Daily News Brief: बेटे पुलकित आर्य को पिता विनोद आर्य ने बताया निर्दोष, बोले- 'मेरा बेटा सीधा है'
Breaking News Latest Update of 24th September 2022: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Written ByZee News Desk|Last Updated: Sep 25, 2022, 12:47 AM IST
मैंने पहले भी कहा और फिर कह रहा हूं कि मैंने जो कहा मैं उसके साथ आज भी खड़ा हूं,आप देखते जाइए। TMC नेताओं को पार्टी में लेने पर पार्टी के अंदर आपत्ति है। कई नेताओं ने कहा है कि हम सड़े हुए आलू नहीं लेंगे: TMC के 21 MLA उनके संपर्क में होने के सवाल पर BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती pic.twitter.com/nlLZpg91D5
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय एमएमएस कांड में अरूणाचल प्रदेश के सेला पास से आरोपी सेना के जवान संजीव सिंह को गिरफ्तार किया गया है. मोहाली कोर्ट में पेश करने के लिए एलडी सीजेएम बोमडिला से ट्रांजिट रिमांड मिल गई है.
Chandigarh University case | Accused army personnel Sanjeev Singh arrested from Sela Pass, Arunachal Pradesh. Transit remand obtained from Ld CJM Bomdilla for production before Mohali court: DGP Punjab Police, Gaurav Yadav pic.twitter.com/Ul5VHiWmFW
पुणे में पीएफआई के विरोध के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारों पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर कोई महाराष्ट्र और देश में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाता है, तो हम ऐसे लोगों को नहीं बख्शेंगे और कार्रवाई की जाएगी.
If anyone raises slogans of 'Pakistan Zindabad' in Maharashtra and in the country, we will not spare such people and action will be taken: Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis on ‘Pakistan Zindabad’ slogans heard during PFI protest in Pune pic.twitter.com/CWF3Ln2KWa
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) फोन टैपिंग मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को गिरफ्तार किया है. उन्हें पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था और वर्तमान में न्यायिक हिरासत में थे.
Central Bureau of Investigation (CBI) has arrested Former Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey in relation to National Stock Exchange (NSE) phone tapping case. He was earlier arrested by ED and was presently in Judicial Custody.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल परियोजना की स्वीकृति में आंशिक संशोधन करते हुए विकल्प-1 के अनुसार क्रियान्वयन की स्वीकृति देने का अनुरोध किया है.
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel wrote to Railways Minister Ashwini Vaishnaw requesting to grant approval for implementation as per option-1, making partial modifications in the approval of Katghora-Dongargarh rail project pic.twitter.com/adUVmSj32w
अंकिता भंडारी मर्डर केस में रिज़ॉर्ट कर्मचारी मनवीर चौहान ने कहा कि मेरे पास रात 8 बजे अंकित आर्य का फोन आया कि मैं 4 लोगों के लिए डिनर तैयार करूं. लगभग 10:45 बजे वह आया और हमसे कहा कि वह अंकिता के कमरे में खाना खाएगा, जिस पर मैंने कहा कि हमारा सर्विस बॉय ऐसा करेगा, लेकिन वह नहीं माना.
#WATCH | #AnkitaBhandari murder case: I got a call from Ankit Arya at 8pm to prepare dinner for 4 people. Around 10:45pm he came & told us that he'll take dinner to Ankita's room, to which I said our service boy will do that, but he didn't agree: Resort staffer Manveer Chauhan pic.twitter.com/Bnw55cfOTI
बिहार के किशनगंज में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2014 में, हमारा देश विश्व अर्थव्यवस्था सूची में 11 वें स्थान पर था, आज हम 5 वें स्थान पर ब्रिटेन से आगे निकल गए हैं. हमने दुनिया को बताया है कि 75 साल में हम आपसे आगे बढ़े हैं और अपनी आजादी को सार्थक बनाया है.
15:50 PM
'मेरा बेटा सीधा है'
अंकिता मर्डर केस के आरोपी पुलकित आर्य की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस बीच पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य ने कहा कि मेरा बेटा सीधा है, वह बस अपने काम से मतलब रखता है. बता दें कि उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को भाजपा ने तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
13:34 PM
आरोपी पुलकित आर्य के पिता-भाई बीजेपी से निष्काषित
अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और उसके भाई अंकित आर्य को पार्टी से निकाल दिया है.
12:40 PM
अंकिता भंडारी हत्याकांड: लोगों ने जलाई आरोपी की फैक्ट्री
अंकिता भंडारी हत्याकांड के कारण लोग गुस्से में हैं. लोगों ने आरोपी की फैक्ट्री में आग लगा दी है. इससे पहले लोगों ने विधायक की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और Go Back के नारे लगाए.
12:34 PM
वैश्विक फार्मा हब बनेगा हिमाचल प्रदेश: पीएम मोदी
हिमाचल प्रदेश में आयोजित 'युवा विजय संकल्प' रैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अवसर प्राथमिकता देना है. हिमाचल प्रदेश वैश्विक फार्मा हब बनेगा. आजादी के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर से लेकर कारगिल युद्ध तक हिमाचल के जांबाजों ने सर्वोच्च बलिदान देकर मां भारती का सिर ऊंचा रखा है.
