Madhya Pradesh News: फिल्म 'केजीएफ-2' के किरदार रॉकी भाई से प्रेरित एक युवक फेमस होने की चाहत में इस कदर पागल हो गया कि उसने एक के बाद एक चार हत्याएं कर दीं. उसने चौकीदारों को निशाना बनाया. अब सागर के सीरियल किलर को भोपाल कोर्ट में उम्रकैद की सजा सुनाई है.
Trending Photos
MP News: फेमस होने की चाहत में कई लोग क्या कुछ नहीं करते, लेकिन मध्य प्रदेश के शिव प्रसाद ने जिस हद तक जाकर यह कारनामा किया, वह सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. शिव प्रसाद ने 2022 में एक के बाद एक चार चौकीदारों को मौत के घाट उतार दिया था. उसकी इन हत्याओं के बाद भोपाल की अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया था, जिसमें उसने बताया था कि वह सिर्फ नाम कमाने के लिए यह सब कर रहा था. वह फिल्म केजीएक के रॉकी भाई की तरह फेमस होना चाहता था. अब भोपाल कोर्ट ने शिव प्रसाद को एक और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है.
यह मामला भोपाल के खजूरी सड़क इलाके का है, जहां 2022 में एक टाइल्स गोदाम में चौकीदार की हत्या कर दी गई थी. कोर्ट ने सीरियल किलर शिव प्रसाद को इस हत्या का दोषी ठहराया. इससे पहले, उसने सागर जिले में तीन हत्याएं की थीं, जिसके बाद सागर कोर्ट ने भी उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी. पुलिस पूछताछ में शिव प्रसाद ने बताया कि वह फिल्म 'केजीएफ-2' के किरदार रॉकी भाई से प्रेरित था और गैंगस्टर बनने का सपना देखता था. इस वजह से उसने इन हत्याओं को अंजाम दिया.
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से खुली पोल
दिसंबर 2022 में खजूरी सड़क पुलिस को एक मार्बल गोदाम में चौकीदार की हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटनास्थल से एक सीसीटीवी फुटेज बरामद किया, जिसमें हत्या के बाद एक संदिग्ध शख्स खड़ा दिखा. बाद में उस शख्स की पहचान शिव प्रसाद के रूप में हुई. इस सीसीटीवी फुटेज को कोर्ट ने अहम सबूत माना.
सोते हुए चौकीदारों को बनाता था निशाना
पुलिस ने शिव प्रसाद को ट्रेस करने के लिए उसकी मोबाइल लोकेशन का इस्तेमाल किया. हत्याओं के बाद शिव ने मृतक चौकीदार का मोबाइल अपने पास रखा था, जिससे पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली. शिव ने पूछताछ में बताया कि वह सोते हुए चौकीदारों को निशाना बनाता था, क्योंकि उसे यह सबकुछ 'फेम' हासिल करने का आसान तरीका लगा.
अभी बाकी हैं दो मामले
पुलिस के हाथ शिव प्रसाद तक पहुंचने से पहले वह महज पांच दिनों में चार चौकीदारों की हत्या कर चुका था. इसके बाद वह भोपाल में पहुंचा और यहां भी एक हत्या की. सागर कोर्ट ने उसे पहले ही उम्रकैद की सजा दे दी थी और अब भोपाल कोर्ट का फैसला भी सामने आ चुका है. फिलहाल दो और मामलों की सुनवाई जारी है. शिव प्रसाद के इस अपराध से यह सवाल उठता है कि फेम और नाम कमाने की हद तक लोग किस तरह की खौफनाक सोच अपना सकते हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!