MP में श्रद्धा जैसा हत्याकांड! लिव इन पार्टनर की हत्या, 10 महीने फ्रिज में रही पिंकी; बिजली गुल होने पर खुला राज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2596343

MP में श्रद्धा जैसा हत्याकांड! लिव इन पार्टनर की हत्या, 10 महीने फ्रिज में रही पिंकी; बिजली गुल होने पर खुला राज

MP Crime News: मध्य प्रदेश के देवास जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 5 साल से लिव इन में रह रहे प्रेमी ने अपने प्रेमिका की गला घोंटकर लगभग 11 महीने पहले हत्या की और शव फ्रिज में छिपा दिया. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. 

MP में श्रद्धा जैसा हत्याकांड! लिव इन पार्टनर की हत्या, 10 महीने फ्रिज में रही पिंकी; बिजली गुल होने पर खुला राज

Dewas Crime News: मध्य प्रदेश के दमोह में दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. जहां एक युवक 10 महीने पहले लिव-इन में रह रहे प्रेमिका की हत्या कर उसके लाश को फ्रिज में रख दिया था. इस हत्या का खुलासा तब हुआ, जब शहर की बिजली गुल होने पर कमरे के अंदर से दुर्गंध आई. पुलिस इस मामले में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है.

पुलिस के मुताबिक, महिला की हत्या करने वाला युवक उसके साथ लिव इन में रहता था. प्रेमिका उस पर शादी का दबाव बना रही थी. जिससे परेशान होकर आरोपी संयज ने ऐसा कदम उठाया. आरोपी संजय 10 महीने पहले ही लिव इन पार्टनर की हत्या कर उसके लाश को फ्रिज में रखकर भाग गया था. पुलिस ने आरोपी संजय पाटीदार को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे खुला हत्या का राज
आरोपी संजय पाटीदार किराए के कमरे में अपने लिव इन पार्टनर के साथ रहता था. उसने 10 महीने पहले प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या का खुलासा तब हुआ, जब लाइट कट जाने के बाद मकान में रह रहे अन्य किराएदारों को दुर्गंध आई. इसकी सूचना जैसे-तैसे पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस फ्रिज में शव देख चौंक गई. शव पूरी तरह काला पड़ चुका था. पुलिस के अनुसार महिला का डॉक्टरों का पैनल पीएम करेगा. वहीं, मकान मालिक ने बताया कि  संजय कमरे में ताला लगा कर गया था. किराया भी नहीं दे रहा था. बार-बार कोई ना कोई बहाने बना रहा था. 

पड़ोसियों से पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस के मुताबिक, मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने जुलाई 2023 में यह मकान संजय पाटीदार को किराए पर दिया था. संजय ने जून 2024 में मकान खाली कर दिया था. लेकिन एक कमरे में अपना कुछ सामान छोड़ दिया था, इसमें एक फ्रिज भी है. इसी फ्रिज में महिला की लाश मिली. पुलिस ने जब इस मामले में पड़ोसियों से पूछताछ कि तो पता चला कि उज्जैन निवासी संजय पाटीदार के साथ पिंकी उर्फ प्रतिभा प्रजापति मकान में रहती थी. पड़ोसियों ने बताया कि प्रतिभा को मार्च 2024 के बाद से किसी ने नहीं देखा. संजय पड़ोसियों द्वारा पूछने पर बताता था कि पिंकी मायके गई है. 

5 साल से लिव इन में रह रहे थे दोनों
पड़ोसियों द्वारा मिली इस जानकारी के बाद एएसपी जयवीर भदौरिया के साथ एक टीम संजय को पकड़ने उज्जैन पहुंची. यहां से पुलिस ने संजय को दबोच लिया. गिरफ्त में आए संजय पाटीदार ने पुलिस को बताया कि पिंकी के साथ वह पांच साल से लिव इन में रह रहा था. तीन साल तक प्रतिभा को उज्जैन में रखने के बाद दो साल पहले वह उसे देवास लेकर आया था. यहां किराए से रखा था. संजय ने बताया कि जनवरी 2024 में प्रतिभा ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया. इससे परेशान होकर वह ऐसा कदम उठाया. 

दोस्त के साथ की हत्या की साजिश
आरोपी संजय ने बताया कि वह इंगोरिया के ही रहने वाले अपने दोस्त विनोद दवे के साथ उसकी हत्या की प्लानिंग की. मार्च 2024 में प्रतिभा का किराए के मकान पर गला घोंटा और लाश को फ्रिज में डाल दिया. फ्रिज को कपड़े से बांधकर ढंक दिया और कमरे को लॉक कर दिया.  पुलिस के मुताबिक, संजय के दोस्त विनोद दवे पर राजस्थान के टोंक में एक अपराध दर्ज हुआ था, जिस मामले में वह जेल में बंद है. फिलहाल प्रतिभा की हत्या के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस आरोपी प्रेमी संजय को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. 

श्रद्धा जैसा मामला
इस घटना ने 18 मई, 2022 को दिल्ली के महरौली में श्रद्धा वाकर की उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला की तरफ से की गई नृशंस हत्या की याद दिला दी है. अफताब ने प्रेमिका के शव को महज तीन हफ्ते ही फ्रिज में रखा था.

ये भी पढ़ें- देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, किराएदार ने 6 महीने पहले छोड़ा था घर, क्या है मामला 

Trending news