Live Update: 'गोगामेड़ी हत्याकांड' के आरोपी नितिन फौजी के साथी ने की आत्महत्या की कोशिश
Advertisement
trendingNow12011373

Live Update: 'गोगामेड़ी हत्याकांड' के आरोपी नितिन फौजी के साथी ने की आत्महत्या की कोशिश

फाइल फोटो
LIVE Blog
15 December 2023
20:37 PM

कुलदीप ने की आत्महत्या की कोशिश

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में आरोपी नितिन फौजी के साथी कुलदीप ने नारनौल जेल में ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की है.

20:33 PM

तोशाखाना मामले में इमरान खान का क्या होगा?

तोशाखाना मामले में इमरान खान की याचिका पर पाकिस्तान की अदालत ने निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है. लाहौर उच्च न्यायालय ने तोशाखाना मामले में इमरान खान की पांच साल की अयोग्यता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान शुक्रवार को पाकिस्तान के शीर्ष चुनाव निकाय को नोटिस जारी किया.

19:49 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पहुंचीं हाईकोर्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी जांच के सिलसिले में CBI की ओर से अपने खिलाफ जारी ‘लुकआउट सर्कुलर’ को चुनौती देने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है. राजपूत 14 जून, 2020 को उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे, और उनके पिता ने उस वर्ष जुलाई में अभिनेता की महिला मित्र चक्रवर्ती और उसके रिश्तेदारों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए बिहार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

18:26 PM

2 जनवरी को केरल में होगी पीएम मोदी की रैली

पीएम मोदी दो जनवरी को केरल में महिलाओं की एक सभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी का दावा है कि इस रैली में अलग-अलग क्षेत्रों की करीब दो लाख महिलाएं शामिल होंगी. BJP केरल इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने शुक्रवार को इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इसका नाम ‘स्त्री शक्ति समागमम’ रखा गया है.

17:25 PM

हार्दिक पांड्या बने मुंबई इंडियन्स के नए कप्तान

मुंबई इंडियन्स टीम को उसका नया कप्तान मिल गया है. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या अब टीम की कप्तानी संभालेंगे. अब आईपीएल 2024 में हार्दिक टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

17:09 PM

ललित झा को 7 दिन की पुलिस रिमांड

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने ललित झा को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. संसद भवन में हुए स्मोक अटैक में ललित झा को आरोपी बताया जा रहा है.

16:50 PM

इतनी महंगी हुई भारत में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की कीमत

भारत में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की कीमतों में जुलाई-सितंबर में 5.9 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके साथ ही भारत सितंबर तिमाही में ग्लोबल लेवल पर रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी वैल्यू में 18वें स्थान से छलांग लगाकर 14वें पायदन पर पहुंच गया है.

 

16:24 PM

मुश्किल में मुख्तार अंसारी, कोर्ट ने लिया एक्शन

वाराणसी के MP-MLA कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को कोयला व्यवसायी की हत्या के गवाह को धमकाने के आरोप में दोषी पाया है. मामले की सुनाई करते हुए कोर्ट मुख्तार अंसारी को 5 साल की जेल की सजा सुनाई है और 10 हजार का जुर्माना लगाया है.

15:39 PM

पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचा आरोपी ललित झा

संसद में स्मोक अटैक के आरोपी ललित झा को पटियाला हाउस कोर्ट में लाया गया है. इससे पहले मेडिकल टेस्ट के लिए आरोपी ललित को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया था.

15:18 PM

रेप आरोपी विधायक की जेल में कटेगी जिंदगी

रेप के आरोपी बीजेपी विधायक राम दुलारे गौड़ को कोर्ट ने 25 साल जेल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की रकम को पीड़ित परिवार को पुर्नवास के लिए दिया जाएगा.

14:21 PM

संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर शर्मा के मामले को यूपी एटीएस ने टेकओवर किया. अब उत्तर प्रदेश एटीएस जांच कर मामले की तह तक जाएगी आज ही सागर शर्मा के मामले में डायरी बरामद हुई है

13:33 PM

शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के सर्वे का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने किया हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इंकार

सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. ईदगाह मस्जिद कमेटी ने इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. मस्जिद कमेटी की ओर से पेश वकील हुजैफा अहमदी ने कहा कि हमने पहले से ही इस केस से जुड़े सारे मुकदमों को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा अपने पास ट्रांसफर करने को  सुप्रीम कोर्ट चुनौती दी हुई है. सुप्रीम  कोर्ट ने उस याचिका पर विस्तृत  सुनवाई की ज़रुरत बताते हुए लिखित दलीलें जमा कराने को कहा था. अभी ये मसला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग ही है, लेकिन इसी बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सर्वे के लिए कमिश्नर की नियुक्ति का आदेश पास कर दिया है, जिसका ग़लत असर होगा.

