Live: जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच गुलमर्ग में एवलांच, फिलहाल किसी नुकसान की ख़बर नहीं
Advertisement
trendingNow12590775

Live: जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच गुलमर्ग में एवलांच, फिलहाल किसी नुकसान की ख़बर नहीं

Delhi Election 2025 Dates Live: बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जाएगा. फरवरी 23 फरवरी को दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में उससे पहले-पहले नतीजे आने की उम्मीद है. 

Live: जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच गुलमर्ग में एवलांच, फिलहाल किसी नुकसान की ख़बर नहीं
LIVE Blog

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Date Live: चुनाव आयोग मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा 2 बजे होगी. विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है.

18 फरवरी को रिटायर्ड हो रहे हैं चुनाव आयुक्त

चुनाव के ऐलान के बाद दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. सत्तारूढ़ आप की नजर हैट्रिक पर है, उसने 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. बीजेपी पिछले दो विधानसभाओं में डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाई है. चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराया जा सकता है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में ये आखिरी चुनाव हो सकता है. वो 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.

2020 में खाता भी नहीं खोल पाई थी कांग्रेस

2020 में 6 जनवरी को चुनावी तारीखों का ऐलान किया गया था. 8 फरवरी को वोटिंग के बाद 11 फरवरी को वोटों की गिनती की गई थी. जिसमें आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली थी. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. यह पार्टी दिल्ली में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.

दिल्ली में कितने वोटर्स

इससे पहले छह जनवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटरों की आखिरी लिस्ट जारी की थी. आयोग ने अपने बयान में बताया था कि कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर रजिस्टर्ड हैं. इसके अलावा इनमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं.

देश और दुनिया की अन्य तमाम बड़ी खबरों के अपडेट्स के बने रहें इसी पेज पर

07 January 2025
22:47 PM

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर न्यूज़

मुजफ्फरपुर DRI की बड़ी कार्रवाई भारत-नेपाल बॉर्डर के मधवापुर से मानव बाल लदे ट्रक को पकड़ा ट्रक में लदी थी 1680 किलो मानव के बाल 80 लाख की बाल जब्त, 3 गिरफ्तार तिरुपति से लाई गई थी बाल की खेप मुर्शिदाबाद के रास्ते नेपाल, चीन, म्यांमार भेजने की थी तैयारी मुर्शिदाबाद के रहने वाले शेख अताउर रहमान, अब्दुल अजीम शेख के अलावा एक अन्य गिरफ्तार.

21:53 PM

Gulmarg News: गुलमर्ग में एवलांच

जम्मू कश्मीर के कई इलाक़ों में भारी बर्फबारी के बीच गुलमर्ग में भयंकर एवलांच आया. हालांकि एवलांच की वजह से फिलहाल किसी नुकसान की ख़बर नहीं है..लेकिन वहां से सामने आईं तस्वीरें हैरान कर देने वाली थीं. इन तस्वीरों में साफ दिखा कि ऊंची पहाड़ियों पर से ग्लेशियर टूटा. जिसके बाद बर्फ का गुबार उठा और काफी तेज़ी से नीचे की तरफ आया. गुलमर्ग में एवलांच को देख वहां के लोग भी हैरान रह गए. राहत की बात ये थी कि एवलांच बस्ती से काफी दूर था.जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. एवलांच को देखते ही कुछ लोग शोर मचाने लगे. जबकि कई लोग अपने मोबाइल से इसका वीडियो बनाते दिखाई दिए.  जम्मू कश्मीर के कई इलाक़ों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है और मौसम विभाग के मुताबिक वहां अगले 2 से 3 दिनों तक ऐसी ही बर्फबारी की संभावना है.

20:31 PM

UP Crime news: ब्लैकमेल गैंग का भंडाफोड़

मुरादाबाद में एक नामचीन एक्सपोर्टर को ब्लैकमेल कर फेक वीडियो से ब्लैकमेल करने एवं परिवार को जान से मारने की धमकी देने देकर 5 लाख की रंगदारी लेने वाले गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल. ITBP का रिटायर्ड इंस्पेक्टर अनुज गंगवार फर्जी ACP बनकर बनाता था शिकार. ITBP के रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने ही नामचीन एक्सपोर्टर के पूर्व मे रहे गनर और ड्राइवर एवं कुछ महिलाओ के साथ मिलकर बनाया था हनी ट्रैप गैंग.। ITBP से रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने घर के बाहर लिखा रखा था ACP की नेम प्लेट. पुलिस ने मामले मे ITBP से रिटायर्ड इंस्पेक्टर, एक्सपोर्टर के पूर्व गनर एवं ड्राइवर को गिरफ्तार कर भेजा जेल. महिला की तलाश मे जुटी पुलिस.

