Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि बीजेपी विधायक ने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जानिए क्या है पूरा मामला.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ के दुर्ग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई. विधायक सुपेला थाने पहुंचकर ये शिकायत दर्ज कराई है. Zee मीडिया से बात करते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार अनर्गल ट्वीट कर भाजपा सरकार को बदनाम किया जा रहा है. जानिए क्या है पूरा मामला.
विधायक ने दर्ज कराई शिकायत
प्रदेश के दुर्ग जिले के वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री कोंग्रेस विधायक भूपेश बघेल के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है देर शाम दुर्ग जिले के सुपेला थाना पहुंचे रिकेश सेन ने zee मीडिया से बात करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार अनर्गल ट्वीट कर भाजपा सरकार को बदनाम किया जा रहा है.
इसे लेकर रिकेश सेन ने सुपेला थाना पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई है रिकेश सेन ने कहा कि भूपेश बघेल हकीकत से परे आधारहीन आरोप लगा रहे हैं भाजपा की सरकार को बदनाम करने की नीयत से भूपेश बघेल द्वारा अमर्यादित और भ्रामक टिप्पणी की जा रही है. जिससे भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपमानित महसूस कर रहे हैं जिसके लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई टिप्पणी पर उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज कर उचित कार्यवाही की करने की मांग की है.
पूर्व सीएम ने किया ट्वीट
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मनपसंद एप को लेकर कई ट्वीट किया है, इस दौरान उन्होंने लिखा है कि तो चलिए शुरू करते हैं “डबल इंजन” की #स्कूल_बंद_स्कॉच_शुरू योजना का पहला निर्णय, “मनपसंद ऐप” मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन ने मिलकर “मनपसंद एप” लांच किया है. इस ऐप से आप किस शराब दुकान में, किस क़ीमत में, किस ब्रांड की विदेशी शराब उपलब्ध है, उसकी जानकारी आप इस एप से पा सकेंगे. इसे Google Play स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद उन्होंने कई ट्वीट किए जिसमें लिखा कि
स्कूल_बंद_स्कॉच_शुरू योजना के अंतर्गत “डबल इंजन” का दूसरा निर्णय डाइन एंड ड्रिंक इसके अंतर्गत मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन ने मिलकर निर्णय लिया है कि, अब भोजनालय भी मयखाने बन जाएँगे, नाश्ते और खाने के साथ शराब परोसी जाएगी. अगर हर महीने तय कोटा के अनुसार शराब नहीं पिलाई तो सरकार आपसे जुर्माना लेगी. इसके अलावा एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि जनता ने मांगा जब 'गारंटी' पर जवाब, तो रेस्टोरेंट में वे लगे परोसने शराब, हुआ जब कथित 'सुशासन' का जिक्र, तो बोले डाउनलोड करें 'मनपसंद' बेफिक्र. बता दें कि हाल में ही छत्तीसगढ़ सरकार ने मनपसंद एप लांच किया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!