Live Updates and Breaking News of 19th March 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
Breaking News LIVE: नागरिकता संशोधन कानून(Citizenship Amendment Act) के नियमों के खिलाफ दाखिल 200 से ज्यादा याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की 3 सदस्यीय बेंच मामले की सुनवाई करेगी. केंद्र सरकार ने 11 मार्च को देशभर में नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया था, जिसके बाद की विपक्षी पार्टियों ने इस पर सवाल उठाए थे और सप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई थीं. इस बीच सरकार ने साफकर दिया है कि सीएए वापस नहीं लिया जाएगा. अमित शाह ने कहा है कि यह देश का कानून है. हमने घोषणापत्र में वादा किया था और बीजेपी का एजेंडा बिल्कुल साफ है.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की अंदरुनी जंग अब खुलकर सामने आने वाली है. दोनों ही पड़ोसी मुल्क एक-दूसरे के खिलाफ़ जंग करने के मूड में खड़े नज़र आ रहे हैं. अफगानिस्तान की सीमा में घुसकर पाकिस्तानी ने जो एयरस्ट्राइक की है. अफगानिस्तान का दावा है कि पाकिस्तान के हवाई हमले में कुल आठ लोग मारे गए है. जबकि, पाकिस्तान का दावा है कि एक आतंकी कमांडर समेत 8 लोग मारे गए हैं. अब इसका बदला लेने के लिए तालिबान तैयार बैठा है. मुमकिन है कि जल्द ही अफगानिस्तान की तालिबान फौज पाकिस्तान की शरीफ सरकार को एक करारा झटका दे दे. ये महज़ कोरे कयास नहीं, बल्कि 17 और 18 मार्च की दरमियानी रात को पाकिस्तानी फौज ने अफगानिस्तान के दो इलाकों में जो हवाई हमले किए उसके बाद से ही तालिबान तमतमाया हुआ है और उसकी ये बेचैनी बता रही है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान पर आफत बरसने वाली है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...