13:20 PM

 गुरपतवंत सिंह पुन्नू की हत्या की साजिश रचने के कथित आरोपी के परिजन पहुंचे कोर्ट

कथित तौर पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पुन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोपी निखिल गुप्ता के परिवार ने SC में याचिका दायर की है. SC में अर्जी दायर कर परिवार ने चेक गणराज्य की जेल से उसे रिहा करने के लिए भारत सरकार के हस्तक्षेप की मांग की गई है. परिवार का कहना है कि निखिल गुप्ता को चेक गणराज्य में अवैध तरीके से हिरासत में लिया गया है. उसे अमेरिका में प्रत्यपित किया जाना है. हिरासत में उसे धार्मिक मान्यताओं के विरुद्ध मांस खाना खाने के लिए मज़बूर किया किया जा रहा है. SC में सुनवाई 4 जनवरी तक के लिए टल गई है. कोर्ट ने आज निखिल  गुप्ता के परिजनों की ओर से दायर याचिका पर कोई आदेश पास नहीं किया. कोर्ट ने कहा - ये बेहद संजीदा मसला है. सरकार को देखना है कि इसमे किस हद तक दखल देना है. हालांकि याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने मांग की कि कोर्ट सरकार की ओर से हो रहे प्रयास पर स्टेटस रिपोर्ट तलब कर ले.

12:57 PM

सांसदों के निलंबन पर बड़ा बयान

12:56 PM

Mahua Moitra Supreme Court Lok Sabha expulsion case : महुआ की याचिका पर सुनवाई स्थगित

सुप्रीम कोर्ट ने कैश-फॉर-क्वेरी मामले में लोकसभा से निष्कासन के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा की याचिका पर सुनवाई 3 जनवरी, 2024 तक के लिए स्थगित कर दी है.

12:45 PM

दिल्ली एयरपोर्ट पर मई 2024 तक ‘फुल बॉडी स्कैनर’ लगाए जाने की उम्मीद: BCAS चीफ

दिल्ली एयरपोर्ट पर मई 2024 तक ‘फुल बॉडी स्कैनर’ लगाए जाने की उम्मीद है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने कहा कि कुछ प्रावधान संबंधी मुद्दों के कारण, कुछ हवाई अड्डों पर ‘फुल-बॉडी स्कैनर’ और ‘सीटीएक्स स्कैनर’ स्थापित करने की समय सीमा बढ़ा दी जाएगी. समय सीमा 31 दिसंबर तक है. सीटीएक्स (कंप्यूटर टोमोग्राफी एक्स-रे) स्कैनर लगाए जाने के बाद यात्रियों को हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को अपने सामान से अलग नहीं निकालना पड़ेगा.

12:29 PM

केरल: सास पर हमला करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

केरल के कोल्लम जिले में वृद्ध सास की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी मंजू थॉमस को हिरासत में ले लिया गया और उसकी गिरफ्तारी दर्ज की गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेवलक्करा की निवासी मंजू पर माता-पिता तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण और कल्याण अधिनियम की धारा 24 और भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दिख रहा है कि पीड़िता 80 वर्षीय एलियाम्मा थॉमस एक कमरे में प्रवेश कर रही है, जहां मंजू और दो बच्चे बैठे हैं. वीडियो में मंजू सास को धक्का देते हुए दिख रही है.

