Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2635166
photoDetails1mpcg

Weather: MP में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, ग्वालियर-चंबल में छाएंगे बादल; 2 दिन बाद बारिश की संभावना

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में पल-पल बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा हैं. पिछले दो दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. कई शहरों में न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री तक कम हुआ है. आने वाले दिनो में तापमान में 2-3 डिग्री तक और गिरावट देखने को मिलेगा. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार फिर बारिश की संभावना जताई है. आइए जानते हैं मौसम का ताजा अपडेट...

जानिए मौसम का हाल

1/7
जानिए मौसम का हाल

प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं से दिन और रात तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट आई है.  बुधवार-गुरुवार की रात को 10 से ज्यादा जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.

जानिए कहां कितना तापमान

2/7
जानिए कहां कितना तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें तापमान की तो यहां न्यूनतम तापमान शाजापुर में 5.5 डिग्री रिकार्ड किया गया. हा, खजुराहो और राज गढ़ रहा यहां का न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, नवगांव का अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया. जो कि प्रदेश में सबसे कम रहा. धार 25.2 डिग्री इंदौर में 25.4 डिग्री, ग्वालियर 25.6 डिग्री, पचमढ़ी 25.1 डिग्री भोपाल 26.2 डिग्री सेल्सिय अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

8 फरवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज

3/7
8 फरवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक, 8 फरवरी को एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होग. जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाएं रहेंगे. इस वजह से प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जिसके चलते कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की स्थिति देखने को मिलेगी. 

बारिश का अलर्ट

4/7
बारिश का अलर्ट

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश होने का अनुमान है. 20 फरवरी के बाद ठंड का असर और कम होगा. जिससे दिन-रात दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

मौसम का हाल

5/7
मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, इंदौर-उज्जैन में तापमान में गिरावट आएगी. ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं,  20 फरवरी के बाद ठंड का असर और कम होगा, साथ ही दिन-रात के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगा.

चलेंगी ठंड हवाएं

6/7
चलेंगी ठंड हवाएं

मौमस विभाग के मुताबिक, प्रदेश में ठंड हवाएं चलेंगी. इसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. प्रदेश में 10-16 किमो प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. 

आज और कल के मौसम का हाल

7/7
आज और कल के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार को दिन में धूप खिली रहेगी जबकि रात और सुबह हल्की ठंड का असर बना रहेगा. हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आ सकती है. वहीं, शनिवार को भी मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है.