किसके विरोध में राहुल गांधी ने शुरू किया #WhiteTshirtMovement? वजह को बताया खास
Advertisement
trendingNow12608438

किसके विरोध में राहुल गांधी ने शुरू किया #WhiteTshirtMovement? वजह को बताया खास

Rahul Gandhi WhiteTshirt Movement : राहुल गांधी ने कहा, 'असमानता लगातार बढ़ती जा रही है और खून-पसीने से देश को सींचने वालों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. वे तरह-तरह के अन्याय और अत्याचार झेलने को मजबूर हैं. इसके विरोध में ये कैंपेन उनकी आवाज बनेगा.'

किसके विरोध में राहुल गांधी ने शुरू किया #WhiteTshirtMovement? वजह को बताया खास

White T-shirt: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने न्याय और समानता के लिए ‘सफेद टी-शर्ट मुहिम’ की शुरू की है. आम लोगों के अधिकारों की वकालत करते हुए ये कैंपेन लॉन्च हुआ. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर गरीबों से मुंह मोड़ने का आरोप लगाते हुए बीजेपी की नीतियों पर निशाना साधा गया. राहुल गांधी ने ‘X’ पर एक पोस्ट में, अपनी मुहिम शुरू करने का ऐलान करते हुए लोगों से इसका हिस्सा बनने की अपील की है. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक वीडियो ‘वॉयसओवर’ में कहा, ‘अगर आप आर्थिक न्याय में विश्वास करते हैं, संपत्ति की बढ़ती असमानताओं का विरोध करते हैं, सामाजिक समानता के लिए लड़ते हैं, सभी प्रकार के भेदभाव को अस्वीकार करते हैं और हमारे देश में शांति एवं स्थिरता के लिए प्रयासरत हैं, तो सफेद टी-शर्ट पहनें और मुहिम में शामिल हों.’

ये भी पढ़ें- आ गई ट्रंप के राज्याभिषेक की शुभ घड़ी, शपथ ग्रहण में क्या-क्या होगा? गुलाबी कैप लगाकर लोग क्यों कर रहे विरोध

राहुल गांधी ने कहा, ‘आज मोदी सरकार ने गरीबों और श्रमिक वर्ग से मुंह मोड़ लिया है और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है. सरकार का पूरा ध्यान कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों को और समृद्ध बनाने पर है.’ उन्होंने कहा कि इसके कारण असमानता लगातार बढ़ रही है और ‘अपने खून-पसीने से देश को सींचने वाले’ श्रमिकों की स्थिति खराब होती जा रही है और वे विभिन्न प्रकार के अन्याय और अत्याचार सहने को मजबूर हैं.

उन्होंने कहा, ‘ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम उन्हें न्याय और अधिकार दिलाने के लिए आवाज उठाएं. इसी सोच के साथ हम ‘सफेद टी-शर्ट मुहिम शुरू कर रहे हैं.’

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘मैं युवाओं और मजदूर वर्ग के साथियों से इस मुहिम में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील करता हूं.’ उन्होंने लोगों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील करते हुए, इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक वेबसाइट का लिंक भी साझा किया. ‘व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट’ (सफेद टी-शर्ट मुहिम) की वेबसाइट के अनुसार, ‘सफेद टी-शर्ट’ पार्टी के पांच मार्गदर्शक सिद्धांतों -- करुणा, एकता, अहिंसा, समानता और सभी के लिए प्रगति का प्रतीक है. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news