12:29 PM

त्रिपुरा में प्रतिबंधित संगठन एनएलएफटी के दो सदस्य गिरफ्तार

प्रतिबंधित संगठन ‘नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा’ (एनएलएफटी) के दो सदस्यों को पड़ोसी देश बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करते वक्त पश्चिम त्रिपुरा जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि प्रतिबंधित संगठन के पूर्व सेना प्रमुख सचिन देबबर्मा और उसके राजनीतिक सचिव उत्पल देबबर्मा को बृहस्पतिवार रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप सिमना इलाके से पकड़ा गया। दोनों हत्या, अपहरण, वसूली और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोपी हैं। विशेष शाखा के उप महानिरीक्षक कृष्णेंदु चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘हमें सटीक सूचना मिली है कि सचिन और उत्पल बृहस्पतिवार रात को बांग्लादेश से राज्य की सीमा में प्रवेश करेंगे। हमने योजना बनायी और बांग्लादेश से सीमा पार करते वक्त उन्हें पकड़ लिया.’ 

11:41 AM

वाराणसी में नीतीश की रैली पर सुशील मोदी का बयान

वाराणसी में नीतीश कुमार की निलंबित रैली पर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी कहते हैं, 'सच्चाई यह है कि उन्होंने रैली की अनुमति लेने के लिए लिखित आवेदन भी नहीं दिया. इसके अलावा वाराणसी अपना दल और बीजेपी का गढ़ होने के कारण उन्हें इस रैली में ज्यादा समर्थन की उम्मीद नहीं थी. रैली के बारे में न तो कलेक्टर और न ही एसपी को कोई जानकारी थी. उन्होंने अपनी रैली स्थगित कर दी और अब वे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगा रहे हैं. संसद सुरक्षा उल्लंघन पर विपक्षी सांसदों की प्रतिक्रिया पर वह कहते हैं, 'सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा उल्लंघन को स्वीकार कर लिया है और मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है. उन्हें (विपक्ष को) संसद में बाधा डालने के लिए केवल एक कारण चाहिए था. अगले सप्ताह सदन में एक महत्वपूर्ण विधेयक पेश किया जाना है, उनका एकमात्र उद्देश्य इसे पारित होने से रोकना है.'

11:34 AM

सागर की डायरी सामने आई

ये मामला सिर्फ लोकसभा में गैलरी से कूदकर स्मोक क्रैकर जलाने तक सीमित नहीं है.. ये पूरी घटना एक बड़ी साज़िश का हिस्सा थी .. इस बात की धीरे धीरे पुष्टि होने लगी है. इस बात को और मजबूती दी है एक और आरोपी ललित झा की गिरफ्तारी ने. ललित झा जो कि घटना के बाद से ही फरार था. आखिरकार कल पुलिस की गिरफ्त में आया जब वो खुद सरेंडर करने दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने पर पुहुंचा था. अब  उसकी डायरी मिली है. ललित झा वही शख्स है जो कि घटना के बाद चारों आरोपियों के मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था. सरेंडर करने के बाद ललित से पुलिस ने पूछताछ की गई जिसमें उसने खुलासा किया कि उसने सभी फोन जला दिए. ललित के साथ इस पूरे मामले में एक और शख्स शामिल था. जिसका नाम महेश है. ललित घटना के बाद राजस्थान के नागौर गया है. जहां महेश के साथ मिलकर उसने बाकी आरोपियों के मोबाइल फोन जला दिए.

11:25 AM

केरल के मुख्यमंत्री ने संसद में हुई सुरक्षा चूक की घटना की निंदा की

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को संसद की सुरक्षा में हुई चूक संबंधी घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटना कभी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

10:57 AM

KCR अस्पताल से डिस्चार्ज

तेलंगाना के पूर्व सीएम और बीआरएस पार्टी के राष्ट्रीय नेता केसीआर को हैदराबाद के यशोदा अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. 7 दिसंबर को एर्रावल्ली में अपने फार्महाउस में गिरने के बाद केसीआर की बाएं कूल्हे की पूरी रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई थी.

10:48 AM

16 साल के लड़के की लाश मिली

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में 16 साल के लड़के की लाश पार्क में मिली है. शव पर चोट के निशान हैं. पुलिस मौके पर है, जांच जारी है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

10:03 AM

प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका अनुकरणीय कार्य हमें एक मजबूत और अधिक एकजुट देश के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन देता है. अपने नेतृत्व क्षमता के लिए सरदार की उपाधि से सम्मानित पटेल को आधुनिक भारत के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है. उन्होंने सैकड़ों रियासतों का भारतीय संघ में विलय कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महान सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि. उनके दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उनका अनुकरणीय कार्य हमें एक मजबूत, अधिक एकजुट देश के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन देता है. हम समृद्ध भारत के उनके सपने को साकार करने के लिए उनके कार्यों और जीवन से प्रेरणा लेते हैं.’

