Lok Sabha Election 2024: एकता से पहले ही 'गठबंधन' में फूट! कांग्रेस के बाद अब RJD ने AAP को दिखाए तेवर
Advertisement
trendingNow11752763

Lok Sabha Election 2024: एकता से पहले ही 'गठबंधन' में फूट! कांग्रेस के बाद अब RJD ने AAP को दिखाए तेवर

Patna Opposition Meeting: 2024 के आम चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) के खिलाफ एकजुट विपक्ष बनाने की कवायद फेल होती दिख रही है. कांग्रेस (Congress) के बाद अब आरजेडी (RJD) के बड़े नेता ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है.

Lok Sabha Election 2024: एकता से पहले ही 'गठबंधन' में फूट! कांग्रेस के बाद अब RJD ने AAP को दिखाए तेवर

Opposition Unity: पटना (Patna) में विपक्ष (Opposition) की बैठक को चार दिन भी नहीं बीते कि गठबंधन में दरार आने लगी है. खासकर अरविंद केजरीवाल के रवैये को लेकर लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी (RJD) नाराज दिख रही है. विपक्षी एकता की गांठें धीरे-धीरे ढीली पड़ने लगी हैं. पटना में शुक्रवार को हुई विपक्षी दलों की बैठक से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निकलने को लेकर RJD उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. वहीं, विपक्ष की इस बैठक पर बीजेपी भी लगातार चुटकी ले रही है. इतना ही नहीं राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह ने तो विपक्ष की तुलना चूहों से कर दी है. हरनाथ सिंह ने कहा कि 100 चूहे मिलकर एक शेर को पराजित नहीं कर सकते. कर्नाटक की जीत तो छोटी मोटी जीत है.

विपक्षी एकता में दरार!

गठबंधन से पहले विपक्षी एकता में दरार पड़ती दिखाई दे रही है. आरजेडी (RJD) के शिवानंद तिवारी ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए उन्हें तानाशाह और लोकतंत्र के खिलाफ बताया है. हालांकि, तेजस्वी यादव डैमेज कंट्रोल करते दिखाई दिए. तेजस्वी ने कहा कि विपक्षी दलों के बीच सब ठीक है. विपक्षी एकता की बैठक को लेकर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने का कि कांग्रेस ही भ्रष्टाचार की जननी है. बाकी सब बेल पर हैं.

विपक्ष की बैठक पर बीजेपी का वार

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी एकता पर चुटकी लेते हुए कहा कि जुगनुओं ने शराब पी ली है और अब सूरज को भी यह गाली देंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगाता है. वो कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है. विपक्ष जनता की आंखों में धूल झोंक रहा है. राजनाथ सिंह चंडीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

राजनाथ सिंह ने ऐसे ली चुटकी

राजनाथ सिंह ने कहा कि जब देश में इमरजेंसी लगाई तब लोकतंत्र का गला घोंटा गया था. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र सुरक्षित है. उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते वे लोग लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगा रहे हैं, जिन्होंने देश में आपातकाल लगाया. अगर देश में लोकतंत्र खतरे में होता तो वे हिमाचल प्रदेश में कैसे जीत गए, कर्नाटक में कैसे जीते?

नीतीश कुमार पर फंसा पेंच

वहीं, विपक्षी दलों की एकता के प्रयास को लेकर उन पर नए सिरे से हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन्हें देश को बताना चाहिए कि उनका नेता कौन होगा और यह ‘ठगबंधन’ ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा. भले वे एक मंच पर आए हों, लेकिन उनके दिल नहीं मिल पाए. उन्होंने दावा किया कि बैठक की मेजबानी करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इन दलों ने संयोजक के तौर पर स्वीकार नहीं किया है.

जरूरी खबरें

इजिप्ट में 'मोदी-मोदी', लड़की ने गाया ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे तो PM ने कही ये बात
इस मुस्लिम देश में सड़क किनारे नमाज पढ़ना अपराध, भरना पड़ेगा तगड़ा जुर्माना

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news