Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. बीते दिनों जहां तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ गर्मी का एहसास हुआ. वहीं, अब एक बार फिर पार गिरने से ठंड का एहसास हो रहा है. उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं से रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के मौसम का हाल...
अगर बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां गुरुवार को शीतलहर की स्थिति देखने को मिली. उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण रात न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री हो गया. वहीं, दिन का तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को तापमान में करीब 2.2 डिग्री गिरावट देखने को मिला है. पिछले 48 घंटे में दिन के तापमान में 4.6 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई.
गुरुवार को सुबह एमपी के कई शहरों में शीतलहर की स्थिति देखने को मिली. हालांकि, 11 बजे तक तेज धूप भी निकल आईं. तेज धूप के बावजूद ठंड थी. मौसम विभाग के मुताबिक, फरवरी में 5 साल में दूसरी बार यह स्थिति बनी, जब दूसरा पखवाड़ा शुरू होने के पहले न्यूनतम तापमान में ऐसी गिरावट आई.
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के उत्तर भारत से गुजरने के बाद पहाड़ी इलाकों और उत्तर के मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई. वहां से हमारे यहां आई ठंडी हवा के कारण ही दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई.
मौसम विभाग के मुताबिक, जब रात का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री से 6.4 तक कम हो तब शीतलहर की स्थिति माना जाता है. गुरुवार को कई जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री कम रहा. जो शीतलहर के तय तापमान मापदंड से सिर्फ 0.3 डिग्री ही अधिक रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के तापमान में अभी थोड़ा बहुत और गिरावट देखने को मिलेगा. इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी. जिससे हल्की ठंडी बढ़ सकती है. हालांकि कहीं भी ठंड को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश में आज यानी शुक्रवार को भी मौमस ऐसा ही रहेगा. दिन-रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी. दौरान भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में शनिवार को भी ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है.
अगर बात करें एमपी के प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान की तो तो पचमढ़ी में 9.7, राजगढ़ में 11.4, उज्जैन में 11.2, भोपाल में 13.6, ग्वालियर में 13.6, इंदौर में 13, छिंदवाड़ा में 12.6, जबलपुर में 12, मंडला में 10.6, नौगांव में 11.6, टीकमगढ़ में 11.8, उमरिया में 11.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. वहीं, अगर बात करें अधिकतम तापमान की तो खंडवा में 33.1, खरगोन में 33, भोपाल में 28.8, ग्वालियर में 27.8, इंदौर में 28.5, उज्जैन में 30, जबलपुर में 30.8, मंडला में 32 और सिवनी में 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
ट्रेन्डिंग फोटोज़