Mukesh Chandrakar case: बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 200 सीसीटीवी कैमरे और 300 मोबाइल नंबर खंगाले थे.
Trending Photos
Chhattisgarh News In Hindi: छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में अहम मोड़ आया है. मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों और 300 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की फुटेज खंगाली थी. बता दें कि सुरेश वही ठेकेदार है जिसकी सेप्टिक टैंक में मुकेश चंद्राकर का शव मिला था. इस मामले में पुलिस मुकेश के चचेरे भाई रितेश चंद्राकर और दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसके साथ ही मुकेश चंद्राकर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिसमें पता चला है कि मुकेश चंद्राकर को बेरहमी से प्रताड़ित कर मारा गया था.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार ने छोड़ी पार्टी
मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार
दरअसल, मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. SIT ने हत्या की जांच के दौरान 200 सीसीटीवी कैमरे और 300 मोबाइल नंबरों का गहन विश्लेषण किया, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो पाई. सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से हिरासत में लिया गया. इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि यह गिरफ्तारी मामले में नया मोड़ लाती है और मामले की जांच को आगे बढ़ाती है.
यह भी पढ़ें: कोई बदतमीजी नहीं...! ED से पूछताछ के बाद कवासी लखमा ने बताया बीजेपी ने क्यों नहीं दिया ऑफर?
PM रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का सच सामने आ गया है. रिपोर्ट के अनुसार, हत्यारों ने मुकेश चंद्राकर के साथ बेहद क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया था. उनके शरीर पर मिले जख्मों से साफ जाहिर होता है कि उन्हें दर्दनाक यातनाएं दी गई थीं. रिपोर्ट में बताया गया है कि मुकेश चंद्राकर के लीवर के चार टुकड़े थे, पांच पसलियां टूटी थीं, सिर में 15 फ्रैक्चर थे और उनकी गर्दन टूटी हुई थी. इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!