Delhi News: ये क्या, BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता के पैरों में क्यों लेट गए दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज? करने लगे गुहार
Advertisement
trendingNow12460636

Delhi News: ये क्या, BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता के पैरों में क्यों लेट गए दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज? करने लगे गुहार

Delhi Political News: दिल्ली के कद्दावर मंत्री सौरभ भारद्वाज अपनी कर्मठ कार्यशैली और नापतौल कर बोलने वाले नेता के रूप में जाने जाते हैं. बीजेपी से भिड़ने में वे अक्सर आगे दिखते हैं लेकिन आज शनिवार को वे सबके सामने बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता के पैर पकड़कर लेट गए.

Delhi News: ये क्या, BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता के पैरों में क्यों लेट गए दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज? करने लगे गुहार

Delhi Saurabh Bhardwaj and Vijendra Gupta News: दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी और बीजेपी को कट्टर प्रतिद्वंदी माना जाता है. दोनों पार्टियों के नेता एक- दूसरे को फूटी आंख देखना पसंद नहीं करते और जब भी मौका मिलता है तो दूसरे पर जुबानी तीर चला देते हैं. लेकिन शनिवार को एक अजब नजारा दिखाई दिया. कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज भरी भीड़ में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता के पैर पकड़कर लेट गए. यह माजरा देखकर वहां मौजूद सब लोग दंग रह गए.

बस मार्शलों की बहाली की मांग

असल में दिल्ली में बस मार्शलों की फिर से बहाली करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक बड़ी मशक्कत से बीजेपी विधायकों को एलजी निवास पर लेकर गए थे. खुद सीएम आतिशी बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता की कार में बैठकर वहां गई थी. आतिशी के मुताबिक मार्शलों की बहाली का मुद्दा एलजी के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए बीजेपी विधायकों को भी एलजी से आग्रह करने के लिए उनके साथ चलना चाहिए. 

गुप्ता को खिसकते देख सौरभ ने पकड़ लिए पैर

एलजी निवास पहुंचने पर बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने चुपके से वहां से खिसकने की कोशिश की. यह देख कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज उनके पैर पकड़कर जमीन पर लेट गए. उन्होंने गुप्ता से आग्रह किया कि वे एलजी से मिलने के लिए साथ में अंदर जाएं और बस मार्शलों की नौकरी बहाल करवाने में साथ दें. सौरभ को विधायक के आगे लेट देख AAP के दूसरे विधायक भी गुप्ता के आगे हाथ जोड़ते हुए बैठ गए. जिसके चलते विजेंद्र चाहकर भी वहां से निकल नहीं सके.

मुझे अपने मंत्रियों पर गर्व- अरविंद केजरीवाल

यह फोटो वायरल होने के बाद AAP ने एक्स पर पोस्ट करके बीजेपी पर निशाना साधा. पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, 'मुझे गर्व है अपने मंत्रियों पर जो लोगों के काम करवाने के लिए किसी के पैरों में भी लेट जाते हैं. मेरी LG साहिब और बीजेपी वालों से विनती है कि इस मुद्दे पर और राजनीति ना करें और तुरंत बस मार्शलों को नौकरी पर रखा जाए.'

बीजेपी ने बस मार्शलों को धोखा दिया- सौरभ भारद्वाज

वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि बस मार्शलों को दोबारा से नौकरी पर बहाल करवाने के लिए वह किसी भी हद तक जाएगी. वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर लिखा, 'LG हाउस से जैसे ही विजेंदर गुप्ता बाहर आये और उनसे सवाल पूछे गए तो वो मुंह छुपा कर LG हाउस में वापिस भाग गए. जबकि विजेंद्र गुप्ता ने वादा किया था कि वे LG साहब से साइन करवा कर बस मार्शलों को आज ही बहाल करवा दें लेकिन उन्होंने धोखा दिया. बीजेपी और LG साहब ने सबको धोखा दिया.'

BJP की पोल खुल गई- सीएम आतिशी

बीजेपी पर बरसते हुए सीएम आतिशी ने कई आरोप लगाए. आतिशी ने कहा, 'बीजेपी विधायकों ने कल मुझसे मिलकर बस मार्शलों की बहाली की मांग की थी. मैंने उन्हें समझाया था कि सेवा- बहाली का मुद्दा एलजी के अधिकार क्षेत्र में आता है. लिहाजा वे हमारे साथ एलजी निवास पर चलकर उनसे इस संबंध में आग्रह करें. हम बड़ी मुश्किल से आज उन्हें तैयार करके राजभवन लेकर गए लेकिन वे एलजी से मुलाकात के बिना ही भाग खड़े हुए. असल में वे चाहते ही नहीं है कि बस मार्शलों की बहाली हो. वे इस मुद्दे पर राजनीति करके लोगों को बरगलाने में लगे हैं.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news