20:00 PM

UP IPS Transfers: आईपीएस अफसरों के तबादले

लखनऊ से खबर है जहां शासन ने 12 IPS अधिकारियों का तबादला किया है. ताजा बदलाव में कई जिलों के SP बदल गए हैं. सोमेन वर्मा - मिर्जापुर कप्तान, अमित आनंद - अमरोहा, अभिनंदन- बस्ती, गणेश साहा- मैनपुरी, संकल्प शर्मा - खीरी !!

19:13 PM

Air Force deployed aircraft near mine collapse in Assam: असम खदान हादसा

भारतीय वायुसेना ने असम में खदान ढहने की जगह पर रेस्क्यू का काम सुविधाजनक बनाने के लिए अपने विमानों को तुरंत तैनात किया है. भारतीय वायुसेना के C-130 विमान ने विशेष उपकरणों के साथ भारतीय गोताखोरों को विशाखापत्तनम से कुंभीरग्राम पहुंचाया, जहां से उन्हें तुरंत MI-17 हेलीकॉप्टर द्वारा असम के उमरंगसो स्थित एक्सीडेंट साइट पर पहुंचाया गया.

18:10 PM

Delhi Elections : ओवैसी ने फंसाई 'आप' की ओखला सीट

दिल्ली में चुनावी समर की तारीख का ऐलान होने के फौरन बाद असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने ओखला विधानसभा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. AIMIM ने शफाउर रहमान खान को टिकट दिया है. आपको बताते चलें कि इस सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान मैदान में हैं. 

16:30 PM

Atul Subhash Suicide: अतुल सुभाष सुसाइड केस- अतुल सुभाष की मां की अर्जी, SC ने बच्चे की कस्टड़ी पर की ये अहम टिप्पणी....

पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मां की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. अतुल की मां अंजू देवी ने अपने 4 साल के पोते की कस्टड़ी हासिल करने के लिए अर्जी दायर की है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग पर कोई आदेश देने से अभी इंकार किया है. दरअसल सुनवाई के दौरान अतुल की पत्नी निहिता सिंघानिया की ओर से कोर्ट को बताया गया कि बच्चा अभी उसके पास है.

14:47 PM

2 लाख 80 वोटर्स पहली बार डालेंगे वोट

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पहली बार वोट डालने वाले वोटर्स की तादाद 2 लाख 80 हजार है. इसके अलावा इन सीटों पर वोटिंग के लिए 13033 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. 

14:31 PM

दिल्ली में 5 फरवरी को वोट

दिल्ली में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 5 फरवरी को चुनाव होंगे और 8 फरवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे. 

14:23 PM

'ईवीएम फुलप्रूफ डिवाइस है'

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा,'ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी तरह की खामी का कोई सबूत नहीं है. ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है. ईवीएम में अवैध वोट होने का कोई सवाल ही नहीं है. कोई धांधली संभव नहीं है. उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय अलग-अलग फैसलों में लगातार यही कह रहे हैं और क्या कहा जा सकता है? ईवीएम काउंटिंग के लिए फुलप्रूफ डिवाइस है. टेम्परिंग के आरोप निराधार हैं. हम अभी बोल रहे हैं क्योंकि चुनाव के समय हम नहीं बोलते.'

14:18 PM

कब हटता है वोटर लिस्ट से नाम

राजीव कुमार ने कहा,'भारतीय मतदाता बेहद जागरूक हैं. वोटर लिस्ट को लेकर अब भी कहानियां चल रही हैं. करीब 70 चरण हैं. जिसमें राजनीतिक दल और उम्मीदवार हमारे साथ रहते हैं. जितने भी दावे और आपत्तियां आती हैं उन्हें सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाता है. फॉर्म 7 के बिना नाम नहीं हटाया जा सकता.'

13:06 PM

वोटर लिस्ट पर उठे सवालों का दिया जवाब

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा,'कुछ प्रकार की चिंताएं (राजनीतिक दलों द्वारा) उठाई गई थीं. कहा गया कि मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम जोड़े और हटाए गए हैं. यह भी कहा गया कि कुछ समूहों को निशाना बनाया जा रहा है और उनके नाम हटाए जा रहे हैं. ईवीएम के बारे में जवाब देने के बाद भी - यह कहा गया कि ईवीएम में हेरफेर किया जा सकता है.'

11:47 AM

आसाराम बापू को मिली जमानत

रेप के मामले में कई वर्षों से जेल में कैद आसा राम बापू को अंतरिम जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के बलात्कार मामले में मेडिकल आधार पर आसाराम बापू को अंतरिम जमानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि आसाराम सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं करेंगे और अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद अपने अनुयायियों से नहीं मिलेंगे.

