Manasa Election Result 2023: मनासा सीट पर BJP की जीत, कांग्रेस के नरेंद्र हारे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1986290

Manasa Election Result 2023: मनासा सीट पर BJP की जीत, कांग्रेस के नरेंद्र हारे

Manasa Vidhan Sabha Seat Result 2023: मनासा विधानसभा सीट में दोनों प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस का फोकस रहता है. अभी यह सीट भाजपा के कब्जे में है.

 

Manasa Election Result 2023

Manasa Assembly Election Result 2023: नीमच जिले कि मनासा विधानसभा सीट में भाजपा ने अनिरुद्ध (माधव) मारू को उम्मीदवार बनाया था, जो कि 18987 वोटों से जीत गए हैं. वहीं कांग्रेस के नरेंद्र नाहटा को हार मिली है. यह सीट दोनों पार्टियों के लिए प्रयोगशाला के रुप में रही है. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 5 बार मनासा से बाहर के लोगों को उम्मीदवार बनाया था, जबकि बीजेपी ने 3 बार बाहर से आए नेताओं पर अपना भरोसा जताया था.

कुछ ऐसा रहा है मनासा का सियासी इतिहास

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 6 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य अजमाया था. जिसमें बीजेपी के अनिरुद्ध (माधव) मारू को 87,004 वोट मिले तो कांग्रेस के उमराव सिंह शिवलाल को 61,050 वोट प्राप्त हुए थे. अनिरुद्ध ने यह चुनाव 25,954 मतों के अंतर से जीता था. 

साल 2003 के चुनाव में बीजेपी के कैलाश चावला विजयी रहे. साल 2008 में कांग्रेस के विजेंद्र सिंह को जीत मिली. लेकिन 2013 के चुनाव में चावला फिर विजयी हुए. हालांकि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उम्मीदवार बदल दिया और अनिरुद्ध मारू ने जीत हासिल किया.

Trending news