MP में अब प्रदूषण की होगी छुट्टी, पराली से बनी गैस से दौड़ेंगी सड़कों पर गाड़ियां; जानिए अंबानी का प्लान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2656187

MP में अब प्रदूषण की होगी छुट्टी, पराली से बनी गैस से दौड़ेंगी सड़कों पर गाड़ियां; जानिए अंबानी का प्लान

Reliance Renewable Energy Plan For MP: रिलायंस इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर बायो सीएनजी प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है. इस प्लांट के लग जाने से फायदा ही फायदा होगा. इससे किसानों को उनके पराली के अच्छे दाम मिल जाएंगे और प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी. 

MP में अब प्रदूषण की होगी छुट्टी, पराली से बनी गैस से दौड़ेंगी सड़कों पर गाड़ियां; जानिए अंबानी का प्लान

MP New: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश की रिलायंस इंडस्ट्रीज देश में पराली से ईंधन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. जिस पराली को जलाने से उत्तर भारत में दम घुटने लगता है, उसी पराली से बायो CNG का उत्पादन किया जा रहा है. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंटस्ट्रीज अब एमपी में बड़े पैमाने पर बायो सीएनजी प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है. बायो सीएनजी प्लांट शुरू होने से एमपी के लोगों को पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी. साथ ही किसानों को पराली के अच्छे दाम भी मिल जाएंगे.

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश 10 कंप्रेस्ड बॉयो गैस ( CBG) प्लांट बन रही है. 5 प्लांट का निर्माण भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सतना और बालाघाट में तेजी से हो रहा है. बताया जा रहा कि दिसंबर 2025 से मार्च 2026 के बीच यह प्लांट शुरू हो जाएगा. एक प्लांट में 120 से 150 लोगों को नौकरी के अवसर मिलेंगे. बताते चले कि बायोगैस को कंप्रेस करते सिलिंडर में भरा जाता है. जिसके बाद बायोपंप से इसे गाड़ियों में रीफिल किया जाता है. बायोगैस से चलने वाली गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण भी कम होते हैं. 

बड़े पैमाने पर निवेश की तैयारी

बता दें कि मोहन सरकार ने 19 फरवरी को बॉयो फ्यूल पॉलिसी–2025 को मंजूरी दी है. इस दौरान मध्य प्रदेश में बॉयो फ्यूल यूनिट लगाने पर सरकार की तरफ से कई तरह की रियायतें देने की भी ऐलान की है. इसके बाद से रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मध्य प्रदेश में नए प्लांट्स के विस्तार की तैयारियां शुरू कर दी है. आगामी 5 सालों में रिलायंस मध्य प्रदेश में बॉयो फ्यूल में बड़े पैमाने पर निवेश करने की तैयारी कर रहा है. 24 और 25 फरवरी को राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रिलायंस की ओर से इस सेक्टर में बड़े निवेश का ऐलान किया जा सकता है. 

इन वेस्ट चीजों का होगा इस्तेमाल

रिलायंस बायो CNG उत्पादन के लिए कच्चे माल के तौर पर धान की पराली, सोयाबीन वेस्ट, नेपियर ग्रास, इंडस्ट्री वेस्ट और शहरों से निकलने वाले सॉलिड वेस्ट के साथ गोबर का इस्तेमाल करेगा. सीएनजी गैस बनने के बाद बचा हुआ मटेरियल जैविक खाद के रूप में इस्तेमाल हो सकेगा. मध्य प्रदेश में कंप्रेस्ड बॉयो गैस ( CBG) प्लांट बनने से किसानों से लेकर आम लोगों को फायदे ही फायदे होंगे. इसका पहला फायदा प्रदूषण को खत्म करने के तौर पर मिलेगा. दूसरा किसानों को उनकी पराली के बेहतर दाम भी मिलने लगेंगे. वहीं, इससे पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी. 

ये भी पढ़ें- MP को मिली एक और सौगात, सतना के बाद अब दतिया से भी भरी जाएगी उड़ान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news