Brahma Muhurta Dreams Meaning: रात में देखे गए सपने भले ही सच न हों लेकिन ऐसा कहा जाता है कि ब्रह्म मुहूर्त में देखे गए सपने सच हो सकते हैं. आइए कुछ सपनों के बारे में जानें जो धन लाभ के संकेत देते हैं.
स्वप्नशास्त्र की मानें तो गहरी नींद में देखे गए सपने जीवन में कई संदेश लेकर आते हैं. वहीं ब्रह्म मुहूर्त में देखा गया सपना घर में धन आगमन से लेकर जीवन में तरक्की समेत कई संकेत दे सकते हैं.
कहते हैं कि ब्रह्म मुहूर्त में देखा गया सपना ज्यादातर बार सच हो जाता है तो वहीं आधी रात में देखे गए सपने कम या ना के बराबर सच होते हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
सपने में देखी गई घटनाएं शुभ संकेत दे सकती है. हालांकि ऐसा कई बार देखा गया है कि सुबह का देखा सपना सच होता है. स्वप्नशास्त्र के मुताबिक सुबह 3 बजे से लेकर 5 बजे के बीच व्यक्ति कुछ विशेष तरह के सपने देखे तो ऐसे सपने सच हो जाते हैं. आइए जानें वो कौन से सपने है जिनको ब्रह्म मुहूर्त में देखने पर धन आगमन के संकेत मिलते हैं.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सुबह के सपने में बच्चे को हंसते देखना या छोटे बच्चे को मस्ती करते देखना शुभ होता है. सपने में बच्चा खुश नजर आए तो संकेत मिलता है कि आने वाले समय में व्यक्ति के घर में धन समृद्धि आ सकती है. घर में मां लक्ष्मी का वास निकट भविष्य में हो सकता है.
अगर कोई व्यक्ति ब्रह्म मुहूर्त में खुद को नदी में नहाते हुए या नदी में डुबकी लगाते देखता है तो यह एक अति शुभ संदेश है. स्वप्नशास्त्र के अनुसार ऐसे सपने का अर्थ है कि उधार दिया पैसा लौटने वाला है. इसका ये भी अर्थ है कि किसी पुराने निवेश से बड़ा धन लाभ हो सकता है.
ब्रह्म मुहूर्त के समय आए सपने में अनाज का ढेर दिख रहा है या खुद को अनाज के ढेर पर चढ़े देखा हो तो व्यक्ति जल्द ही धनी हो सकता है. ऐसा सपना देखते-देखते अगर व्यक्ति की आंख खुल गई तो ऐसा होना और भी शुभ माना गया है.
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ब्रह्म मुहूर्त में आए सपने में व्यक्ति खुद को नौकरी के लिए इंटरव्यू देते देखता हो तो उसे जल्दी ही आर्थिक लाभ होने के संकेत मिल रहे होते हैं. सच में अगर व्यक्ति ने कही नौकरी के लिए इंटरव्यू दिया है तो सफलता का चाास बढ़ जाता है.
स्वप्नशास्त्र में बहुत से सपनों के बारे में बहुत सी जानकारियां बताई गई है, इन्हीं में से एक सपना है पानी का घड़ा देखना. शास्त्रों की मानें तो पानी से भरा कलश या घड़ा अगर सपने में दिखे तो यह अति शुभ संकेत देता है. व्यक्ति को निकट भविष्य में अपार धनलाभ हो सकता है, भूमि लाभ हो सकता है.
अगर व्यक्ति ब्रह्म मुहूर्त के सपने में खुद के दांत टूट हुए देखे तो बहुत शुभ फलदायी माना जाता है. स्वप्नशास्त्र के अनुसार ऐसा सपना व्यक्ति को नौकरी और व्यापार में सफलता मिलने के समकेत देता है. खुद का दांत टूटते देखना एक शुभ सपना हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़