आज रात करीब 8.30 बजे गुजरात के जामनगर में सिक्का पाटिया के पास होटल एलिंटा में आग लगने की सूचना मिली. जीएसएफसी रिलायंस और दिग्विजय सीमेंट के दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. 3 लोग जख्मी हुए हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.
18:52 PM
मारा गया हक्कानी नेटवर्क का मौलवी
काबुल में आत्मघाती विस्फोट में प्रमुख हक्कानी नेटवर्क के मौलवी की मौत. शेख रहीमुल्ला हक्कानी को मुख्यालय के भीतर सबसे प्रभावशाली धार्मिक शख्सियतों में से एक माना जाता था. रहीमुल्ला हक्कानी अक्टूबर 2020 में पाकिस्तान के पेशावर में हुए एक बम हमले में बाल-बाल बच गया था, जिसकी जिम्मेदारी तब इस्लामिक स्टेट ने ली थी. अफगानिस्तान के काबुल में एक आत्मघाती हमलावर ने कथित तौर पर उस कमरे में खुद को उड़ा लिया जहां रहिमुल्ला हक्कानी पढ़ रहा था. यह हमला स्टडी रूम में हुआ था.
18:00 PM
BJP का पलटवार
रेवड़ी कल्चर पर BJP ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपों का पलटवार किया है. BJP की ओर से गौरव भाटिया ने कहा, 'केजरीवाल ने झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया'.
17:30 PM
यमुना नदी में हादसा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बांदा में यमुना नदी में हुए नाव हादसे को लेकर जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी, डीआईजी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए.
17:00 PM
बिहार के नए नवेले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने Zee News से बात की है. सुनिए उन्होंने क्या कहा?
केंद्र सरकार की आर्थिक हालत पर केजरीवाल ने उठाए सवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब केंद्र सरकार की आर्थिक हालत पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो केंद्र सरकार सैनिकों को पेंशन देने से हिचकिचा रही है. केजरीवाल ने अग्निपथ योजना पर भी सवाल खड़े किए हैं.
14:20 PM
जम्मू के रामबन में फटा बादल
जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके में बादल फटने की खबर सामने आई है. बादल फटने के बाद इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
13:18 PM
श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज
यूपी के नोएडा में महिला से बदसलूकी मामले में श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज हो गई. अब 16 अगस्त को अगली सुनवाई होगी. कोर्ट में धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की सुपुर्दगी) के तहत एक अन्य मामले में भी सुनवाई होगी.
Noida, UP | Bail plea of #ShrikantTyagi rejected in the woman assault-abuse case. Hearing in another matter under Sec 420 (cheating & dishonestly inducing delivery of property) to be held on 16th Aug, hearing in matters related to 6 other people also on August 16.
जगदीप धनखड़ ने भारत के 14 वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है. राष्ट्रपति भवन में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई. उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेता शामिल हुए.
Delhi | President Droupadi Murmu administers the oath of office to Vice President-elect Jagdeep Dhankhar
यूपी के हरदोई में तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. थाना पाली क्षेत्र में हुए विवाद के बाद 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है. तिरंगा यात्रा निकलने के बाद बाइक लेकर घर जाते समय बाइक भिड़ने को लेकर युवक का समुदाय विशेष के लोगों से विवाद हुआ था.
11:00 AM
बीजेपी नेता प्रवीण हत्याकांड में 3 और आरोपी गिरफ्तार
बीजेपी नेता प्रवीण हत्याकांड में केरल से तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्त शियाब, रियाज और बशीर हैं. दोपहर 12.30 बजे पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में हत्या के कारणों की पुलिस जानकारी देगी. इस मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
10:12 AM
TMC नेता अनुब्रत मंडल के घर पहुंची CBI और CAPF की टीम
पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता और बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल के घर पर CBI और CAPF की टीम पहुंची है. मवेशी तस्करी मामले में कल सीबीआई के समन में वो शामिल नहीं हुए थे. उन्हें अब तक 10 बार तलब किया जा चुका है लेकिन एजेंसी के सामने सिर्फ एक ही वो पेश हुए.
09:49 AM
दिल्ली में मास्क लगाना अनिवार्य
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही मौतों की भी आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इसे देखते हुए दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर फिर से मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है. अब दिल्ली में मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा.
09:11 AM
हिमाचल के कुल्लू में फटा बादल
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की आनी तहसील के deuti क्षेत्र में बादल फटने की खबर सामने आई है. बादल फटने के बाद इलाके में अचानक आई बाढ़ से 10 दुकानें और 3 वाहन बह गए. वहीं, इलाके का पुराना बस स्टैंड और पंचायत घर भी बाढ़ के खतरे में है.
08:52 AM
राजौरी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने यहां उरी जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि सुरक्षाबलों ने उनकी साजिश नाकाम कर दी. दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, वहीं इस हमले में सेना के 3 जवान शहीद हो गए.
J&K | Two terrorists, who carried out a suicide attack on an Army company operating base 25 kms from Rajouri, killed; three soldiers lost their lives. Operations in progress.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर की खबर सामने आई है. आतंकी सेना के कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए, वहीं सेना के 2 जवान घायल हो गए.
J&K | Someone tried to cross the fence of the Army camp at Pargal in Darhal area of Rajouri. Exchange of fire took place. Additional parties despatched for the location, 6 km from Darhal PS. Two terrorists killed, two Army personnel got injured: Mukesh Singh, ADGP, Jammu Zone
CID ने झारखंड के गिरफ्तार विधायक के आवास पर छापा मारा
पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग (CID) ने नकद जब्ती मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के तीन विधायकों में से एक इरफान अंसारी के आवास पर बुधवार को छापा मारा और वहां से पांच लाख रुपये और एक एसयूवी बरामद की. एक अधिकारी ने कहा, ‘इस एसयूवी का इस्तेमाल कोलकाता से 75 लाख रुपये नकद लाने के लिए किया गया था. हमें शहर के लालबाजार इलाके से सीसीटीवी फुटेज मिली है. यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है. हमने अंसारी के आवास पर छापेमारी के दौरान पांच लाख रुपये (नकदी) भी जब्त किए.’
05:58 AM
अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर SC में सुनवाई
चुनाव में मुफ्त सुविधाओं का वायदा करने वाली राजनीतिक पार्टियो की मान्यता रद्द करने की मांग वाली अश्विनी उपाध्याय की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार दोनों ने मुफ्तखोरी की घोषणाओं पर चिंता जाहिर करते हुए इस पर लगाम लाए जाने की जरूरत जताई थी. SC ने एक्सपर्ट कमेटी बनाए जाने का सुझाव दिया था. आम आदमी पार्टी ने मुफ्त सुविधाओं का बचाव करते हुए याचिका दाखिल की है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.