भिंड में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने मारी पिकअप और बाइक में टक्कर, 5 की मौत; 17 घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2650601

भिंड में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने मारी पिकअप और बाइक में टक्कर, 5 की मौत; 17 घायल

bhind road accident: मंगलवार सुबह-सुबह भिंड में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां तेज रफ्तार डंपर पिकअप और बाइक में टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

भिंड में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने मारी पिकअप और बाइक में टक्कर, 5 की मौत; 17 घायल

bhind road accident: भिंड में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां  जवाहरपुरा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक और पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है. वहीं, इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. 

जानिए घटनाक्रम

यह दर्दनाक सड़क हादसा मंगलवार सुबह देहात थाना क्षेत्र भिण्ड इटावा रोड जवाहार पूरा के पास NH 719 पर हुआ. तेजर फ्तार डंपर ने बाइक और लोडिंग पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी. इस दौरान 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है,मृतक परिवार का मुखिया भिण्ड कलेक्ट्रेट में कर्मचारी था.

बताया जा रहा है कि भावनी पुरा निवासी गिरीश वंसल अपनी बहिन के घर जवाहारपुरा गांव में अपने परिवार रिश्तेदारों के साथ भात पहिनाए कर वापिस जा रहे थे. तभी यह घटना घटित हो गई. सूचना मिलते ही एसपी सहित फोर्स घटना स्थल पर पहुंची. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने सड़क जाम कर दी है. वहीं, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

चक्काजाम

घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस के ज़रिए भिंड जिला अस्पताल भेजा गय. जहां दो और लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शादी खुशियों में शामिल होने आए परिवार में मातम छा गया, पांच मौत और 17 लोगों के घायल होने के बाद इस मृतक परिवार, ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने गुस्से में चक्काजाम कर दिया है. जिसको लेकर देहात थाना पुलिस भी दल-बल के साथ मौके पर मौजूद है और लोगों को समझाइस देने का प्रयास किया जा रहा है.

सहायता राशि की घोषणा

भिंड कलेक्टर ने रेड क्रॉस की ओर से मृतक परिजनों को 15-15 हजार की सहायता राशि की घोषणा की है. वहीं, मौके पर पहुंचे भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव शेष घटना के बारे में चर्चा की है. जिस पर मुख्यमंत्री जी ने मृतक परिवारों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है.

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, जी मीडिया भिंड

Trending news