11:42 AM

भारत की सभी एजेंसियों को इंटरपोल से जोड़ेगा 'भारतपोल'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,'आज यहां 'भारतपोल' का शुभारंभ किया गया है. भारतपोल हमारे देश की अंतर्राष्ट्रीय जांच को एक नए युग में ले जाएगा. सीबीआई इंटरपोल के साथ काम करने वाली एकमात्र एजेंसी थी लेकिन भारतपोल के शुभारंभ से हर भारतीय एजेंसी और सभी राज्यों की पुलिस आसानी से इंटरपोल से जुड़ सकेगी. हम अंतर को पाटने और अपराध को कंट्रोल करने के लिए कुशलता से काम करने में सक्षम होंगे.'

11:20 AM

35 अफसरों को अमित शाह ने किया सम्मानित

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 35 सीबीआई अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किए, जिन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है.

11:06 AM

भारतपोल पोर्टल लॉन्च

गृह मंत्री अमित शाह ने भारत मंडपम में 'भारतपोल' पोर्टल को लॉन्च कर दिया है. 

10:09 AM

भूकंप से 53 लोगों की मौत

चीन शिन्हुआ न्यूज ने ट्वीट किया है कि मंगलवार दोपहर तक 53 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 62 अन्य घायल हुए हैं. यह भूकंप शिजांग स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में सुबह 9:05 बजे (बीजिंग समयानुसार) आया, जिसकी तीव्रता 6.8 थी.

09:44 AM

महाराष्ट्र में मिले 2 HMPV केस

अहमदाबाद गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में HMPV का पहला केस मिल गया है. बताया जा रहा है कि नागपुर यहां पर 2 बच्चों में यह खतरनाक वायरस पाया गया है. एक बच्चे की उम्र 7 और दूसरे की 14 वर्ष बताई जा रही है. इन दो केसों के बाद भारत में HMPV के कुल केस 7 हो गए हैं. 

08:35 AM

भूकंप से अभ तक 36 की मौत

तिब्बत नेपाल बॉर्डर पर आए भूकंप में अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है. 

08:19 AM

आज दो बजे दिल्ली चुनाव का ऐलान

इसी साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों का ऐलान आ जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस संबंध चुनाव आयोग मंगलवार को दोपहर 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगा और दिल्ली चुनाव के बारे में तमाम जानकारी साझा की जाएगी. 

08:11 AM

BPSC को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

बिहार में बीपीएससी की परीक्षा को परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर अड़े छात्रों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. आज यानी मंगलवार को इस मामले पर देश की सबसे बड़ी अदालत में होगी. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है. याचिका में परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया गया है और सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग की गई है. याचिका में प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार जिले के एसपी और डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

08:03 AM

अमित शाह करेंगे 'भारतपोल' का शुभारंभ

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के ज़रिए बनाए गए 'भारतपोल' पोर्टल का शुभारंभ करेंगे. इसका मकसद कानून प्रवर्तन एजेंसियों को साइबर और वित्तीय अपराधों में अंतरराष्ट्रीय पुलिस की सहायता करना है. साइबर अपराध, वित्तीय अपराध, ऑनलाइन कट्टरता, संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और मानव तस्करी समेत अंतरराष्ट्रीय अपराधों के बढ़ते प्रभाव के कारण आपराधिक जांच में त्वरित और वास्तविक समय पर अंतरराष्ट्रीय सहायता की आवश्यकता है.

08:00 AM

क्या बोले स्थानीय लोग?

बिहार के रहने वाले स्थानीय निवासी दिनेश कुमार सिंह कहते हैं,'जब मैं ब्रश कर रहा था तो अचानक कुर्सी और पंखा हिलने लगा; सभी लोग सड़क की ओर भागे.'

07:58 AM

बिहार में भी भूकंप के झटके

बिहार के शिवहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर पैमाने पर 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप आज ​​06:35:16 IST पर नेपाल के लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में आया.

07:42 AM

'मेरा बिस्तर हिल रहा था...'

काठमांडू की रहने वाली मीरा अधिकारी कहती हैं,'मैं उस समय सो रही थी (जब भूकंप आया). बिस्तर हिल रहा था और मुझे लगा कि मेरा बच्चा बिस्तर हिला रहा है, मैंने ज़्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन खिड़की के हिलने से मुझे लगा कि यह भूकंप है. फिर मैंने जल्दी से अपने बच्चे को बुलाया और घर से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गई.'

07:39 AM

नेपाल में भूकंप के झटके

मंगलवार सुबह मध्य नेपाल में जोरदार भूकंप महसूस किया गया. सुबह करीब 6.50 बजे भूकंप के झटके से काठमांडू हिल गया. लोग सुरक्षा के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के कारण अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप पड़ोसी जिलों में भी महसूस किया गया. हालांकि, भूकंप की तीव्रता समेत अन्य विवरण अभी तक पता नहीं चल पाए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news