Koi Mil Gaya Actor Far From Industry: आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे जिसने बॉलीवुड की कई ब्लॉबस्टर फिल्मों में काम किया. उस वक्त इस एक्टर की खूब चर्चा भी हुई. लेकिन उसके बाद इस एक्टर के सितारे ऐसे गर्दिश में आए कि वो देखेते ही देखते गुमनामी के अंधेरे में चला गया. खास बात है कि इस ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म में भी अहम रोल निभा चुका है. जानिए ये एक्टर कहां है और अब क्या कर रहा है.
इस एक्टर का नाम रजत बेदी है. इस एक्टर ने 1998 में '2001: दो हजार एक' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद 'इंटरनेशनल खिलाड़ी',' जोड़ी नंबर 1', 'इंडियन' और 'ये दिल है आशिकाना' जैसी कई फिल्मों में दिखे. लेकिन इनकी इनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म साल 2003 में आई 'कोई मिल गया'. ये वही फिल्म है जिससे ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत की थी.
ये फिल्म उस साल सबसे बड़ी हिट थी जिसने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए थे. इस फिल्म से ऋतिक सहित अमीषा पटेल के करियर को तो बूस्ट मिला. लेकिन नाम होने के बाद भी रजत बेदी के करियर पुश नहीं हो सका. यहां तक कि फिल्म रिलीज के कई सालों बाद रजत ने राकेश रोशन पर कई आरोप लगाए थे.
मुकेश खन्ना को दिए पुराने इंटरव्यू में रजत बेदी ने बॉलीवुड के कई सितारों को लेकर अपनी भड़ास निकाली. इन्होंने कहा था कि फिल्म हिट तो हुई लेकिन उनके करियर में नई जान नहीं डाल सकी. कई सीन्स भी फिल्म से कट किए गए थे. ये वो सीन थे जो फिल्म में प्रीति जिंटा के साथ फिल्माए गए थे.
इन्होंने उस वक्त ये भी कहा था कि फिल्म जब रिलीज हुई तो मुझे प्रमोशंस से भी बिल्कुल अलग कर दिया गया था. ये मेरे लिए निराशजनक था. क्योंकि एक एक्टर के तौर पर आपकी कुछ उम्मीदें होती हैं. ये और ऐसे कई रीजन्स की वजह से मैंने बॉलीवुड को छोड़ने का प्लान किया.
एक्टर ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि फाइनेंशियल क्राइसेस का भी सामना किया. यहां तक भी चेक बाउंस हुए. ये फिल्म सनी देओल के साथ की थी. स्ट्रगल और मेंटल हेल्थ को ध्यान में रखते हुए कनाडा चला चला गया था और ग्लैमर वर्ल्ड से दूर था.
हालांकि 2016 के बाद 55 साल के रजत बेदी साल 2023 में आई फिल्म 'गोल गप्पे' में आए थे. वहीं आखिरी बार इसी साल रिलीज फिल्म Ahimsa में दिखे थे. 1998 से 2023 तक रजत को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं लेकिन अभी भी ये पहचान के लिए तरस रहे हैं. खास बात है कि ये हर फिल्म में साइ़ड रोल में नजर आए. किसी भी मूवी में लीड रोल नहीं निभाया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़