MP News: नर्मदापुरम के कोटालाखेड़ी के पास कार दुर्घटना में एक युवक जिंदा जल गया. जबकि दो युवकों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: नर्मदापुरम के कोटालाखेडी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक कार टवेरा वाहन से टकरा गई और उसमें आग लग गई. इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों में से एक युवक जिंदा जल गया. जबकि अन्य दो युवक कार से कूदकर अपनी जान बचाई. घायलों को सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और मृतक के शव को बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार कार भोपाल से सिवनी-मालवा लौट रही थी.
यह भी पढ़ें: मोबाइल पर कर रही थी बात, फिर पुल से चलती मालगाड़ी पर कूदी महिला, देख शॉक हो गए लोग
हादसे के बाद कार में लगी अचानक आग
मिली जानकारी के अनुसार कार भोपाल से सिवनी-मालवा लौट रही थी, तभी एक टवेरा वाहन से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. हादसे के बाद कार में लगी आग में एक युवक जिंदा जल गया, जबकि दो युवकों ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. घायलों को सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाई और मृतक के शव को बाहर निकाला. यह हादसा बेहद दर्दनाक था.
यह भी पढ़ें: इंदौर कलेक्टर का कमाल का काम, भीख मांगने वाले बच्चों के हाथ में कटोरे की जगह किताब
भिंड में भीषण सड़क हादसा
उधर, भिंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां जवाहरपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक और पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. यह दर्दनाक सड़क हादसा मंगलवार सुबह देहात थाना क्षेत्र के भिंड इटावा रोड जवाहर पुरा के पास एनएच 719 पर हुआ. वहीं इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!