MP ATS की जांच में बड़ा खुलासा, साइबर क्राइम के जरिए हो रही टेरर फंडिंग! खुले कई राज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2596429

MP ATS की जांच में बड़ा खुलासा, साइबर क्राइम के जरिए हो रही टेरर फंडिंग! खुले कई राज

MP News: एमपी एटीएस की जांच में साइबर क्राइम और आतंकवाद के बीच गहरा संबंध सामने आया है. साइबर क्राइम के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बैंक खातों से टेरर फंडिंग के सबूत मिले हैं. इस मामले में कई राज्यों के लोग शामिल हैं.

 

MP ATS की जांच में बड़ा खुलासा, साइबर क्राइम के जरिए हो रही टेरर फंडिंग! खुले कई राज

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश एटीएस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. साइबर क्राइम के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बैंक खातों से टेरर फंडिंग के सबूत मिले हैं. इन खातों का इस्तेमाल कर उत्तर भारत के कई राज्यों से बड़ी मात्रा में रकम खाड़ी देशों में भेजी जा रही थी. इस मामले में एटीएस और साइबर सेल ने जबलपुर और सतना से साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बैंक खातों को सीज किया था. इसी सिलसिले में एटीएस की टीम पूछताछ के लिए गुरुग्राम पहुंची थी. पूछताछ के दौरान बिहार निवासी हिमांशु कुमार ने मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. वह मध्य प्रदेश में टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम में शामिल 6 आरोपियों में से एक था. इस मामले में एटीएस टीम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. साथ ही टीम के 9 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: MP में श्रद्धा जैसा हत्याकांड! लिव इन पार्टनर की हत्या, 10 महीने फ्रिज में रही पिंकी; बिजली गुल होने पर खुला राज

MP ATS की पूछताछ में बड़ा खुलासा
एमपी एटीएस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. साइबर अपराधियों के आतंकियों से कनेक्शन मिले हैं. साइबर क्राइम में इस्तेमाल किए गए खातों से टेरर फंडिंग के सबूत जुड़े हैं. टेरर फंडिंग के लिंक सतना, जबलपुर समेत देश के कई राज्यों से जुड़े पाए गए हैं. उत्तर भारत के कई राज्यों और मध्य प्रदेश में डोनेशन और अन्य माध्यमों से टेरर फंडिंग के लिए बड़ी मात्रा में धन जुटाया जा रहा है. अलग-अलग बैंक खातों के जरिए खाड़ी देशों में पैसा भेजा जा रहा है. इस्तेमाल किए गए बैंक खातों को साइबर अपराधी खरीद लेते हैं. यह पैसा शेल कंपनियों और अन्य माध्यमों से टेरर फंडिंग के लिए खाड़ी देशों में भेजा जाता है. एटीएस और साइबर सेल की जांच में पता चला कि बैंक खातों की खरीद-फरोख्त और उनमें संदिग्ध लेनदेन के लिंक हरियाणा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से मिले हैं.

MP ATS के 9 सदस्यों पर दर्ज हुआ हत्या का केस
दरअसल,हरियाणा के गुरुग्राम में सोहना की एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई थी, 23 साल के इस युवक का नाम हिमांशु था जो बिहार का रहने वाला था. लेकिन इस घटना ने मध्य प्रदेश ATS की परेशानियां बढ़ा दी हैं, क्योंकि एमपी ATS के 9 सदस्यों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है. क्योंकि इस युवक से ATS ने टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ की थी. लेकिन उसकी मौत के बाद युवक के चाचा की रिपोर्ट पर 9 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में ज्यूडिशियल जांच के निर्देश भी पुलिस की तरफ से जारी कर दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: 'मुझे फुटबॉल की तरह लातें मारी', भोपाल में छात्र की बेरहमी से पिटाई, टीचर ने मार-मार के उधेड़ी चमड़ी

आरोपियों से पूछताछ जारी
एटीएस की टीम गिरफ्त में आए अन्य आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. जबलपुर साइबर पुलिस ने खातों की खरीद-फरोख्त करने वाली सतना की दो महिलाओं समेत एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जबलपुर साइबर सेल और एमपी एटीएस पकड़े गए सभी आरोपियों की कुंडली खंगाल रही है.

कार्रवाई के दौरान ये चीजें हुईं बरामद
बताया जा रहा है कि मप्र एटीएस ने इस कार्रवाई के दौरान 41 मोबाइल फोन, 14 लैपटॉप और 85 डेबिट कार्ड 6 आरोपियों के पास से बरामद किए थे, जिनमें हिमांशु भी शामिल था. एटीएस का कहना है कि इस पूरे गिरोह को हिमांशु और उसका एक अन्य साथी ऑपरेट कर रहा था, जिसमें चार और लोग भी उसका सहयोग कर रहे थे. इसलिए इस मामले की जांच चल रही थी. फिलहाल सोहना पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरों को भी जब्त किया है, ताकि मामले में और सबूत मिल सके.

Trending news