Breaking News Live: ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, 28 अक्टूबर को लेंगे शपथ
Advertisement
trendingNow11408596

Breaking News Live: ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, 28 अक्टूबर को लेंगे शपथ

Live Updates and Breaking News of 24th October 2022: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Breaking News Live: ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, 28 अक्टूबर को लेंगे शपथ
LIVE Blog
24 October 2022
17:27 PM

आज हो सकता है ब्रिटेन के नए पीएम का ऐलान

आज भारतीय समय के अनुसार शाम 6.30 बजे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है. पीएम की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं. बोरिस जॉनसन के इनकार के बाद उनका पीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है.

16:30 PM

चुनाव से पहले गुजरात में अधिकारियों की फेरबदल

चुनाव आयोग द्वारा राज्य विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले गुजरात सरकार ने 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राज कुमार ने एक आदेश के माध्यम से आईपीएस पीयूष पटेल को सूरत-रेंज का पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) नियुक्त किया.

15:51 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने गोरखपुर में आज कुल 80 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

12:05 PM

कारगिल में पीएम मोदी के सामने जवान ने गाया 'मां तुझे सलाम' गाना

11:57 AM

सीमा पर भारत-पाक के जवानों ने बांटी मिठाई

पंजाब के अमृतसर में दीपावली के अवसर पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.

10:38 AM

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर जवानों ने बांटी मिठाई

पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 176 बटालियन ने दिवाली के अवसर पर सिलीगुड़ी के पास फुलबाड़ी भारत-बांग्लादेश सीमा पर 18 बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.

09:21 AM

करगिल पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दीपों का त्योहार दिवाली मनाने के लिए करगिल पहुंच गए हैं. पीएम मोदी एलएसी पर सीमा के प्रहरियों के साथ दिवाली मनाएंगे. बता दें कि यह लगातार 9वां साल है, जब पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे हैं.

09:02 AM

दिवाली पर अयोध्या पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली के मौके पर अयोध्या पहुंचे हैं और उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में पूजा की. इसके बाद सीएम योगी ने रामलला में दर्शन किए. इससे पहले रविवार को अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन किया गया था और 16 लाख से ज्यादा दीए जलाए गए थे.

08:15 AM

गोवा के पणजी में दीपावली के मौके नरकासुर का पुतला जलाया गया

07:28 AM

पीएम मोदी ने दी दिवाली की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर दिवाली की बधाई दी है और सुख और समृद्धि की कामना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए.' दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, 'सभी को दीपावली की शुभकामनाएं. दिवाली चमक और प्रकाश से जुड़ी है. यह पावन पर्व हमारे जीवन में सुख और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाए. मुझे आशा है कि आपके पास परिवार और दोस्तों के साथ एक शानदार दिवाली मनाएंगे.'

06:42 AM

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर

दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. आज (24 अक्टूबर) दिल्ली का  AQI 334 तक पहुंच सकता है. प्रतिबंध के बावजूद कल रात पटाखे जलाए गए, जिससे प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है.

06:26 AM

टीम इंडिया की जीत का जश्न

टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की शतकीय साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की विराट जीत पर भारत से अफगानिस्तान और बलोचिस्तान तक जश्न का माहौल है, वहीं पाकिस्तान हार के सदमे में डूब गया है.

06:17 AM

ब्रिटेन पीएम पद की रेस में ऋषि सुनक

ब्रिटेन में पीएम पद की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक का दावा मजबूत हो गया है, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना नाम वापस ले लिया है.

06:05 AM

राजीव गांधी फाउंडेशन पर एक्शन से गरमाई सियासत

राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटबल ट्रस्ट पर एक्शन को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार देश के मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

06:04 AM

पीएम मोदी जवानों के साथ मनाएंगे दीपों का त्योहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 अक्टूबर) जवानों के साथ दीपों का त्योहार मनाएंगे. पीएम मोदी एलएसी पर सीमा के प्रहरियों के साथ दिवाली मनाने पहुंच सकते हैं.

06:01 AM

देश भर में मनाई जा रही दिवाली

देशभर में आज (24 अक्टूबर) रोशनी और उल्लास का पर्व दिवाली मनाई जा रही है. बॉर्डर पर जवान भी दीपोत्सव मना रहे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news