MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में इन दिनों पल-पल बदलाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को ग्वालियर संभाग के जिलों में हुई बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट देखने को मिला. वहीं, भोपाल-इंदौर में तापमान बढ़ने के गर्मी का एहसास हुआ. वहीं, एक बार फिर पूरे शहर के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है. जिससे एक बार फिर ठंड लौटने की संभावना है.
कल यानी शुक्रवार को प्रदेश के अधिकाशं हिस्सों में तापमान लुढ़कने लगा. कई शहरों में तापमान में 2 डिग्री से अधिक गिरावट देखने को मिला. मौसम विभाग ने रात के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना जताई है. एक तरफ जहां तापमान बढ़ने से गर्मी का एहसास हो रहा था, वहीं, अब दूसरी तरफ तापमान में गिरावट से सर्दी का एहसास होगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में दक्षिण पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है. इसके चलते आज यानी शनिवार को भोपाल-ग्वालियर में बादल छा सकते हैं. वहीं, इंदौर-उज्जैन में मौसम साफ रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में दक्षिण पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम और उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. शुक्रवार से दिन के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया
मौसम विभाग के मुताबिक, कई शहरों में शुक्रवार को तापमान 30 डिग्री के नीचे लचा गया. राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, गुना, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रायसेन, रतलाम, खजुराहो, नरसिंहपुर, उमरिया के तापमान में गिरावट देखने को मिला. इसके चलते सर्दी का एहसास एक बार फिर होने लगा.
मौसम विभाग के अनुसार, 24 फरवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा. जिसका असर एमपी में देखने को मिल सकता है. फिलहाल पारे में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. इस वजह से आने वाले दिनों में ठंड का असर देखने को मिलेगा.
एक तरफ जहां ग्वालियर संभाग के जिलों में तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ गई है तो वहीं, दूसरी ओर इंदौर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में भी सर्दी बढ़ गई है. फरवरी के अंत तक एमपी के मौसम में ऐसे ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. वहीं, मार्च की शुरुआत में गर्मी के सख्त तेवर देखने को मिल सकते है.
अगर बात करें मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों के न्यूनत तापमान की तो भोपाल में 14.4, ग्वालियर में 14.8, इंदौर में 16.8, पचमढ़ी में 11.5, राजगढ़ में 14.6, उज्जैन में 14.5, मंडला में 13.6, जबलपुर में 14.02 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान भोपाल में 31.6, ग्वालियर में 28.8, इंदौर में 30.6, पचमढ़ी में 26.5, उज्जैन में 31.4, जबलपुर में 31.5 और खरगोन में 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़