10:02 AM

विदर्भ समर्थक कार्यकर्ता ने महाराष्ट्र विधानसभा की प्रेस दीर्घा में नारे लगाए

विदर्भ राज्य समर्थक एक कार्यकर्ता एवं पत्रकार ने सदन की कार्यवाही के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा की प्रेस दीर्घा में किसानों की समस्याओं को लेकर नारेबाजी की. कार्यकर्ता प्रकाश पोहरे ने कहा कि वह किसानों के प्रतिनिधि के रूप में उनकी समस्याओं की ओर सदन का ध्यान आकर्षित करने के लिए विधानसभा की प्रेस दीर्घा में पहुंचे थे, जिसका नागपुर में शीतकालीन सत्र चल रहा है. पोहरे एक मराठी दैनिक के संपादक भी हैं. वो एक वीडियो में नारे लगाते हुए प्रेस दीर्घा से पुलिस के साथ बाहर निकलते दिखे. विधान भवन परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत में पोहरे ने अपनी कार्रवाई को उचित ठहराया और कहा कि कोई भी विदर्भ के किसानों और पूर्वी महाराष्ट्र के क्षेत्र में किसानों की आत्महत्या के मुद्दे नहीं उठा रहा है.

10:02 AM

West Bengal News: पश्चिम बंगाल विधानसभा की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा: विधानसभा अध्यक्ष

पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि सदन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी. बनर्जी ने यह निर्णय लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो लोगों के दर्शक दीर्घा से कूद कर सदन में आने और केन के जरिए धुआं फैलाने की घटना के मद्देनजर लिया है. बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘किसी भी विधानसभा सदस्य, कर्मचारी और पत्रकार को पहचान पत्र के बिना परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. पश्चिमी गेट से केवल आगंतुक आ सकेंगे. उन्हें केवल 2 घंटे के लिए विधानसभा परिसर के अंदर रहने की अनुमति होगी.’ इससे पहले आगंतुकों को पूरे दिन रुकने की अनुमति थी. 

09:43 AM

Cold Wave in Delhi: दिल्ली में पड़ी शिमला से भी ज्यादा ठंड, इतना नीचे पहुंचा पारा

दिल्ली की सर्दी ने अपनी ताकत का अहसास करा दिया है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे पहुंच गया है.

 

08:49 AM

दिल्ली की सर्दी ने कराया ताकत का अहसास 

दिल्ली में सीज़न का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ जब अचानक दिल्लीवालों को 4.9 डिग्री पर कंपकपी का एहसास हुआ. इसके साथ दिल्ली में शिमला से भी ज्यादा ठंडी हो गई. शिमला का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री है, जबकि दिल्ली में मामला  4.9 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली के 24.1 के मुकाबले शिमला का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री है. गौरतलब है कि शिमला में सर्दी की ठंडक का एहसास अधिक होता है, लेकिन यहां दिल्ली ने उसे पीछे छोड़ दिया.

08:47 AM

संसद सुरक्षा चूक मामला : शहीद भगत सिंह जैसी घटना को दोहराना चाहते थे आरोपी

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना के दो आरोपी 1929 के दौरान भारत में ब्रिटिश शासन के समय क्रांतिकारी भगत सिंह द्वारा ‘सेंट्रल असेंबली’ के अंदर बम फेंके जाने जैसी घटना को दोहराना चाहते थे। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक पर्चा बरामद किया गया, जिसमें लिखा था, ‘‘प्रधानमंत्री लापता हैं और जो भी उन्हें ढूंढे़गा उसे स्विस बैंक से पैसा मिलेगा.’ पुलिस सूत्रों ने कहा कि आरोपियों के जूते विशेष रूप से डिजाइन किए गए थे और धुएं के ‘केन’ को छिपाने के लिए जगह बनाई गई थी. अधिकारी ने कहा कि इन ‘केन‘ को सागर शर्मा ने लखनऊ से खरीदा था. पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने संसद में पर्चे फेंकने की योजना बनाई थी. इसने कहा कि उन्होंने तिरंगे भी खरीदे थे. सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के पास से कुछ और पर्चे बरामद किए गए, जिनमें युवाओं को सरकार के खिलाफ भड़काने वाले संदेश थे. एक सूत्र ने कहा, ‘‘ऐसे ही एक पर्चे पर लिखा था ‘देश के लिए जो नहीं खौला वो खून नहीं पानी है.’

आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए और उन्होंने 'केन' से पीली गैस उड़ाते हुए नारेबाजी की। हालांकि, सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया. लगभग उसी समय संसद भवन के बाहर अमोल शिंदे और नीलम ने केन से लाल और पीले रंग का धुआं फैलाते हुए तानाशाही नहीं चलेगी आदि नारे लगाए. 

08:25 AM

Pakistan Prime Minister: अनुच्छेद-370 पर भारत की शीर्ष अदालत का फैसला राजनीति से प्रेरित : काकड़

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने को बरकरार रखने वाला भारत के उच्चतम न्यायालय का फैसला राजनीति से प्रेरित है. काकड़ ने कश्मीर के लोगों के प्रति पाकिस्तान के नैतिक, राजनीतिक और राजनयिक समर्थन की पुष्टि भी की. भारत के उच्चतम न्यायालय ने पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के केंद्र सरकार के फैसले को सोमवार को सर्वसम्मति से बरकरार रखा और केंद्र शासित प्रदेश (जम्मू कश्मीर) का राज्य का दर्जा ‘जल्द से जल्द’ बहाल किए जाने एवं अगले साल 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश भी दिया. काकड़ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘कश्मीर पाकिस्तान की गले की नस है. कश्मीर के बिना 'पाकिस्तान' शब्द अधूरा है. पाकिस्तान और कश्मीर के लोग अद्वितीय रूप से आत्मीयता से बंधे हुए हैं.’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद पूरा पाकिस्तानी नेतृत्व कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार के समर्थन में एकजुट है. उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान की विदेश नीति का एक महत्वपूर्ण पहलू बना हुआ है.’

08:23 AM

सीट बंटवारे पर 19 दिसंबर को दिल्ली में मंथन

लखनऊ से खबर आ रही है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में उठेगा सीट बंटवारे का मुद्दा जल्द उठाया जाएगा. 19 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने जा रही इंडिया गठबंधन की बैठक में अखिलेश यादव सीट बटवारे का मुद्दा उठाएंगे. सीटों का बंटवारा क्षेत्रीय दल की मज़बूती पर किया जाए. ताकि जनवरी के दूसरे हफ़्तों तक प्रत्याशियों की सूची का ऐलान हो सके. 

07:53 AM

अयोध्या में विशाल भंडारा

अयोध्या जी में 25 दिसंबर से 15 मार्च तक भंडारे का आयोजन चलेगा. मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले राम भक्तों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से भोजन कराने का फैसला हुआ है. अयोध्या में जगह-जगह विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा. भंडारे के लिए देशभर से राम भक्त रोज अनाज भेज रहे हैं. इस पुण्य के भागी बनने के लिए पहली खेप में असम से चाय पत्ती, तेजपत्ता दालचीनी काली मिर्च अदरक आ चुकी है. वहीं दूसरे खेप में हरियाणा से 400 कुंतल चावल से भरा ट्रक अयोध्या पहुंचा है. वहीं उत्तर प्रदेश के गोंडा से चीनी की खेप आई है. अन्य जनपदों से भी अयोध्या जी में खाद्य सामग्री भेजी जा रही है. रामसेवक पुरम में सामानों के लिए केंद्रीय भंडारगृह बनाया गया है. जहां अलग-अलग स्थान से खाद्य सामग्री को सुरक्षित रखा जा रहा है. केंद्रीय भंडारगृह के प्रभारी दिवाकर का बयान है कि भंडारे में लगने वाले सामानों की खेप पहुंचने लगी है. अयोध्या विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा भंडारा चलाया जाएगा. इस काम के लिए अलग-अलग क्षेत्र से कार्यकर्ताओं की फौज अयोध्या पहुंच रही है. ऐसे में 25 दिसंबर से 15 मार्च तक चलेगा भंडारे का आयोजन. यानी अयोध्या आने वाले सभी राम भक्तों को निशुल्क भोजन और आवास की सुविधा श्री राम जन्मभूमि के ट्रस्ट की ओर से मुहैया कराई जा रही है.