12:10 PM
अंकिता भंडारी मर्डर केस: विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़
अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड में लोगों ने विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़ की. गुस्साए लोगों ने 'Go Back' के नारे लगाए.
12:03 PM
19 राज्यों में सीबीआई की रेड
बाल यौन शोषण सामग्री के प्रसार के दो मामलों के संबंध में सीबीआई ने आज (शनिवार को) 19 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 56 जगहों पर छापेमारी की.
11:10 AM
AIIMS ऋषिकेश में महिलाओं का भारी हंगामा
उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश में महिलाएं भारी हंगामा कर रही हैं. ऋषिकेश में चिल्ला नहर से अंकिता भंडारी का शव बरामद हुआ और उसे एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है. AIIMS ऋषिकेश में महिलाओं का आक्रोश देखने को मिला.
10:37 AM
मुख्य आरोपी का रिसॉर्ट ध्वस्त
अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले को लेकर ऋषिकेश के वनतारा रिसॉर्ट पर बुलडोजर चला है. बिल्डिंग में अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है. ये रिसॉर्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य का है.
Uttarakhand | Ankita Bhandari murder case: Visuals from Vanatara resort in Rishikesh that was owned by BJP leader Vinod Arya's son Pulkit Arya who allegedly murdered Ankita Bhandari pic.twitter.com/cKHcdrfHqx
'भारत जोड़ो यात्रा' का आज (शनिवार को) 17वां दिन है. एक दिन के आराम के बाद राहुल गांधी ने केरल के त्रिशूर से पदयात्रा की शुरुआत की. राहुल गांधी आज 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे.
08:52 AM
ऋषिकेश में अंकिता भंडारी का शव बरामद
अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश में चिल्ला नहर से बरामद हो गया है. परिजनों ने अंकिता के शव की पहचान कर ली है. आरोपियों ने हत्या के बाद उसकी गुमशुदगी दिखाकर पुलिस को गुमराह किया था. 19 साल की रिसेप्शनिस्ट अंकिता कुछ दिन पहले लापता हो गई थी. इस मामले में रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Rishikesh, Uttarakhand | Body of #AnkitaBhandari recovered from Chilla canal, her relatives were called to identify the body - confirms SDRF spox
The 19-yr-old receptionist went missing a few days ago. 3 accused, including Pulkit Arya- owner of resort where she worked- arrested.
उत्तराखंड में तवाघाट लिपुलेख नेशनल हाईवे शुक्रवार को देर शाम नजंग ताम्बा गांव के पास एक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने से बंद हो गया. आदि कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग जो नजंग तंबा गांव से होकर जाता है, बंद होने से स्थानीय लोगों सहित 40 यात्री वहीं फंस गए हैं.
Uttarakhand | Tawaghat Lipulekh National Highway closed after large part of a hill fell near Najang Tamba village late last evening.
Due to closure of Adi Kailash Mansarovar Yatra route which goes via Najang Tamba village, 40 passengers along with locals are stuck there pic.twitter.com/aalsHML1eQ
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भारत के अल्पसंख्यकों और कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ से की गई टिप्पणी का भारत ने जवाब दिया है. भारतीय राजनयिक मिजिटो विनिटो (Mijito Vinito) ने कहा कि भारत पर झूठे आरोप लगाने से पहले पाकिस्तान को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है. जम्मू-कश्मीर पर दावा करने के बजाय, इस्लामाबाद को 'सीमा पार आतंकवाद' को रोकना चाहिए.
07:32 AM
07:05 AM
ध्वस्त हुआ गैंगस्टर सूबे सिंह गुर्जर का अवैध रूप से बना मकान
हरियाणा के मानेसर में नगर निगम ने गैंगस्टर सूबे सिंह गुर्जर का अवैध रूप से बना मकान ध्वस्त किया. जेसीबी की मदद से अवैध निर्णाण को ढहा दिया गया.
#WATCH | Gurugram, Haryana: Illegally built house of Gangster Sube Singh Gujjar demolished by the Municipal Corporation in Manesar pic.twitter.com/NE1YTxk4rT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (शनिवार को) मिर्जापुर के दौरे पर जाएंगे. सीएम योगी मिर्जापुर में विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे.
05:54 AM
कैंपबेल बे में आया भूकंप
भारत के अंडमान एंड निकोबार द्वीप के कैंपबेल बे में आज तड़के 2.30 बजे भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 तीव्रता थी.
An earthquake of magnitude 6.1 occurred today at around 2.30 am 431km SSE of Campbell Bay, Andaman and Nicobar island, India. The depth of the earthquake was 75 km below the ground: National Center for Seismology pic.twitter.com/FdKWNg2DBm
रोहिंग्या शरणार्थियों का बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था पर असर
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में रोहिंग्या शरणार्थियों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि रोहिंग्याओं की लंबे समय तक उपस्थिति ने अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, सुरक्षा और सामाजिक-राजनीतिक स्थिरता पर गंभीर प्रभाव डाला है. उनके स्वदेश ना जाने की अनिश्चितता के कारण निराशा हुई.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.