Sambhal violence PHOTOS: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद का सर्वेक्षण अदालत के आदेश पर रविवार को हुआ, लेकिन इस दौरान भारी हिंसा हुई. आगजनी और पथराव के कारण इलाके में दहशत फैल गई. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सख्त कार्रवाई की. आइये आपको इन 10 तस्वीरों में दिखाते हैं.. सर्वे पर कैसे सुलगा संभल.
जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रहे लोगों ने अचानक उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और वाहनों को जलाने की कोशिश की.
पथराव के दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. इससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया.
हिंसा के दौरान तीन युवकों की जान चली गई. मृतकों की पहचान नईम, बिलाल और नोमान के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच थी.
इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी के पैर में गोली लगी और एक उप जिलाधिकारी का पैर टूट गया.
प्रदर्शनकारियों ने सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों को जलाने की कोशिश की और आसपास की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया.
पुलिस ने हिंसा कर रही भीड़ को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग किया. ड्रोन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है.
हिंसा के सिलसिले में करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, जो पथराव में शामिल थीं.
यह विवाद जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर था. स्थानीय अदालत में दावा किया गया है कि मस्जिद की जगह पहले हरिहर मंदिर था.
पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने का दावा किया है. डीजीपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने इस घटनाक्रम पर आपत्ति जताई और 1991 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया, जिसमें धार्मिक स्थलों की स्थिति बनाए रखने को कहा गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़