06:43 AM

आरोपियों ने मोबाइल को किया आग के हवाले

संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपियों ने मोबाइल को आग के हवाले कर दिया है. आरोपी ललित का पुलिस के सामने बड़ा खुलासा. आरोपी ललित और महेश ने मोबाइल फोन को जला दिया. ललित के पास अपने चार साथियों के मोबाइल फोन थे. घटना को अंजाम देने से पहले चारों ने अपने फोन ललित को दे दिये थे. फिर मौके से ललित घटना की मोबाइल रिकॉर्डिंग करने के बाद मौके से फरार हो गया था.

06:37 AM

Allahabad University Blast case: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में धमाके का मामला

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसीबी छात्रावास में बम धमाके का मामला, पीसीबी छात्रावास में रहने वाला छात्र विशाल कुमार हुआ गिरफ्तार. साजिश के आरोप में विशाल कुमार की हुई गिरफ्तारी. कर्नलगंज थाना क्षेत्र के हॉलैंड हॉल छात्रावास के पास से हुई गिरफ्तारी. विशाल कुमार के नाम पर ही पीसीबी छात्रावास का कमरा नंबर 68 एलॉट है. बम बनाने वाले प्रभात यादव और प्रत्युष सिंह को विशाल कुमार ने अवैध तरीके से कमरे में ठहराया था. बुधवार की शाम को पीसीबी छात्रावास में बम ब्लास्ट हुआ था. बम बनाने वाले प्रभात यादव और प्रत्युष सिंह हुए हैं घायल. प्रभात यादव का स्वरूप रानी अस्पताल में चल रहा है इलाज. प्रत्यूष सिंह भागकर निजी नर्सिंग होम करा रहा है इलाज.

यहां पढ़ें पूरी खबर- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हास्टल में बम बनाते समय पूर्व छात्र का हाथ उड़ा, दूसरा फरार  

06:32 AM

राजस्थान के लिए बड़ा दिन

आज राजस्थान को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. सांगानेर विधायक भजन लाल शर्मा 15 दिसंबर को राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी उप मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल के बाहर सुबह 11:15 बजे शुरू होगा. शपथ दोपहर 12 से 12.15 बजे (अस्थायी) के बीच ली जाएगी. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे.

06:16 AM

Assam Blast: असम की जोरहाट सैन्य छावनी में जोरदार धमाका

जोरहाट सैन्य छावनी को निशाना बनाया गया है. ULFA -I ने ली जिम्मेदारी पिछले कुछ दिनों से ऊपरी असम में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों के बीच इस बार संदिग्ध उग्रवादी संगठन ने जोरहाट को अपना निशाना बनाया. जोरहाट में आज शाम लगभग 7.30 बजे हुए जोरदार धमाके की आवाज से शहर का लिचुबाड़ी इलाका दहल उठा. जानकारी के अनुसार लिचुबाड़ी स्थित आर्मी कैंप 41 सब एरिया के कैंप में हुए इस विस्फोट के बाद इलाके में भारी अफरा-तफरी मच गई. हालांकि विस्फोट में किसी तरह की हताहत की खबर अब तक सामने नहीं आई है. इधर घटना की खबर मिलते ही जिला आयुक्त पुलक महंत, जिला पुलिस अधीक्षक मोहनलाल मीणा के साथ सेना के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. विस्फोट के बाद 41 सब एरिया के मुख्य द्वार को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार विस्फोट के बाद जिला प्रशासन तथा आर्मी के सीनियर अधिकारियों ने औचक सभा बुलाई. इस बीच विस्फोट की खबर प्रकाश में आने के बाद जोरहाट शहर में पुलिस का तलाशी अभियान और तेज हो गया. इधर अल्फा (I) ने मेल के जरिए घटना की जिम्मेवारी है.

06:13 AM

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ जारी

ललित झा को छोड़कर बाकी 4 आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर भेजे जा चुके हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है. आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर सवाल-जवाब किए गए है. सूत्रों के मुताबिक- आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर पूछताछ कर रही है. DCP रैंक के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

06:11 AM

Parliament Security Breach Live update 15 December : संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला

इस वक्त की बड़ी खबर संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में पांचवां आरोपी ललित झा को भी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली के कर्तव्य पथ इलाके से गिरफ्तारी हुई है. सभी आरोपियों के मोबाइल ललित के पास हैं. आज ललित झा को कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट से ललित की रिमांड मांगकर उससे पूछताछ की जाएगी. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news