Advertisement
trendingPhotos2528565
photoDetails1hindi

एंटीलिया से पहले कहां रहते थे मुकेश और नीता अंबानी, क्यों छोड़ा था घर, अब कौन रहता है वहां ?

Mukesh Ambani House:  27 मंजिला एंटीलिया बर्किंघम पैलेस के बाद दुनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल है. तमाम सुविधाओं और एडवांस फैसिलिटी और टेक्नोलॉजी से लैस एंटीलिया की कीमत 15000 कोड़ से अधिक बताई जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एंटीलिया से पहले अंबानी परिवार कहां रहता था? 

मुकेश अंबानी का घर

1/5
मुकेश अंबानी का घर

Mukesh Ambani House: देश और एशिया के सबसे दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी सबसे महंगे और शानदार घर में रहते हैं. मुकेश अंबानी का पूरा परिवार, मां कोकिलाबेन अंबानी मुंबई के सबरे महंगे रियल एस्टेट में से एक एंटीलिया में रहते हैं. 27 मंजिला एंटीलिया बर्किंघम पैलेस के बाद दुनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल है. तमाम सुविधाओं और एडवांस फैसिलिटी और टेक्नोलॉजी से लैस एंटीलिया की कीमत 15000 कोड़ से अधिक बताई जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एंटीलिया से पहले अंबानी परिवार कहां रहता था? 

एंटीलिया से पहले कहां रहते थे अंबानी

2/5
 एंटीलिया से पहले कहां रहते थे अंबानी

 

मुकेश अंबानी का परिवार एंटीलिया से पहले मुंबई के सी विंड अपार्टमेंट में रहते थे. मुंबई के कोलाबा स्थित 14 मंजिला इमारत में पूरा अंबानी परिवार रहता था. मुकेश अंबानी के परिवार के साथ अनिल अंबानी का पूरा परिवार और मां कोकिलाबेन इसी घर में रहती थी. 

धीरुभाई अंबानी इसे कहते थे घर

3/5
धीरुभाई अंबानी इसे कहते थे घर

 

कोलाबा के कफ परेड रोड पर स्थिति सी विंड इमारत मुंबई के सबसे दक्षिणी सिरे पर स्थित है. धीरुभाई अंबानी ने अपने कई इंटरव्यू में इस घर का जिक्र भी किया था. इस ऊंची इमारत में हर सदस्य के लिए अलग फ्लोर था. तमाम सुख-सुविधाओं से लैस इस बिल्डिंग में लंबे वक्त तक पूरा अंबानी परिवार साथ रहा.  साल 2011 में मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ एंटीलिया में शिफ्ट हो गए. 

एंटालिया के सामने फीकी है इस इमारत की चमक

4/5
 एंटालिया के सामने फीकी है इस इमारत की चमक

 

कफ रोड का सी विंड इमारत में तमाम सुविधाएं है, लेकिन 40000 स्कवायर फीट में फैले एंटीलिया के सामने इसकी चमक फीकी पड़ जाती है. मुंबई के अल्टमाउंड रोड पर स्थित एंटीलिया को शिकागो के आर्किटेक्स पार्किंस एंड विले ने डिजाइन किया.  

अब कौन रहता है मुकेश अंबानी के उस घर में

5/5
 अब कौन रहता है मुकेश अंबानी के उस घर में

 

मुकेश अंबानी के एंटीलिया में शिफ्ट होने के बाद अनिल अंबानी सी विंड हाउस में रहते थे. हालांकि कुछ साल बाद अनिल अंबानी भी अपने परिवार के साथ पाली हिल स्थिति नए घर Adobe में रहते हैं. 160000 वर्ग मीटर में फैले इस इमारत में तमाम सुविधाएं है. इस घर की कीमत करीब 5000 करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं सी विंड स्थिति अंबानी के पुराने घर का मालिकाना हक अनिल अंबानी के पास रही है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़