेश बिंदुओं पर सीसीटीवी कैमरे हैं. हम निर्देश देते हैं कि सीसीटीवी फुटेज जल्द से जल्द विद्वान एमिकस को दी जाए, 18/4 से उपलब्ध कराई जाएगी. 113 में से, लगभग 100 प्रवेश बिंदु इस अर्थ में मानव रहित हैं कि ट्रकों के प्रवेश की जांच करने वाला कोई नहीं है, हमने बार के सदस्यों से उन बिंदुओं पर जाकर जांच करने के लिए कहा. हमें यह जानकर खुशी हुई कि बार के 13 युवा सदस्यों ने इस न्यायालय के आयुक्त के रूप में कार्य करने के लिए स्वेच्छा से आगे आए हैं.
केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए ASG इन 13 नामों को दिल्ली के कमिश्नर को भेजेंगे जो तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे और यह अधिकारी बार के इन 13 सदस्यों से संपर्क करेगा. इससे यह सुनिश्चित होगा कि 13 सदस्यों का विभिन्न प्रवेश बिंदुओं पर जाना सुगम होगा. उनका काम यह सुनिश्चित करना होगा कि चरण IV के खंड ए और बी का उन प्रवेश बिंदुओं पर पालन किया जा रहा है या नहीं. उन्हें तस्वीरें लेने और कल तक एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अनुमति दी जाएगी.
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 10 नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ के दक्षिणी सुकमा में DRG के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए. INSAS, AK-47, SLR और कई अन्य हथियार बरामद हुए. सर्च ऑपरेशन जारी है: पी सुंदरराज, आईजी बस्तर
दिल्ली वायु प्रदूषण: पेरेंट्स की अपील पर बिफरा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के सामने दिल्ली वायु प्रदूषण मामले में अभिभावकों की ओर से एक अपील रखी गई. जस्टिस अभय ओका ने पूछा, 'अभिभावकों का क्या कहना है? हम ऐसे आवेदनों पर विचार नहीं करेंगे. आप चाहते हैं कि स्कूल खुल जाएं?' इसपर वकील ने कहा कि ऐसी कोई गुहार नहीं की जा रही. तब जस्टिस ओका ने कहा, 'कुछ नहीं होगा. हम ऐसे आवेदनों को हतोत्साहित करते हैं.'
दिल्ली में ठंड बढ़ी, 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में शुक्रवार को हल्का कोहरा रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ रही है. तापमान में भी लगातार गिरावट जारी है. गुरुवार को 10.2 डिग्री सेल्सियस के साथ इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई.
यूपी: संभल की जामा मस्जिद के भीतर मंदिर का दावा, सुरक्षा कड़ी
उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा सम्भल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने का दावा करते हुए दायर याचिका के बाद 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंध समिति के सदस्यों की मौजूदगी में एक सर्वेक्षण किया गया.
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया, 'जनपद संभल में कुछ दिन पूर्व कोर्ट के आदेश के अनुसार जामा मस्जिद पर सर्वेक्षण हुआ था जिसके बाद थोड़ी कशीदगी बढ़ गई है... जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की गई है. सभी लोगों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाया जा रहा है... मैं उम्मीद करता हूं कि जनपद में शांति का जो माहौल है वो बरकरार रहेगा. कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करता है या कोई भी अराजक तत्व अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.'
#WATCH | Sambhal SP Krishan Kumar says, "A survey of Jama Masjid was held a few days back as per the Court's order...Foot patrolling has been done by PAC, RAF and various Police personnel from various stations... Meetings with various stakeholders have been done and everyone has… https://t.co/O8kvhPsjic pic.twitter.com/yzABQJ7ymV
— ANI (@ANI) November 22, 2024
देवरिया: नेहाल सिंह हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
देवरिया जिले की पुलिस ने शुभम सिंह उर्फ नेहाल सिंह हत्याकांड के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद शुक्रवार तड़के गिरफ्तार कर लिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने के कारण दोनों आरोपी घायल हो गए. सात नवंबर को देवरिया जिले के थाना सुरौली क्षेत्र के गांव जद्दु परसिया के पास मुख्य मार्ग पर शुभम सिंह उर्फ नेहाल सिंह (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. सिंह ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी अनुराग गुप्ता और आशीष पांडेय को मुखबिर की सूचना पर आज तड़के गांव मरकटिया के पास पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. (भाषा)
मुलायम को योगी की श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, 'पद्म विभूषण' मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 'पद्म विभूषण' मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 22, 2024
रूस ने यूक्रेन पर दागी ICBM
रूस ने गुरुवार को यूक्रेन के शहर द्निप्रो पर एक हाइपरसोनिक मध्यम दूरी की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) दागी. यह अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा कीव को रूसी क्षेत्र पर उन्नत पश्चिमी हथियारों से हमला करने की अनुमति देने के जवाब में किया गया. इस तरह 33 महीने से चल रहे युद्ध ने और जोर पकड़ लिया है.
तीन देशों की यात्रा से आज वापस आएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की अपनी तीन देशों की यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत नाइजीरिया की यात्रा से की. ब्राजील में उन्होंने 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया. अपने दौरे के तीसरे और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री ने गुयाना की राजकीय यात्रा की - 50 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा दक्षिण अमेरिकी देश की यह पहली यात्रा थी. गुयाना में प्रधानमंत्री ने दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की.
#WATCH | After completing his three-nation tour to Nigeria, Brazil and Guyana from November 16 to 21, PM Narendra Modi departs from Guyana's Georgetown, for Delhi.
PM Modi began his tour with a visit to Nigeria. In Brazil, he participated in the 19th G20 Summit. On the third… pic.twitter.com/WUe2RKzHl4
— ANI (@ANI) November 21, 2024
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.