बागेश्वर धाम में 251 आदिवासी बेटियों की शादी, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा धर्मान्तरण से बचाने के लिए उठाया कदम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2651014

बागेश्वर धाम में 251 आदिवासी बेटियों की शादी, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा धर्मान्तरण से बचाने के लिए उठाया कदम

Bagheshwar dham Kanya Vivah: एमपी के छतरपुर में बाबा बागेश्वर धाम में 251 बेटियों की शादी होगी. शादी समारोह लगातार सात दिनों तक चलेगा. इस दौरान खुद राष्ट्रपति आशिर्वाद देने आएंगी. 

 

dhirendra shashtri

Chhatarpur News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. इस समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू भी उपस्थित रहेंगी. बागेश्वर धाम में होने जा रहे इस समारोह में 251 बेटियों की शादी करायी जायेगी. कार्यक्रम लगातार 7 दिन चलेगा. इसे लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने बताया 19 फरवरी को कलश यात्रा के साथ शुभ कार्य शुरू किया जाएगा. हमारे रीति-रिवाज के अनुसार ये पूरा समारोह होगा. सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम में बुंदेलखण्ड का महा-महोत्सव 19 फरवरी से 26 फरवरी तक जारी रहेगा. 

कैसा रहेगा पूरा कार्यक्रम
26 फरवरी को बुंदेलखण्ड का ऐतिहासिक कन्या विवाह महोत्सव आयोजित हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये समारोह छतरपुर जिले का सबसे भव्य कार्यक्रम होने वाला है. कार्यक्रम 19 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलेगा.  इस दौरान 251 वर-वधू को वैवाहिक जीवन में बांधा जाएगा. इसमें आशिर्वाद देने खुद देश की राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू आएंगी. बता दें विवाह आदिवासी कन्याओं के लिए किया जा रहा है. इस दिन देश के प्रसिद्ध सन्त-महात्मा मंच पर उपस्थित रहेंगे तो यह समारोह और भी अधिक भव्य नजर आएगा. बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ने इस कार्यक्रम में दूर-दूर से लोगों को शामिल होने का आमंत्रण दिया है.

कलश यात्रा से शुरु होगा समारोह
पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया यह समारोह 19 फरवरी दिन बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरू किया जाएगा. यह दिन शुभ माना जाएगा क्योंकि कोई  भी कार्यक्रम शुरू होने से पहले हमारे रीति-रिवाज के अनुसार पहले कलश यात्री निकाली जाती है. सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम में बुंदेलखण्ड का ये महा-महोत्सव 19 फरवरी से 26 फरवरी तक कलश यात्रा के साथ जारी रहेगा. दावा है कि यह आयोजन सबको चका-चौंध करने वाला है.

पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री ने प्रेस-कांफ्रेंस में क्या कहा?
इस समारोह का आयोजित होने से पहले रविवार को बागेश्वर धाम पीठाधीश्ववर में पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री ने प्रेस-कांफ्रेंस कर आयोजन की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि धर्मान्तरण (religion conversion) से बचाने के लिए आदिवासी बेटियों के विवाह कराए जा रहे हैं.

Trending news