मध्य प्रदेश इस मामले में भी बनेगा नंबर 1, चंबल-पार्वती-काली सिंधी लिंक योजना पर बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2471328

मध्य प्रदेश इस मामले में भी बनेगा नंबर 1, चंबल-पार्वती-काली सिंधी लिंक योजना पर बड़ा अपडेट

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को गुजरात के सूरत में जल संचय- जन भागीदारी- जन आंदोलन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि नदी जोड़ो अभियान के मामले में एमपी पूरे देश में नंबर वन राज्य बनेगा. देश की प्रमुख नदियों का मध्यप्रदेश मायका है. 

मध्य प्रदेश इस मामले में भी बनेगा नंबर 1, चंबल-पार्वती-काली सिंधी लिंक योजना पर बड़ा अपडेट

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुजरात के सूरत में कहा कि मध्यप्रदेश देश की प्रमुख नदियों का मायका है. नदी जोड़ो अभियान के मामले में एमपी पूरे देश में नंबर वन राज्य बनेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव सूरत में जल संचय- जन भागीदारी- जन आंदोलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि  यह हमारा सौभाग्य है कि देश की प्रमुख नदियों का मध्यप्रदेश मायका है. 

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की नर्मदा और ताप्ती नदी अपने मायके अर्थात मध्यप्रदेश को तो आनंदित और प्रफुल्लित करती ही है साथ ही वह गुजरात को भी धन-धान्य से परिपूर्ण कर रही है. सूरत से आरंभ हुआ यह अभियान जीवन देने का अभियान है. जल संचय- जन भागीदारी कार्यक्रम के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए मध्यप्रदेश कदम से कदम मिलाकर चलने को तत्पर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों के परस्पर संबंधों की सौहाद्रता और नर्मदा जल की एक-एक बूंद का उपयोग सुनिश्चित करते हुए नर्मदा नदी का जल राजस्थान को भी उपलब्ध करने का मार्ग प्रशस्त किया है.

ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी के मर्डर का क्या है उज्जैन कनेक्शन? क्राइम ब्रांच ने डाला डेरा

गंगा को समृद्ध करती है ये एमपी की ये नदी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी के लिए गुजरात में समस्या रहती है और उनकी सहायता करना हम सब का कर्तव्य है. सोन नदी का उद्गम मध्यप्रदेश के अमरकंटक से है, जो बिहार में गंगा जी से मिलती हैं और गंगा जी की धारा को समृद्ध करती है. मध्यप्रदेश से निकलने वाली चंबल नदी राजस्थान को जीवन प्रदान करती है यह नदियां मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी हैं.

ये भी पढ़ें- घर के बाहर खेल रहे मासूम के लिए काल बनी बारिश, नाली में बहा, 1 किमी दूर मिला

जल्द शुरू होगा चंबल, पार्वती, काली सिंधी पीकेसी योजना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय सांस्कृतिक और पौराणिक संदर्भों का उल्लेख करते हुए कहा कि महादेव ने गंगा को जटाओं में धारण कर और भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत धारण कर जल संरक्षण के महत्व को दर्शाया. जिस प्रकार धरती पर मां गंगा को लाने में भागीरथ की भूमिका थी, इस प्रकार गंगाजल को सहेजने में केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सीएम ने बताया कि चंबल, पार्वती, काली सिंधी पीकेसी योजना के लिए कोई निराकरण नहीं हो पा रहा था. अब सीएम भजनलाल और मैं साथ में बैठे हैं बहुत जल्द बड़ा काम होने वाला है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news