Delhi Election 2025 Dates Live: बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जाएगा. फरवरी 23 फरवरी को दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में उससे पहले-पहले नतीजे आने की उम्मीद है.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Date Live: चुनाव आयोग मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा 2 बजे होगी. विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है.
चुनाव के ऐलान के बाद दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. सत्तारूढ़ आप की नजर हैट्रिक पर है, उसने 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. बीजेपी पिछले दो विधानसभाओं में डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाई है. चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराया जा सकता है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में ये आखिरी चुनाव हो सकता है. वो 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.
2020 में 6 जनवरी को चुनावी तारीखों का ऐलान किया गया था. 8 फरवरी को वोटिंग के बाद 11 फरवरी को वोटों की गिनती की गई थी. जिसमें आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली थी. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. यह पार्टी दिल्ली में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.
इससे पहले छह जनवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटरों की आखिरी लिस्ट जारी की थी. आयोग ने अपने बयान में बताया था कि कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर रजिस्टर्ड हैं. इसके अलावा इनमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं.