Live Updates and Breaking News: दिल्ली शराब घोटाले में के कविता की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. पीएम मोदी की डिग्री विवाद में संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. केजरीवाल को पद से हटाने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा. देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए..
Trending Photos
Breaking News LIVE 8th April 2024: दिल्ली शराब घोटाले में तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता की जमानत याचिका राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दी है. के कविता पर आरोप है कि शराब नीति में फायदा पाने के लिए उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साजिश रची थी. के कविता 15 मार्च से ED की हिरासत में हैं. उनपर आरोप है कि शराब नीति में फायदा पाने के लिए उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ की रिश्वत दी है. दरअसल, घोटाले के एक आरोपी ने के कविता का नाम लिया था. ED का दावा है कि के कविता उन लोगों में शामिल है, जिन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ की रिश्वत दी थी. इसके लिए केजरीवाल और सिसोदिया जैसे नेताओं से मिलकर के कविता ने साजिश रची.
मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए कोर्ट ने मुंबई NIA टीम से आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की हेल्थ रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने आज (8 अप्रैल) विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. सितंबर 2008 मालेगांव केस की सुनवाई मुंबई की NIA कोर्ट में चल रही है, लेकिन केस की मुख्य आरोपी बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देकर सुनवाई में शामिल नहीं हो रही हैं, जिससे अदालत की कार्यवाही में रुकावट आ रही है. इसलिए, कोर्ट ने मुंबई NIA टीम को भोपाल NIA टीम से संपर्क करने को कहा और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की हेल्थ रिपोर्ट मांगी है, जो टीम को आज कोर्ट में दाखिल करनी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर विवादित बयान के चलते मानहानि का मुकदमा झेल रहे आप नेता संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. संजय सिंह ने गुजरात यूनिवर्सिटी की ओर से दायर मानहानि मुकदमे को निचली अदालत से जारी समन को चुनौती दी है. संजय सिंह पर पीएम मोदी की डिग्री को लेकर बयानों के जरिए गुजरात यूनिवर्सिटी की छवि खराब करने का आरोप है.
Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...