Digital Arrest in Bhopal: राजधानी भोपाल में एक महिला बैंक अधिकारी डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गईं. जालसाजों ने बैंक अधिकारी पर मनी लॉड्रिंग का आरोप करते हुए करीब 1 घंटे तक कमरे में बंद कर दिया था. मौके पर पहुंची असली पुलिस को देखकर ठग भाग गए.
Trending Photos
Digital Arrest in Bhopal: देश में इन दिनों डिजिटल अरेस्ट के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. डिजिटल अरेस्ट के जरिए जालसाज नई-नई तकनीक का इस्तेमाल करके लोगों को ठग रहे हैं. ऐसा ही एक मामला एमपी का राजधानी भोपाल से सामने आया है. जहां जालसाजों ने बैंक की असिस्टेंट मैनेजर प्रणाली टिकेकर को उनके ही घर के कमरे में एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, पूरा ममाला भोपाल के कोलार इलाके की है. जहां ठगों ने रविवार शाम को बैंक ऑफ इंडिया की असिस्टेंट मैनेजर को उनके ही घर के कमरे में डिजिटल अरेस्ट कर दिया. इस दौरान जालसाजों ने प्रणाली टिकेकर को आधार कार्ड, पेन कार्ड और एटीएम कार्ड के जरिए मनी लॉड्रिंग के दो करोड़ 56 लाख रुपए खाते में आने का डर दिखाया. कॉलिंग के दौरान जालसाजों ने कहा कि क्राइम ब्रांच दिल्ली ने आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, इस घटना पर जब संदेह हुआ तो महिला की सास ने इसकी जानकारी अपने रिश्तेदार को दी. रिश्तेदार वहां से कोलार थाने पहुंचे. इसके बाद रिश्तेदार पुलिस के साथ महिला के घर पहुंचे. असली पुलिस को सामने देखकर सायबर जालसाजों ने कुछ देर तक सवाल जवाब किए. इसके बाद कैमरा ऑफ कर भाग गए.
मनी लॉड्रिंग का लगाया आरोप
डिजिटल एरेस्ट की शिकार हुई प्रणाली टिकेकर बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हैं. प्रणाली टिकेकर के मोबाइल पर रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले जालसाज ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. इसके बाद जालसाज ने कहा कि आपके आधार कार्ड, पेन कार्ड व एटीएम कार्ड के जरिए मनी लॉड्रिंग के दो करोड़ 56 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है. यह सुनते ही महिला बैंक अधिकारी डर गई और ऐसी घटना से साफ इंकार कर दिया.
जालसाजों ने दर्ज किया बयान
इसके बाद जालसाजों ने उन्हें वीडियो कॉल पर आने के लिए कहा. वीडियो कॉल करने पर सामने वर्दी में पुलिस अधिकारी दिखाई दिए. इसके बाद जालसाजों ने बैंक अधिकारी से कहा कि आपके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इसमें किसी प्रकार का रुकावट नहीं होना चाहिए. आप घर से बाहर नहीं जा सकती है, आपको डिजिटली अरेस्ट किया गया है. महिला बैंक अधिकारी करीब एक घंटे कमरे में बंद रहीं. इस दौरान जालसाजों ने उनके बयान दर्ज किए.
कैसे होता है डिजिटल अरेस्ट से ठगी
दरअसल, डिजिटल अरेस्ट में ठग फर्जी पुलिस या जांच अधिकारी बनकर कॉल करते हैं. वे गिरफ्तारी का डर दिखाकर व्यक्ति को घर में कैद कर लेते हैं. इस दौरान कैमरे के सामने रहने का दबाव डालते हैं. इसके बाद जालसाज डराकर उनसे पैसे ट्रांसफर करवाते हैं.
ये भी पढ़ें- MP में इन जिलों में रिपीट हो सकते हैं BJP जिलाध्यक्ष, इंदौर ग्वालियर सहित 4 जिलों में फंसा मामला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!